गाड़ी का बीमा ऑनलाइन चेक करे | How To Check Bike Insurance

Vehicle Insurance Policy Status – आज के इस आर्टिकल मे हम आपको गाड़ी का बीमा ऑनलाइन चेक करना सिखाने वाले है। कानूनी रूप से इंजन से चलने वाले सभी वाहन कार, बड़े वाहन, मोटर साइकिल आदि का बीमा (Insurance) करवाना जरूरी होता है। ट्रेफिक पुलिस के द्वारा बीमा के वाहन सड़क पर चलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना या जेल भेजना का नियम है।

इसलिए वाहन का बीमा करवाना जरूरी होता है। अगर आपने भी अपनी कार, ट्रक, मोटरसाइकिल का बीमा करवा रखा है और आप ऑनलाइन अपने वाहन का इंश्योरेंस चेक करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको How To Check Bike Insurance के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

How To Check Bike Insurance

कार/बाइक का इंश्योरेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

गाड़ी का बीमा आप ऑनलाइन चार से पाँच तरीकों के द्वारा चेक कर सकते है। आगे हम आपको Check Vehicle Insurance Status Online के सभी तरीकों के बारे मे विस्तार से बताने वाल है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा अपने वाहन का इंश्योरेंस चेक कर सकते है।

Vehicle Insurance Details Check By Registration Number

एम परिवहन मोबाईल ऐप्प के द्वारा गाड़ी का बीमा चेक करने के लिए आपको सबसे गूगल प्ले-स्टोर से mParivahan App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।

  • इसके बाद आपको अपनी Language को सिलेक्ट कर लेना है। भाषा का चयन करने के बाद आपको एम परिवहन एप मे साइन इन करने के लिए ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद Sign In के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रजिस्टर्ड Mobile Number को भरने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक 6 Digit का एक OTP प्राप्त होगा। आपको ओटीपी को टाइप करे और Verify के बटन पर क्लिक करे।
mParivahan App Se Vehicle Insurance Check
  • अब आप इस तरह से एम परिवहन एप मे साइन-इन कर लेंगे। इसके बाद आपको RC Dashboard को सिलेक्ट करने के बाद गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर (RC Number) को टाइप करने के बाद Search के Icon पर क्लिक करना है।
gadi ka bima kaise check kare
  • आपके सामने अब Vehicle Owner Name, रजिस्ट्रेशन करने वाले RTO का नाम, Vehicle Class, RC Status और Vehicle Age के साथ ही आपके सामने गाड़ी का बीमा (Insurance) खत्म होने की दिनाँक आ जाएगी।
vehicle insurance online check kaise kare

आप इस तरह से एम परिवहन एप के द्वारा Vehicle Insurance Status ऑनलाइन चेक कर सकते है। अगला तरीका हम VAHAN Portal से गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करना देख लेते है।

VAHAN Portal Se Vehicle Insurance Kaise Check Kare

वाहन पोर्टल से आपको अपने फोन मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद Parivahan Sewa की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताए स्टेप को फॉलो करना है –

  • ऑफिसियल साइट के ओपन होने के बाद आपको Informational Services पर क्लिक करके Know Your Vehicle Details को सिलेक्ट करना है।
VAHAN Portal Se Vehicle Insurance Kaise Check Kare
  • आपके सामने CITIZEN LOGIN का पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ पर अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो Mobile Number और Password को टाइप करने के बाद Login कर लेना है।
  • अगर आपका पहले से Account नहीं हुआ है तो आपको Create Account के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Mobile Number, Email Id और Name, Password को भरने के बाद Save के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
parivahan sewa portal se vehicle details kaise check kare
  • अगले पेज पर आपके सामने RC Status चेक करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको Enter Vehicle Number मे अपनी गाड़ी के नंबर को टाइप करने के बाद नीचे दिख रहे Captcha Code को भरने के बाद Vahan Search के बटन पर क्लिक करना है।
phone se gadi ke bima ki copy kaise nikale
  • जैसे ही आप वाहन सर्च के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, Vehicle Owner Name, Vehicle Registration Date और Insurance Validity आदि की जानकारी आ जाएगी।
mobile se online insurance kaise check kare

इस तरह से आप अपने फोन से किसी भी बाइक या कार, ट्रक आदि का इंश्योरेंस चेक करने के साथ ही वाहन की रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है।

How To Check Bike Insurance से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

गाड़ी का इंश्योरेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए क्या करना होगा ?

गाड़ी का इंश्योरेंस चेक आप mParivahan App या Vahan Portal के द्वारा अपने Vehicle Registration Number को डालने के बाद कर सकते है।

गाड़ी के नंबर से बीमा कैसे चेक करे ?

गाड़ी के नंबर से आप एम परिवहन एप को अपने फोन मे इंस्टॉल करने के बाद RC Status को सिलेक्ट करे और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद गाड़ी का बीमा की जानकारी चेक कर सकते है।

टू-व्हीलर बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करे ?

टू-व्हीलर का इंश्योरेंस चेक करने के 2 तरीके हमने आपको ऊपर इस आर्टिकल मे बताया है। आप बताए गए तरीकों मे से एक तरीके के द्वारा आसानी से अपने टू व्हीलर का इंश्योरेंस देख सकते है।

Insurance Policy Download By Vehicle Number से कैसे करे ?

व्हीकल नंबर से इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी आपने जिस भी इंश्योरेंस कंपनी से अपने व्हीकल का इंश्योरेंस करवाया है। उस इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाईट पर जाकर अपनी Insurance Policy Number के द्वारा व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी कॉपी को डाउनलोड कर सकते है।

अगर दोस्तों आपके How To Check Bike Insurance को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल-जवाब आपके दिमाग मे चल रहा है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके ऑनलाइन वाहन बीमा कैसे चेक करे को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment