Hindi Me Application Kaise Likhe – आज के इस लेख मे हम आपको हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे के बारे मे विस्तार से बताने वाले है। क्योंकि हमारी जिंदगी मे हमारे को बहुत सारे कार्य ऐसे करने होते है। जिनको पूरा करने के लिए हमारे को एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। जैसे कोई बैंक का कार्य या स्कूल कॉलेज के साथ ही कंपनी या ऑफिस से छुट्टी लेनी हो। हमारे को एक आवेदन – पत्र लिखकर बैंक मैनेजर या प्रिंसिपल को देना होता है। लेकिन बहुत सारे लोगों को सही तरीके से एप्लीकेशन लिखना नहीं आने के कारण दूसरे लोगों की मदद लेनी पड़ती है। आज हम आपको How To Write Application In Hindi मे लिखना बताने वाले है। ताकि आप बिना किसी की मदद लिए बिना सही एप्लीकेशन लिख सके।

क्या है इस लेख मे :-
हिन्दी मे आवेदन पत्र कैसे लिखते है ?
इस आर्टिकल मे आपको हम स्टेप by स्टेप से समझाने का प्रयास करेंगे। ताकि आप हमारी इस जानकारी को पढ़कर आसानी से बैंक, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी या किसी भी सरकारी कार्यालय मे आसानी से आवेदन पत्र लिख सके। आप इस नीचे दी फोटो मे देखकर भी आवेदन पत्र लिखना सिख सकते है।
How To Write Application Letter – हिन्दी मे आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

आवेदन पत्र सबसे पहले अभिवादन ( Salutation ) से लिखना शुरू करे
एप्लीकेशन लिखना शुरू आपको सबसे पहले अभिवादन से शुरू करना चाहिए। क्योंकि जब भी हम अपने से बड़े लोगों से मिलते है तो हम उनसे नमस्कार या नमस्ते करते है। उसी तरह से आपको आवेदन पत्र अभिवादन से लिखना शुरू करना चाहिए।
- एप्लीकेशन मे आपको सबसे पहले सेवा मे, लिखना है
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन मे नाम और पता लिखना है ( जैसे – बैंक या स्कूल, कॉलेज, कंपनी का नाम व पता )
आवेदन पत्र का विषय लिखे
आवेदन पत्र लिखने का विषय लिखे। आप किस कार्य के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है ( ऊपर फोटो मे 2 नंबर पर देखे )
महोदयजी या महाशय लिखे
विषय लिखने के बाद आपको महोदयजी या महाशय लिखना है।
आवेदन पत्र के विषय को विस्तार से लिखे
अब आपको आप किस कार्य के लिए यह आवेदन पत्र ( Application ) लिख रहे है। उस कार्य के बारे मे आपको कम शब्दों मे और साफ सुथरे तरीके से बताना है। ताकि आप जिसे भी आवेदन पत्र लिख रहे है। वो आपके एप्लीकेशन लिखे के कारण को अच्छे से समझ पाए।
धन्यवाद संदेश जरूर लिखे
आवेदन पत्र लिखने के कारण लिखने के बाद आपको धन्यवाद संदेश जैसे – इस कार्य के लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा, जरूर लिखे।
एप्लीकेशन लिखने की दिनाँक जरूर लिखे
आप जिस दिन आवेदन पत्र ( Application ) लिख रहे है। उस दिन का दिनांक जरूर लिखे।
अंत मे अपना नाम, मोबाईल नंबर, हस्ताक्षर आदि लिखे
दिनांक लिखने के बाद आपको आपका विश्वासी के नीचे ही अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, अकाउंट नंबर, रोल नंबर, हस्ताक्षर को लिखना है।
बैंक मे एप्लीकेशन कैसे लिखे – Bank Application Sample In Hindi
नीचे हम आपको बैंक मे एप्लीकेशन लिखना बता रहे है। आप इसी तरह से बैंक के अलावा स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी आदि मे भी एप्लिकेशन लिख सकते है।
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( बैंक का नाम लिखे )
( बैंक का शहर, राज्य का नाम लिखे )
विषय :- आवेदन – पत्र लिखने का विषय लिखे
महाशय
नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( अपना नाम लिखे ) है। मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर ( अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे ) है। ( आवेदन पत्र लिखने का कारण लिखे )
अत: श्रीमान से निवेदन है की ( जैसे – आप मेरे बैंक अकाउंट को जल्द से जल्द चालू ) करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
दिनांक – ( आवेदन पत्र लिखने का दिनांक लिखे )
आपका विश्वासी
नाम – ( अपना नाम लिखे )
अकाउंट नंबर – ( अपना अकाउंट नंबर लिखे )
मोबाईल नंबर – ( मोबाईल नंबर लिखे )
हस्ताक्षर – ( अपने हस्ताक्षर करे )
How To Write Application से संबंधित प्रश्न ( FAQ )
स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी मे छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत आसान है। आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन को देखकर आसानी से लिख सकते है।
कॉलेज मे एप्लीकेशन लिखने के लिए आप ऊपर दिए गए Application Sample को देखकर लिख सकते है।
स्कूल से बीमार होने या शादी मे जाने के लिए या किसी अन्य कारण के लिए छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने आप हमारे इस आर्टिकल मे पढ़कर आसानी से लिख सकते है।
अगर आपके Hindi Me Application Kaise Likhe को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे। हमारी आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
Sir Meri Bank Passbook Kho Gai Hai New Passbook Ke Liye Application Kaise Likhe
हमारी साईट पर बैंक पासबुक खो जाने पर नई पासबुक प्राप्त कर सकते है.