इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे | Indian Bank Balance Check

Indian Bank Balance Check Number – दोस्तों अगर आपका भी बैंक अकाउंट इंडियन बैंक मे है और आप अपने इंडियन बैंक के अकाउंट का बैंक बैलेंस घर बैठे ही ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको Indian Bank Balance Check करने के आसान से तरीके बताने वाले है। ताकि आप भी अपनी इंडियन बैंक की ब्रांच मे गए बिना ही घर बैठे अपने फोन से इंडियन बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सके।

Indian Bank Balance Check

Indian Bank Balance Check Kaise Kare

आज से कुछ साल पहले हमारे को अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए जिस बैंक ब्रांच मे हमारा अकाउंट है उस ब्रांच मे जाकर या एटीएम मशीन पर जाकर बैंक बैलेंस चेक करना पड़ता था। लेकिन अब आप अपने मोबाईल फोन के द्वारा अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के साथ ही बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा देते है। उसी प्रकार से इंडियन बैंक ने भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन घर बैठे ही बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा दे रखी है। ताकि इंडियन बैंक के उपभोक्ता भी अपना Bank Balance Check आसानी से कर सके।

Indian Bank Missed Call Balance Check

मिस कॉल नंबर के द्वारा इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करने के लिए आपके इंडियन बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर का रजिस्टर्ड होना जरूरी है। अगर आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक है तो मिस कॉल नंबर के द्वारा इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो जरूर करे।

सबसे पहले आपको आपके इंडियन बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से टोल फ्री नंबर 8108781085 पर एक मिस कॉल करना है। जैसे ही आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कुछ सेकंड के बाद कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगा। और आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर बैंक के द्वारा एक मैसेज भेजा जाएगा। इस मैसेज मे आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

Indian Bank Balance Check Number

इस तरह से आप एक मिस कॉल देकर आसानी से घर बैठे ही कुछ ही सेकंड मे इंडियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

SMS के द्वारा Indian Bank Account Balance Check कैसे करे ?

एसएमएस के द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक SMS सेंड करना होगा। आपको एसएमएस नीचे दिखाए अनुसार टाइप करे।

BALAVL<Space>Account Number<Space>MPIN लिखने के बाद इस एसएमएस को 94443-94443 पर सेंड कर दे।

SMS Se Indian Bank Account Balance Check

जैसे ही आप इस नंबर पर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एसएमएस सेंड करेंगे। इसके कुछ सेकंड के बाद आपको फोन पर एक एसएमएस आएगा। इसमे आप अपने बैंक अकाउंट का वर्तमान बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

ATM मशीन से Indian Bank Balance चेक कैसे करते है ?

एटीएम मशीन के द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा।

  • सबसे पहले एटीएम मे अपने इंडियन बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड लगाए।
  • एटीएम कार्ड के स्कैन होने के बाद आपके सामने Language का ऑप्शन आ जाएगा। आपको Hindi या English Language मे से किसी एक भाषा को सिलेक्ट कर लेना है।
  • Inquiry को सिलेक्ट करे।
  • अपने अकाउंट के टाइप Saving Account या Current Account मे से सिलेक्ट करे।
  • अब आपको अपने एटीएम कार्ड के 4 अंकों के गुप्त ATM PIN डालना है।
ATM Se Indian Bank Balance Check
  • एटीएम पिन डालने के बाद आपके बैंक अकाउंट मे जितना बैलेंस रहेगा। आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर या जाएगा।

USSD Code के द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?

अन्य बैंको की तरह ही इंडियन बैंक भी अपने ग्राहकों को USSD Code Se Indian Bank Balance Enquiry की सुविधा देता है।

  • USSD Code से इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से *99*58# कोड को डायल करना है।
  • अब आपके मोबाईल की स्क्रीन मे एक मैसेज शो होगा। इसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आपको Account Balance को Select करना है।
  • आखिर मे आपको अपने UPI पिन को भरना है। अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस आ जाएगा।

PhonePe App से Indian Bank Balance चेक कैसे करना सीखे ?

फोनपे ऐप्प के द्वारा Indian Allahabad Bank Balance Check करने के लिए आपको सबसे पहले फोनपे ऐप्प से अपने इंडियन बैंक के अकाउंट को लिंक कर लेना है।

  • फोनपे ऐप को ओपन करने के बाद आपको Check Bank Balance के ऊपर क्लिक करना है।
  • आपके सामने अब बैंक अकाउंट आ जाएंगे। आपको अपने इंडियन बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना है।
  • अब आप जैसे ही अपने UPI Pin को भरेंगे। आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस आपको दिख जाएगा।
PhonePe App Se Indian Bank Balance Check

Paytm App से Indian Bank Balance Check 2024

  • Paytm App से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाईल फोन मे Paytm ऐप को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको Balance & History को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने पेटम से लिंक सभी बैंक अकाउंट आ जाएंगे।
Paytm App Se Indian Bank Balance Check
  • अपने बैंक के नाम के आगे Check Balance के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपका बैंक बैलेंस आ जाएगा।

Google Pay से इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?

गूगल पे ऐप्प के द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस देखने के लिए आपको अपने फोन मे गूगल पे ऐप को ओपन करना है।

  • Google Pay App को ओपन करने के बाद आपको View Account Balance पर क्लिक करना
  • इसके बाद आपको अपने यूपीआई पिन को डालना है।
Google Pay Se Indian Bank Balance Check
  • आप जैसे ही अपने यूपीआई पिन को डालेंगे। आपका इंडियन बैंक खाते का बैलेंस दिख जायेगा।

Indian Bank Balance Check से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )

Indian Bank Balance Check Missed Call Number क्या है ?

इंडियन बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर 081087-81085 है। इस नंबर पर आप अपने इंडियन बैंक खाते मे लिंक मोबाईल नंबर से एक मिस कॉल देखे बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर बताइए ?

Indian Bank Mini Statement Number – 092895-92895 है। आप इस नंबर पर मिस कॉल देकर अपना इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।

इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024 ?

Indian Bank Balance Check Number 081087-81085 है।

इंडियन बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे ?

अगर दोस्तों आपका भी बैंक अकाउंट इंडियन बैंक मे है और आप अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड करवाना चाहते है। तो आपको इंडियन बैंक की ब्रांच मे जाने के बाद एसएमएस बैंकिंग का फॉर्म भरकर जमा करवाना है। इसके बाद आपके बैंक के साथ मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर दिया जाएगा।

प्यारे साथियों अगर आपको हमारी Indian Bank Balance Check कैसे करे की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है। इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने को लेकर आपके अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment