How To Find IPPB Customer ID – अगर आपका भी आईपीपीबी (इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक) मे अकाउंट है और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मे है और आप अपनी कस्टमर आईडी घर बैठे ऑनलाइन पता करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है । आज के इस आर्टिकल मे हम आपको IPPB Customer ID कैसे पता करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।
क्या है इस लेख मे :-
IPPB Customer ID Number Kaise Pata Kare
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कस्टमर आईडी आप दो तरीकों के द्वारा आसानी से घर बैठे ही अपने फोन से पता कर सकते है –
- कस्टमर केयर नंबर के द्वारा आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता करना।
- E-Statement के द्वारा IPPB Customer ID पता करना।
आप इन दोनों तरीकों मे से किसी भी एक तरीके के द्वारा आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता कर सकते है। आगे हम आपको आईपीपीबी कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर कैसे पता करे स्टेप by स्टेप बताने जा रहे।
Customer Care Number Se India Post Payments Bank Customer ID Kaise Pata Kare
अगर आप भी अपनी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कस्टमर आईडी भूल गए है तो आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कस्टमर आईडी पता करे –
- सबसे पहले आपको अपने फोन से आईपीपीबी कस्टमर केयर नंबर 155299 पर कॉल करना है।
- कॉल लगने के बाद आपको Hindi भाषा को सिलेक्ट करने के लिए 1 दबाना है।
- आपसे कहा जाएगा ” अगर आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मे खाता है तो 1 दबाए ” आपको अपने फोन के keypad से 1 दबाना है।
- इसके बाद आपको अपने 12 अंकों के Account Number को टाइप करना है। और Confirm करने के लिए 1 दबाना है।
- अब आपको अपनी जन्म तिथि DD/MM/YY के अनुसार टाइप करे।
- अब आपको इडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एजेंट से बात करने के लिए 9 दबाना है।
- अब आपकी कॉल को ट्रांसफर की जाएगी। आपको एजेंट से कस्टमर आईडी पता करने के बारे मे बताना है।
- अब आपसे आपका Full Name पूछा जाएगा।
- इसके बाद आपको आपकी Customer id बता दी जाएगी। आपको इस कस्टमर आईडी को नोट कर लेना है।
इस तरह से आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
ई-स्टेटमेंट्स के द्वारा IPPB Customer ID कैसे पता करे ?
कस्टमर केयर के अलावा आप ई-मेल के द्वारा प्राप्त India Post Payments Bank Account E-Statement के द्वारा भी अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
- ई-स्टेटमेंट के द्वारा कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड इमेल आईडी को ओपन कर लेना है।
- आपको IPPB के द्वारा रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर हर महीने अकाउंट स्टेटमेंट सेंड किया जाता है।
- इसके बाद आपको Search Bar मे “IPPB” टाइप करके Search करना है।
- आपके सामने अब IPPB E-statement का मेल आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक करके मेल को ओपन कर लेना है।
- इस मेल मे आपको पीडीएफ़ फाइल मे Password Protect अकाउंट स्टेटमेंट देखने को मिल जाएगा।
- आपको इस पीडीएफ़ स्टेटमेंट को ओपन करने के लिए Password इस तरह से लगाना है।
- Example – जैसे ( आपके नाम के पहले 4 अक्षर Capital मे टाइप करने के बाद डेट ऑफ बर्थ को DDMMYY फॉर्मेट मे टाइप करना है ) जैसे अगर आपका नाम ASHOK है और आपकी Date Of Birth ( जन्म दिनाँक ) 20-08-1998 है तो आपको पासवर्ड इस तरह से टाइप करना होगा ASHO200898
- जैसे ही आप पासवर्ड को टाइप करने के बाद Open के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका IPPB Account Statement PDF फाइल मे ओपन हो जाएगा।
- यहाँ से आप अपनी Customer id और Account Number आसानी से पता कर सकते है।
ई-स्टेटमेंट के द्वारा भी इस तरह से आप आसानी से अपने फोन से ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कस्टमर आईडी मालूम कर सकते है।
IPPB Customer ID से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
India Post Payments Bank Account Number Aur Customer Id Kaise Dekhe ?
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बैंक अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी ईमेल स्टेटमेंट और अकाउंट पासबुक के द्वारा चेक कर सकते है।
ippb customer care number क्या है ?
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कस्टमर केयर नंबर 155299 है। इस नंबर पर आप कॉल करके अपनी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से सम्बन्धित समस्या का समाधान पा सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी IPPB Customer ID Number Kaise Nikale को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालो का जल्दी ही वापिस जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करे।