Bihar Jamin Kewala Online Check – अगर आप भी अपनी जमीन का केवाला ऑनलाइन घर बैठे फोन से निकालना चाहते है तो अब आपको कही पर भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, बिहार की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर जमीन का केवाला ऑनलाइन निकाल सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Jamin Ka Kewala Kaise Nikale के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। आप भी फोन से केवाला कैसे निकाले की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
केवाला किसे कहा जाता है ?
बिहार मे जमीन के कागजातों को ही केवाला कहा जाता है। जमीन के दस्तावेज महत्वपूर्ण कागजात होते है। किसी भी जमीन के कागजात निकलवाने के लिए हमारे को सम्बन्धित विभाग के कार्यालय मे जाकर निकलवाना होता है। लेकिन कही बार हमारे जमीन आदि के दस्तावेज आदि के खो जाने पर हमारे जमीन के कागजात वापिस प्राप्त करने के लिए सरकार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते है। लेकिन बिहार सरकार ने लोगों को राहत प्रदान करते हुए एक पोर्टल की शुरूआत की है। ताकि जब भी लोगों को जमीन के कागजात/डॉक्युमेंट्स आदि की जरूरत हो तो ऑनलाइन जमीन का केवाला ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
बिहार जमीन का पुराना रिकार्ड (केवाला) ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?
बिहार जमीन का पुराना रिकार्ड/केवाला ऑनलाइन निकालने के लिए आपको नीचे बताई जाने वाली सभी प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
भूमि जानकारी बिहार की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करे
केवाला ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाईट www.bhuabhilekh.bihar.gov.in को ओपन कर लेना है। आप दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके भी आप आधिकारिक साइट पर जा सकते है।
New User Registration के ऑप्शन को सिलेक्ट करे
अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है। नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाईल नंबर को दर्ज करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है। मोबाईल नंबर को भरने के बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। OTP को सबमिट करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के बाद जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट कर देंगे। आपको मोबाईल नंबर पर लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। जिसकी मदद से आप लॉगिन कर सकते है।
बिहार केवाला डाउनलोड करने के लिए पूछी गई जानकारी को भरे
लॉगिन करने के बाद आपके सामने बिहार जमीन का केवाला/दस्तावेज/सेल डीड सर्च करने के ऑप्शन ओपन हो जाएगा। आपको यहाँ पर मांगी गई सभी जानकारी को सही भरना है।
- Documents Type मे Namantran Abhilekh को सिलेक्ट करे
- Office Name – Revenue and Land Reforms Department सिलेक्ट करे
- अपना District ( Zila ) को भरे
- Anchal Office
- Mauza
- Thana No.
- Case No.
- Year
- Party Name आदि की जानकारी को भरने के बाद नीचे दिख रहे Search के बटन पर क्लिक करे।
Request For Download Copy के ऑप्शन पर क्लिक करे
सभी जानकारी को भरने के बाद आप जैसे ही सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने File Name, Anchal Office, District और Mauza, Thana No. के साथ ही Party Name आ जाएगा। केवाला घर पर मँगवाने के लिए आपको Request For Download Copy के बटन पर क्लिक करना है।
वही अगर आप तुरंत पीडीएफ़ फाइल मे बिहार जमीन का पुराना दस्तावेज /केवाला डाउनलोड करना चाहते है तो आपको Request For Download Copy के ऑप्शन के ऊपर एक File का Icon दिख रहा है। इसके ऊपर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने बिहार जमीन केवाला ओपन हो जाएगा। आप इसे पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड या प्रिन्ट निकाल सकते है।
इस तरह से आप दोस्तों आप घर बैठे ही अपनी जमीन का केवाला / बिहार जमीन के पुराने कागज ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है।
Jamin Ka Kewala Kaise Nikale से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)
पुराना जमीन का केवाला कैसे निकाले ?
बिहार पुराना जमीन का केवाला ऑनलाइन घर बैठे फोन से निकालने की प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से अपने फोन से पुरानी से पुरानी जमीन का डॉक्युमेंट्स डाउनलोड कर सकते है।
बिहार जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालने की ऑफिसियल वेबसाईट कौनसी है ?
ऑनलाइन फोन से जमीन का केवाला बिहार चेक / डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाईट bhuabhilekh.bihar.gov.in है।
बिहार जमीन का पुराना कागजात ऑनलाइन कैसे चेक करे ?
बिहार जमीन के पुराने दस्तावेज ऑनलाइन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट bhuabhilekh.bihar.gov.in पर जाने के बाद आप Public Login के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और पासवर्ड को भरने के बाद लॉगिन करे और डॉक्युमेंट्स टाइप, ऑफिस नेम, अंचल ऑफिस, मौजा आदि की जानकारी भरने के बाद बिहार जमीन केवाला / पुराने दस्तावेज निकाल सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी बिहार जमीन का केवाला ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा Jamin Ka Kewala Kaise Nikale को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को अपने व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक ग्रुप मे शेयर करके इस जानकारी को और अधिक लोगों तक पहुँचाने मे हमारी मदद कर सकते है।