जमीनी विवाद एप्लीकेशन – कही बार हमारे आस-पास के पड़ोसी व परिवार वालों के साथ जमीनी विवाद हो जाता है। चाहे जमीन के बटवारे को लेकर हो या फिर जमीन पर अपने हक को पाने के लिए। अगर आपका भी जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा है तो आज की इस पोस्ट मे हम बात करेंगे, जमीनी विवाद होने पर शिकायत पत्र किस तरह से लिखा जाता है। ताकि आपको हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके।
जमीनी विवाद होने पर शिकायत पत्र क्यों लिखा जाता है
बहुत से मामलों मे व्यक्ति की जमीन या फिर मकान आदि की जमीन पर दबंग लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया जाता है। और जमीन के मालिक के बार – बार मना करने पर भी व्यक्ति के जमीन से अतिक्रमण को छोड़ा नहीं जाता है। इस तरह के मामले मे व्यक्ति के द्वारा अपने पास के पुलिस विभाग या फिर अपने नजदीकी सम्बन्धित विभाग को एक शिकायत पत्र लिखकर अपनी जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटवाने की मांग करता है।
शिकायत पत्र मे क्या – क्या लिखे
अगर आपकी जमीन पर किसी के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, तो आपको शिकायत पट लिखते समय सभी महत्वपूर्ण बातों को अपने शिकायत पत्र मे शामिल जरूर करना है। ताकि आपकी शिकायत पर जल्द – जल्द उचित करवाई की जा सके। और आपको समय पर न्याय मिल सके।
शिकायत – पत्र मे लिखे जाने वाले महत्वपूर्ण बिन्दु जिनको आपको अपने शिकायत – पत्र मे जरूर शामिल करना चाहिए।
- आप जिस भी विभाग को शिकायत लिखना चाहते है उस विभाग का नाम आपको शुरुआती मे लिखना है।
- शिकायतकर्ता अपना नाम और पिता का नाम जरूर लिखे।
- जहां पर आपकी जमीन या मकान, प्लाट आदि है उसका पूरा पता लिखे।
- अगर आपके पास जमीन के खसरा नंबर है तो जरूर लिखे।
- जमीन के सभी कागजात व रजिस्ट्री आदि की फोटो कॉपी शिकायत पत्र के साथ लगाए।
- जो व्यक्ति आपकी जमीन आदि पर कब्जा कर रखा है, उनका नाम, पिता का नाम व पता लिखे।
- जमीन पर कब्जा करने की दिनांक जरूर लिखे।

जमीनी विवाद पर शिकायत – पत्र लिखने का तरीका [ jamini vivad hone per application ]
सेवा मे,
श्रीमान ( जिस अधिकारी को शिकायत लिख रहे है उनका पद का नाम ) महोदय
( शहर का नाम, राज्य )
विषय :- ( अपनी शिकायत के बारे मे लिखे )
मान्यवर
सविनय निवेदन है की मैं ( अपना व पिता का नाम व शहर लिखे ) का निवासी हु, ( यहाँ पर आपको पूरा विवरण लिखना है, उन लोगों का नाम पता जिन्होंने आपकी जमीन पर कब्जा किया है )
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप संबन्धित लोगों के खिलाफ तत्वरित कड़ी कारवाई करे।
सधन्यवाद
प्रार्थी
नाम – ( अपना नाम लिखे )
पता – ( आपका पता लिखे )
दिनांक – ( शिकायत पत्र लिखने की दिनांक लिखे )
हस्ताक्षर – ( अपने हस्ताक्षर करे )
यह भी जरूर पढे :-
- जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे निकाले
- खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले
- जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे निकाले
दबंगों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने पर सीओ को शिकायत पत्र
मकान या फिर जमीन प्लाट आदि पर दबंगों के द्वारा अतिक्रमण करण पर आप अपने क्षेत्र के CO को नीचे बताए अनुसार एक शिकायत – पत्र लिखकर दे सकते है। ताकि दबंगों पर समय पर उचित कारवाई हो सके। और आपकी जमीन कब्जा मुक्त हो सके।
सेवा मे,
श्रीमान अनुमंडल पदाधिकारी महोदय
( अपने शहर का नाम लिखे, व राज्य का नाम लिखे )
विषय – जमीन विवाद के संबंध मे,
महोदयजी
सविनय निवेदन है की मैं राम कुमार पुत्र श्री मोहन लाल ______ का निवासी हु, श्रीमान मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हु, की गाँव के कुछ दबंग लोगों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है, और उसे वो हड़पना चाहते है। और मेरे बार – बार विरोध करने के बाद भी दबंगों मे मेरी जमीन पर भवन निर्माण सामग्री डालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। और हमारे साथ अभद्रता का व्यवहार व गाली – गलौच करना शुरू कर दिया। हमारे बार – बार जमीन को कब्जा हटाने का आग्रह करने के बाद भी ध्यान न देते हुए, निर्माण कार्य जारी कर रखा है।
अत: श्रीमान से निवेदन है की दबंगों के खिलाफ त्वरित कड़ी कारवाई करे, जिसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद
अपना नाम –
पता – ( शहर, राज्य का नाम )
हस्ताक्षर –
दिनांक – ________
जिस तरह से हमने ऊपर आपको यह शिकायत पत्र लिखकर बताया है। अगर आपकी भी जमीन पर किसी ने कब्जा कर रखा है तो इस तरह से एक शिकायत पत्र लिख सकते है।
jamini vivad hone per application [ FAQ ]
अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसीलदार को एप्लीकेशन लिखना आसान है। आप ऊपर बताए अनुसार तहसीलदार महोदय को एक एप्लीकेशन लिख सकते है। आपको शिकायत पत्र का पूरा विवरण जरूर लिखना है। ताकि अतिक्रमण करने वालों पर जल्द से जल्द कारवाई हो सके।
सीईओ को एप्लीकेशन लिखने का पूरा प्रोसेस हमने आपको ऊपर इस पोस्ट मे बता दिया है। आप यहाँ पर देखकर आसानी से सीओ को एप्लीकेशन लिख सकते है।
अगर आपके किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके कमेन्ट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Meri jameen per jabardasti patte karva ke unhone ladai kar rahe hain sar main aapse nivedan kar raha hun kuchh sar please aap iske liye kuchh Karen jabardasti unhone pata Kiya hai gram binpurapurse please sar aap iske liye enquiry kijiye
Agar co ko application Dene ke bad koi kawayee nahi ho tab kya kare