जिओ टावर कैसे लगवाए | Jio Tower Installation Apply Online 2024

JIO Tower Apply – जिओ कंपनी भारत मे टेलिकॉम नेटवर्क के क्षेत्र मे एक अग्रणी कंपनी है। जिओ कंपनी के स्पेशल ऑफर और इंटरनेट की स्पीड के कारण भारत मे तेजी से जिओ सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है। जिओ कंपनी भी अपने ग्राहकों को अच्छा नेटवर्क देने के लिए लगातार जगह-जगह पर ने टावर लगवाने का कार्य कर रही है। ताकि लोगों को अच्छे नेटवर्क के साथ ही हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान किया जा सके। अगर आपके पास भी जमीन या छत है तो आप जिओ का टावर लगवाकर किराये के रूप मे हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है। आज के इस लकह मे हम आपको Jio Tower Installation Apply Online के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। जिओ का टावर लगवाने के नियम, जिओ का टावर लगवाने का कितना किराया मिलता है, जिओ टावर लगवाने के लिए अप्लाई कैसे करे के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है।

Jio Tower Kaise Lagwaye

Jio Tower Kaise Lagwaye In Hindi

जिओ का टावर अपनी जमीन या बिल्डिंग की छत पर लगवाने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद कंपनी के द्वारा आपकी लोकेशन और आपकी बिल्डिंग का Inspection किया जाएगा। इसके बाद कंपनी को लगता है आपकी लोकेशन और बिल्डिंग टावर लगाने के लिए सही है तो वो आपको लोकेशन और बिल्डिंग के हिसाब से आपको एक Rent बताएंगे।

जिओ मे 2 तरह के टावर होते है पहला Small Tower और दूसरा बडा टावर होता है। स्मॉल टावर का किराया कम होता है और बड़ा वाला टावर होता है उसका रेंट यानि किराया ज्यादा मिलता है।

अगर आप Small Tower यानि छोटा टावर लगवाते है तो आपको 3500 से 4000 हर महीने का मिलता है और हर 3 साल मे 10% किराये मे बढ़ोतरी होती रहती है। जिओ टावर लगवाने वाली कंपनी मोबाईल टावर लगवाने पर 15 साल का एग्रीमेंट करवाती है। टावर के मेन्टीनेंस और इलेक्ट्रिसिटी की जिम्मेदारी कंपनी की होती है। अब हम जिओ टावर लगवाने के दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस देख लेते है।

जिओ टावर लगवाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

अपनी खाली जमीन/प्लॉट या बिल्डिंग की छत पर जिओ का टावर लगवाने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ने वाली है।

  • जमीन या बिल्डिंग की रजिस्ट्री की कॉपी
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर आदि की जरूरत होगी।

Jio Tower Lagvane Ke Liye Online Apply Kaise Kare

जिओ टावर इंस्टालेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्युटर मे www.jio.com जिओ की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।

  • इसके बाद आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Jio Network Partner टाइप करने के बाद सर्च करना है।
jio tower kaise lagvate hai
  • आपके सामने Jio Network Partner का रिजल्ट आ जाएगा। आपको आगे बढ़ने के लिए इस पर क्लिक करना होगा।
jio 4g tower kaise lagaye
  • अब अगले पेज पर I have a land/plot और l have a building दो ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप अपनी जमीन या प्लॉट मे जिओ का टावर लगवाना चाहते है तो I have a land/plot को सिलेक्ट करे, व आप अपनी बिल्डिंग पर जिओ टावर लगवाना चाहते है तो l have a building को सिलेक्ट करने के बाद I agree to the पर टिक करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे।
jio tower
  • आपको अब अपनी Location / Pin Code Number को भरने के बाद Confirm पर क्लिक करना है।
jio 4g tower installation
  • इसके बाद आपको अपने Mobile Number को भरने के बाद Generate OTP के ऊपर क्लिक करना है।
mobile tower kaise lagvaye
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा आपको ओटीपी को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप ओटीपी को भरने के बाद सबमिट करेंगे। आपके सामने Contact Details भरने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको Enable WhatsApp Assistance पर टिक करने के बाद Property Owner मे Self या Other को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद Correspondence Address मे अगर आपका एड्रैस Same है तो Same as Property Address पर टिक करने के बाद Flat House No. के बाद Building Number और Area, Colony, Sector, Apartments के बाद Town/District, Pin Code और Landmark को भरे और Next पर क्लिक करे।
mobile tower rent kitna milta hai
  • अब आपको Building Details को भरनी है जैसे Numbers Of Floors को भरने के बाद Age Of Building मे बिल्डिंग की Age को भरने के बाद Building Type को भरने के बाद अगर पहले से आपके आपकी बिल्डिंग मे किसी ऑपरेटर का टावर इंस्टॉल हा या नहीं सिलेक्ट करे और Confirm करे।
mobile tower intallation process
  • अब आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा और आपके सामने Property Details Submitted Successfully मैसेज शो हो जाएगा और आपको एक Application Number मिल जाएगा।
mobile tower ke liye online apply kaise kare

नीचे आपको Disclaimer देखने को मिल जाएगी आपको इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है। आपको यहाँ पर बताया गया है की आपने प्रॉपर्टी की डिटेल्स को सबमिट कर दी है इसका मतलब बिल्कुल नहीं है की जिओ टावर लगवाने की गारंटी हो गई है। बल्कि कंपनी आएगी और आपकी जगह का Inspection करने के बाद उसको सही लगता है तो टावर लगवाया जाएगा।

नोट – जिओ टावर लगाने वाली कंपनी टीम आपसे कोई Security Deposit, Registration Fee के नाम पर कोई पैसा नहीं लेती है। इसलिए कोई भी आपसे टावर लगवाने के नाम पर पैसों की डिमांड करता है तो आप समझ जाए की वो फ्रॉड है। ऐसे लोगों से आपको बचकर रहना चाहिए।

इस तरह से आप ऑनलाइन अपने मोबाईल फोन या लैपटॉप / कंप्युटर के द्वारा जिओ का टावर लगवाने के लिए अप्लाई करने के बाद जिओ का टावर लगवा सकते है।

Jio Tower Installation Apply Online से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Jio Tower Rent Per Month कितना मिलता है ?

जिओ टावर लगवाने पर हर महीने पैसे टावर की साइज़ और लोकेशन के अनुसार मिलता है। अगर आप जिओ का स्मॉल टावर लगवाते है तो आपको हम महीने रेंट के 3500 से 4000 रुपये तक मिल जाता है, और इस मिलने वाले रेंट मे हर 3 साल मे 10% किराये मे बढ़ोतरी होती रहती है।

Jio Tower Installation Customer Care Number कौनसा है ?

जिओ टावर इंस्टालेशन कस्टमर केयर नंबर आप जिओ की ऑफिसियल वेबसाईट से पता कर सकते है।

जिओ टावर लगवाने का एग्रीमेंट कितने साल का होता है ?

जिओ टावर लगाने वाली कंपनी और अपने प्लॉट / बिल्डिंग पर टावर लगवाने वाले के बीच 15 साल का एग्रीमेंट होता है।

Jio Tower Apply Online Form 2024 कैसे भरे ?

जिओ टावर लगवाने के लिए आप ऑनलाइन फॉर्म जिओ की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Jio Network Partner को सिलेक्ट करने के बाद I have a land/plot और l have a building मे से आप जिओ टावर कहाँ लगवाना चाहते है सिलेक्ट करे और अपनी जिओ टावर लगवाने की लोकेशन और मोबाईल नंबर भरने के बाद Contect Details मे सभी जानकारी भरने के बाद जिओ टावर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दे।

अगर दोस्तों आपके Jio Tower Installation Apply Online से लेकर अभी भी किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारी जिओ टावर कैसे लगवाये की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को सोशल-मीडिया के द्वारा अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।

Share Now

3 thoughts on “जिओ टावर कैसे लगवाए | Jio Tower Installation Apply Online 2024”

Leave a Comment