कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान | Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan

अगर आप राजस्थान राज्य के किसान है, और काफी समय से पशुपालन का कार्य कर रहे है। तो आपके पास एक बहुत ही बढ़िया और सुनहरा मौका है। राजस्थान सरकार ने राज्य मे पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम है Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan है। इस योजना का संचालन राजस्थान के पशुपालन विभाग के द्वारा किया जाएगा। इस लेख मे हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप कामधेनु डेयरी योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें और किस तरह से किसान भाई इस योजना मेअपना आवेदन कर सकते है।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान – Kamdhenu Dairy Yojana 2024

राजस्थान सरकार नए राज्य मे पशुपालन को बढ़ावा देने व किसानों की आय को किसी न किसी माध्यम से बढ़ावा देने के लिए देशी गायों की हाइटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान की शुरुआत की है। इस योजना के द्वारा राजस्थान सरकार का उद्देश्य किसानों को पशुपालन के द्वारा रोजगार प्रदान करना है। अगर आप भी Kamdhenu Dairy Yojana की पूरी जानकारी पाना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान

कामधेनु डेयरी योजना की मुख्य बातें

इस योजना का लाभ वो सभी किसान या पशुपालक ले सकते है जो पशुपालन करते है। इस कामधेनु योजना के तहत कोई भी किसान डेयरी फार्म का निर्माण करते है तो निर्माण मे कुल लागत का 10% ही किसान को देना होगा। शेष खर्च का 90% बैंक लोन के द्वारा दिया जाएगा। वही किसान इस योजना मे प्राप्त लोन की राशि समय पर जमा करवा देता है, तो आवेदक पशुपालक को 30% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

योजना का पूरा नाम कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान
किस राज्य के लिए है योजना राजस्थान राज्य के लिए
कौन होंगे लाभार्थी राजस्थान के पशुपालक
योजना से संबंधित ऑफिसियल वेबसाईट विभाग की वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

कामधेनु डेयरी योजना से किसानों को होने वाले लाभ

  • कामधेनु योजना का लाभ वो सभी किसान प्राप्त कर सकते है। जो वर्तमान समय मे पशुपालन का कार्य कर रहे है। या कभी पहले पशुपालन किया हो।
  • इस योजना से किसानों की आय और बढ़ेगी। खेती के अलावा भी किसानों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।
  • कामधेनु डेयरी योजना से से राज्य को पर्याप्त मात्रा मे दूध उचित मूल्य मे मिल पाएगा।
  • इस योजना का लाभ राजस्थान के युवा, महिलाए व बुजुर्ग भी उठा सकेंगे।
  • सबसे बड़ा फायदा यह है की इस योजना मे पशुपालक को केवल 10% पैसा ही लगाना पड़ेगा।
  • इस योजना को सफल बनाने के लिए पशुपालकों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। ताकि पशुपालकों को इस योजना का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढे :- कुसुम योजना ऑनलाइन 2024

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना मे आवेदन करने के लिए पात्रता व शर्ते

  • कामधेनु योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक के पास कम से कम 3 साल का पशु पालने का अनुभव होना जरूरी है।
  • इस योजना मे डेयरी फार्म खोलने के लिए आवेदक के पास खुद की जमीन का होना जरूरी है।
  • गायों के लिए चारा उत्पादन की व्यवस्था हेतु आवेदक के पास 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
  • राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना मे केवल राजस्थान के मूल रूप से निवासी ही आवेदन कर सकते है।
  • उच्च दुग्ध उत्पादन नस्ल की 30 देशी गायों की डेयरी इकाई को 2 चरणों मे रखने की सुविधा है।
  • आवेदनकर्ता को डेयरी फार्म मे कुल लागत का 10% खर्च खुद लगाना होगा।

यह भी पढे :- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024

राजस्थान कामधेनु योजना मे आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. योजना मे लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का राजस्थान का निवासी होना जरूरी है।
  2. आवेदक का आधार – कार्ड
  3. आवेदनकर्ता के मोबाईल नंबर
  4. बैंक खाते की पासबुक
  5. आवेदक का पशुपालनकरने से संबंधित कोई भी एक दस्तावेज।

कामधेनु डेयरी योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें

  • जो भी पशुपालक Gopalan Rajasthan Kamdhenu Yojana मे अपना आवेदन करना चाहते है। और इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको गोपालन निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाईट पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े
  • यहाँ से आपको राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
  • आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी है।
  • आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज को जरूर लगाए।
  • अंत मे आपको फॉर्म की जांच होगी और फॉर्म सही पाए जाने पर राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा।

अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि पर जरूर शेयर करे। आपके Rajasthan Kamdhenu Yojana को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है, तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment