राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे चेक करे | Khadya Suraksha Yojana Me Name Kaise Dekhe

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2024 :- अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही काम की रहने वाली है। आज के इस लेख मे हम बात करेंगे राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे चेक करे के बारे मे। बताएंगे आपको किस तरह से राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आप राशन कार्ड से गेहू प्राप्त करने के लिए Khadya Suraksha Yojana Me Name Kaise Dekhe की ऑनलाइन जानकारी आसान भाषा मे बताने वाले है।

Khadya Suraksha Yojana Me Name Kaise Dekhe

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे चेक करे ?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे 2 रुपये किलो के गेंहू, दाल आदि प्राप्त करने के लिए राशन कार्डधारी का नाम खाद्य सुरक्षा योजना मे जुड़ा होना जरूरी है। आगे हम आपको बताने वाले है किस तरह से आप ऑनलाइन चेक कर सकते है। बिल्कुल आसान तरीके से आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना मे जुड़ा हुआ है या नहीं। अगर आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना मे नहीं जुड़ा हुआ है तो आपको हम यह भी बताने वाले है। किस तरह से राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे जोड़ा जाता है।

लेख मे जानकारी Khadya Suraksha Yojana Me Name Kaise Dekhe
भाषा हिन्दी
आवेदन फॉर्म का प्रकार पीडीएफ़
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम जुड़वाने का फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड फॉर्म डाउनलोड
विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करे

राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा ( NFSA ) से जुड़ा हुआ है या नहीं कैसे पता करे ?

  • राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम जुड़ा हा या नहीं देखने के लिए सबसे पहले आपको food.raj.nic.in ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
Khadya Suraksha Yojana
  • अब इस आपको राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाईट पर आने के बाद आपको थोड़ा नीचे आना है।
  • अब आपको राशन कार्ड पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप राशन कार्ड पर क्लिक करेंगे तो आपको राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखे लिखा दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • सबसे पहले आपको यहाँ पर आपको अपना जिला का चयन करना होगा।
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर है तो राशन कार्ड का नंबर डालना है। राशन कार्ड नंबर नहीं है तो आपको राशन उपभोक्ता का नाम डालना है। और नीचे खोजे पर क्लिक कर देना है।
  • आपको इस लिस्ट मे आपका नाम आपके पिता का नाम व माता का नाम के आगे दिख रहे राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे चेक करे
  • अब आपको आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण देखने को मिल जाएगा। आपके राशन कार्ड का प्रकार और राशन कार्ड मे जुड़े हुए सभी परिवार के सदस्य का नाम आदि।
  • अगर आपका राष कार्ड राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे जुड़ा हुआ है तो आपको खाद्य सुरक्षा का प्रकार के आगे हाँ लिखा हुआ दिखा देगा।
  • वही आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना मे जुड़ा हुआ नहीं होगा तो आपको खाद्य सुरक्षा का प्रकार के आगे नहीं लिखा हुआ दिखाई देगा।

यह भी जरूर पढे :-

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम जुड़वाने की प्रक्रिया 2024

अगर आपका भी नाम Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Me Naam Nhi Juda Hua Hai तो हम आपको ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम जुड़वाने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है। ईमित्र से राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम जुड़वाने के लिए कौनसे आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होगी। वही बताने वाले है खाद्य सुरक्षा सूची मे शामिल होने के लिए कौन – कौनसे दस्तावेज की आपको आवश्यकता होने वाली है।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • खाद्य सुरक्षा सूची मे नाम जुड़वाने के लिए आवेदक का आधार – कार्ड बना होना जरूरी है।
  • राशन कार्ड
  • आवेदक का भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का जॉब कार्ड
  • श्रमिक कार्ड आदि की फोटो कॉपी।

खाद्य सुरक्षा योजना मे ऑनलाइन नाम कैसे जुड़वाये ?

  • खाद्य सुरक्षा सूची मे अपना राशन कार्ड जुड़वाने के लिए आपको अपने पास के ईमित्र पर जाना होगा।
  • ईमित्र पर जाने के बाद आपको खाद्य सुरक्षा योजना का फॉर्म लेना है। और फॉर्म को भर लेना है, फॉर्म मे आपको वार्ड पार्षद या अपने गाँव के सरपंच के हस्ताक्षर व मोहर लगवा लेनी है।
  • अब इस फॉर्म को लेकर आपको वापिस उसी ईमित्र पर जाना होगा। और ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा सूची मे नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर देना है।
  • खाद्य सुरक्षा योजना मे आवेदन करने के लगभग 20 से 25 दिन के बाद आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना सूची मे जोड़ दिया जाएगा।
  • जैसे ही आपका नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा सूची मे आ जाएगा आपको भी 2 रुपये किलो के गेहू व दाल आदि का आपके राशन वितरक की दुकान से मिलना शुरू हो जाएंगे।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

क्या खाद्य सुरक्षा योजना मे ऑनलाइन नाम जोड़ा जा सकता है ?

जी हाँ आप खाद्य सुरक्षा योजना मे शामिल होने के लिए ऑनलाइन अपना नाम जुड़वा सकते है

ऑफलाइन राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे जोड़े ?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम जुड़वाने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया से ही आवेदन करना होगा।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा सूची मे नाम कैसे देखते है ?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा सूची मे आप अपना नाम अपने मोबाईल से ही ऑनलाइन चेक कर सकते है।

आज के इस लेख मे हमने आपको Khadya Suraksha Yojana Me Name Kaise Dekhe के बारे मे बताया है। ताकि आप घर बैठे ही खाद्य सूची मे अपना नाम देख सके। अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके जरूर पूछे। जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Share Now

9 thoughts on “राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे चेक करे | Khadya Suraksha Yojana Me Name Kaise Dekhe”

  1. Kisi labharthi ka 1 mahine ka ration kisi karanvash nhi l paya h to kya use next month pichla ration mil jata h kya

    Reply
  2. Ager kesi ladki ki saadi rajasthan m hui to apna naam rasen card m judwana to use keya kerna hga

    Reply
  3. मुझे खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत गेहूं नहीं मिल रहा है आपसे अनुरोध है कृपया मेरा यहां चालू करवा दें

    Reply
    • हुकूमचंद जी आप अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर से खाद्य सुरक्षा योजना आवेदन करने के बाद गेहू चालू करवा सकते है।

      Reply
    • आप NFSA List मे इस आर्टिकल मे बताए अनुसार अपना नाम चेक कर सकते है।

      Reply

Leave a Comment