EMI Per Mobile Kaise Lete Hai – आज के समय मे मोबाईल फोन रखना सभी का एक सपना होता है। मार्केट मे आज के समय मे आपको महंगा से महंगा मोबाईल फोन मिल जाता है। लेकिन इस महंगाई के दौर मे पैसों की कमी के चलते मोबाईल फोन खरीदना सभी के लिए आसान नहीं है। अगर आप भी एक अच्छा स मोबाईल फोन खरीदने की सोच रहे है। और आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आज के इस लेख मे हम आपको EMI यानि Kisto Par Mobile Phone Kaise Le के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। ताकि आप भी आसानी से किसी भी कंपनी का मोबाईल EMI पर आसानी से खरीद सके।

Kisto Par Mobile Phone Kaise Le Online
मार्केट मे बहुत सारी ऐसी फाइनेंस कंपनी, और बैंक मौजूद है जो आपको बहुत ही आसानी से ईएमआई पर मोबाईल फोन खरीदने के लिए लोन दे देते है। और आप अपनी पसंद की कंपनी का मोबाईल फोन EMI पर खरीद कर अपने शौक को पूरा कर सकते है। किस्तों पर मोबाईल खरीदते समय आप जितने रुपए की EMI रखते है। वो ईएमआई आप आसानी से हर महीने भर सकते है। आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है की किस्तों पर मोबाईल लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौनसे है। कितने रुपए ब्याज दर लगती है। और हर महीने आपको कितने रुपए की ईएमआई भरनी होती है।
किस्तों ( EMI ) पर मोबाईल फोन कैसे लेते है ?
मोबाईल फोन किस्तों पर लेने के लिए आपके पास की सारे ऑप्शन होते है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप आसानी से Amazon या Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाईट से आसानी से किस्तों पर किसी भी कंपनी का बढ़िया से बढ़िया मोबाईल फोन खरीद सकते है। अगर आपका क्रेडिट कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप मोबाईल फोन फाइनेंस करने वाली कंपनियों से संपर्क करना होगा। इन कंपनियों की ब्याज दर आदि पता करने के बाद आप किस्तों पर मोबाईल फोन खरीद सकते है।
क्रेडिट कार्ड से मोबाईल फोन किस्तों मे कैसे लेते है ?
किसी बैंक का आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप किस्तों पर मोबाईल खरीद सकते है। क्रेडिट कार्ड के द्वारा ई-कॉमर्स वेबसाईट से मोबाईल आदि खरीदने पर आपको छूट ( डिस्काउंट ) का फायदा मिल जाता है। और आज के समय मे ई-कॉमर्स वेबसाईट क्रेडिट कार्ड के द्वारा किस्तों ( EMI ) पर मोबाईल फोन आसानी से उपलब्ध कर देते है। क्रेडिट कार्ड से मोबाईल फोन ईएमआई से खरीदने की प्रोसेस आपको हम नीचे बता रहे है।
सबसे पहले ई-कॉमर्स वेबसाईट पर जाए
आप जिस भी ई-कॉमर्स वेबसाईट से मोबाईल फोन खरीद रहे है। उस वेबसाईट को ओपन करे और अपने पसंदीदा मोबाईल फोन को सिलेक्ट करे। और Buy Now के बटन पर क्लिक करे।
पेमेंट मोड को सिलेक्ट करे
Payment Mode मे आपको EMI ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। और Continue के बटन पर क्लिक करे।

और अपने क्रेडिट कार्ड को सिलेक्ट करने के बाद। ईएमआई को सिलेक्ट करे, की आप इस लोन की राशि को कितने महीने मे चुकाना चाहते है। आपके सामने ब्याज दर, अवधि और ईएमाई धनराशि को सिलेक्ट करके पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट करे। आपने जितने महीने की ईएमआई करवाई है, उतने महीने तक ईएमआई चुकाने के बाद आपका लोन पूरा हो जाएगा।
दुकान से मोबाईल फोन किस्तों पर कैसे लेते है ?
अगर आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाईट से मोबाईल फोन किस्तों पर नहीं खरीदना नहीं चाहते है तो आप अपने आस-पास के मार्केट से मोबाईल की दुकान से किस्तों पर मोबाईल खरीद सकते है। आपको मोबाईल दुकान का मालिक किसी फाइनेंस कंपनी के द्वारा किस्तों पर मोबाईल उपलब्ध कर देते है। और आप अपनी महीने की इनकम के अनुसार ईएमआई रखवा सकते है। जैसे ही आप पूरी ईएमआई ब्याज सहित जमा करवा देंगे। आपके मोबाईल का पूरा लोन चूक जाएगा।
किस्तों पर मोबाईल लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
मार्केट या दुकान से मोबाईल फोन किस्तों पर लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज का होना जरूरी।
- आधार कार्ड
- पहचान आईडी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि।
BAJAJ FINSERV से मोबाईल फोन किस्तों पर कैसे खरीदे
मोबाईल फोन और इलेक्ट्रिक, घरेलू सामान आदि को फाइनेंस करने वाली कंपनियों मे सबसे ज्यादा नाम बजाज फींसर्व का आता है। आप मोबाईल फोन, एसी, कूलर, टीवी आदि को बजाज फींसर्व ईएमआई कार्ड के द्वारा खरीद सकते है। Bajaj FINSERV के द्वारा आप मोबाईल फोन आदि को मात्र आधे घंटे के अंदर हो किस्तों यानि ईएमआई पर खरीद सकते है। आगे हम आपको बजाज फींसर्व से EMI पर मोबाईल फोन खरीदने की प्रक्रिया हम आपको बता रहे है।
बजाज फिनसर्व से मोबाईल किस्तों पर लेने के लिए आवश्यक पात्रता, दस्तावेज
आप भी बजाज फिनसर्व के माध्यम से किस्तों यानि फाइनेंस के द्वारा मोबाईल लेना चाहते है तो आपको बजाज फिनसर्व के द्वारा निर्धारित किए गए सभी पात्रता व मापदंड को पूरा करना जरूरी है।
- आपकी आयु 21 से 60 साल के बीच होनी जरूरी है
- नियमित आय का कोई स्त्रोत होना जरूरी है
- अगर आप EMI नेटवर्क कार्ड से शॉपिंग करते है तो आपको कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं है
- आधार कार्ड
- कैंसिल चेक
- हस्ताक्षरित ECS मैंडेट सबमिट करना होगा।
बजाज फिनसर्व से मोबाईल किस्तों पर खरीदने का फीस और शुल्क कितना है ?
749 रुपये से शुरू, प्रोसेसिंग फीस स्मार्टफोन के मॉडल के अनुसार अलग-अलग हो सकते है।
बजाज फिनसर्व से किस्तों पर मोबाईल लेने के लिए अप्लाई कैसे करते है ?
अगर आप बजाज फिनसर्व फाइनेंस कंपनी के द्वारा निर्धारित सभी शर्तों को पूरा करते है तो आप अपनी पसंदीदा ई-कॉमर्स वेबसाईट से ऑनलाइन या बजाज फिनसर्व के स्टोर से आप आसानी से किस्तों पर मोबाईल फोन खरीद सकते है। अगर आपको बजाज फिनसर्व के ईएमआई आदि के बारे अधिक जानकारी चाहिए तो आप बजाज फिनसर्व के प्रतिनिधि से बात भी कर सकते है।
Kisto Par Mobile Phone Kaise Le से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
ईएमआई पर आप मोबाईल फोन ई-कॉमर्स वेबसाईट से या मोबाईल फोन फाइनेंस करने वाले कंपनी से आसानी से ईएमआई से मोबाईल फोन खरीद सकते है।
मोबाईल फोन फाइनेंस कराने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पहचान आईडी, बैंक पासबुक, कैंसिल चेक बुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि का होना जरूरी है।
ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाईट या फाइनेंस कंपनी से ईएमआई पर मोबाईल फोन खरीदने की पूरी प्रोसेस हमने आपको ऊपर इस लेख मे बताया है। आप हमारे इस लेख को पढ़कर ईएमआई पर मोबाईल खरीद सकते है।
अगर आपको हमारी क्रेडिट कार्ड के बिना ईएमआई पर मोबाईल कैसे ले की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करने मे हमारी मदद जरूर करे। आपके ईएमआई पर मोबाईल फोन लेने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।