Kotak Zero Balance Account – कोटक महिंद्रा बैंक मे ज़ीरो बैंक बैलेंस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन करना बहुत आसान है। आप मात्र 5 मिनट मे अपना ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है। अगर आप भी कोटक महिंद्रा बैंक मे अपना सेविंग अकाउंट घर बैठे ऑनलाइन ओपन करना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको Kotak 811 Zero Balance Account Opening Online कैसे करे। कोटक महिंद्रा बैंक मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के के लिए पात्रता, लाभ व आवश्यक डॉक्युमेंट्स की पूरी जानकारी के आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Open Kaise Kare
आज के समय मे बैंक मे अकाउंट ओपन करवाना बहुत आसान काम हो गया है। इस डिजिटल जमाने मे आप घर बैठे ही अपने फोन से अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक मे ज़ीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करते है तो आपको सेविंग अकाउंट के साथ आपको फ्री मे Visa का Debit Card भी मिल जाता है। आप इस डेबिट कार्ड की मदद से आसानी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के साथ ही इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन भी कर सकते है।
आर्टिकल मे जानकारी | कोटक 811 ज़ीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले |
भाषा | हिन्दी |
कोटक महिंद्रा बैंक मे ज़ीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने का शुल्क | शून्य |
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Process | Online |
कोटक महिंद्रा बैंक ऑफिसियल वेबसाईट | www.kotak.com |
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Saving Account Open Required Documents
कोटक 811 सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज का होना जरूरी है –
- Identity Proof – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड (कोई एक)
- Address Proof – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पास बुक आदि।
- Signature Proof – पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
- Passport Size Photo – नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो।
Kotak 811 Zero Balance Saving Account Opening Online
कोटक महिंद्रा बैंक मे ज़ीरो बैलेंस अकाउंट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा ओपन कर सकते है। सबसे पहले हम ऑनलाइन कोटक 811 ज़ीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन ओपन करना सीख लेते है।
स्टेप-1. Kotak 811 & Mobile Banking ऐप्प डाउनलोड करे
सबसे पहले आपको अपने फोन मे Kotak 811 & Mobile Banking ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।
अब आपको अपना Full Name और Mobile Number व Email Id को भरने के बाद नीचे दिख रहे दोनों चेक बॉक्स मे क्लिक करे और OPEN NOW पर क्लिक करना है।
स्टेप-2. Continue Without Video KYC पर क्लिक करे
हम जिस समय यह आर्टिकल लिख रहे है उस समय Video KYC की सुविधा Available नहीं है तो हम Continue Without Video KYC पर क्लिक करेंगे। अब आपसे पूछा जाएगा आप अकाउंट ओपन करने के लिए अपना आधार कार्ड Use करना चाहते है तो Yes के बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-3. अपने PAN Card Number आधार कार्ड नंबर भरे
अब आपको अपने पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड भरने भरने के बाद NEXT पर क्लिक करे। अब आपके सामने Terms & Condition आ जाएगी आपको इसे पढ़ने के बाद Continue पर क्लिक करना होगा। आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर एक OTP आयेगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद NEXT पर क्लिक करे।
स्टेप-4. आपके आधार कार्ड मे दिया गया एड्रैस आपके सामने आ जाएगा। आपको अब Continue पर क्लिक करे।
स्टेप-5. आपके आधार कार्ड मे दिए गए एड्रैस पर अगर कोटक महिंद्रा बैंक की कोई ब्रांच नहीं है तो आपको कोई दूसरा एड्रैस डालना होगा जिस पर कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच हो एड्रैस डालने के बाद CONTINUE पर क्लिक करना है।
स्टेप-6. इसके बाद आपको अपना Gender, Date Of Birth व Marital Status और Occupation, Annual Income को भरने के बाद Father और Mother Name भरने के बाद NEXT पर क्लिक करे।
स्टेप-7. Nominee Details को भरे
अगर आप अभी Nominee Details को भरना चाहते है तो Yes पर क्लिक करे। अगर आप नॉमिनी डिटेल्स को बाद मे भरना चाहते है तो I’ll do it later को सिलेक्ट करे और Terms को Accept करने के बाद Continue पर क्लिक करना होगा। आपके सामने अब Profile Details आ जाएगी अब Continue के बटन को दबाए।
स्टेप-7. आपके सामने अब Declaration आ जाएगी। आपको इसे पढ़ने के बाद टिक करना है और Continue पर क्लिक करे।
स्टेप-8. Full KYC के लिए आपके पास 2 Option है आप या तो अपनी कोटक महिंद्रा की बैंक ब्रांच मे जा सकते है या अपने Communication Address पर आप बैंक से किसी को बुलाना सकते है। अगर आप ब्रांच मे जाकर KYC करवाना चाहते है तो आपको Select Preferred Location पर क्लिक करने के बाद Bank Location को सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करना है।
स्टेप-9. अपने MPIN सेट Mobile Banking लॉगिन के लिए
आपको मोबाईल बैंकिंग लॉगिन पिन बनाने के लिए 6 अंकों के PIN डालने के बाद Confirm Pin भरने के बाद Continue पर क्लिक करके MPIN सेट कर लेना है। जैसे ही आप MPIN बना लेंगे आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा आपके सामने आपके Account Number और CRN Number व IFSC Code की जानकारी आ जाएगी। नीचे आपका Virtual Debit Card आ जाएगा। इसमे Card Number डेबिट कार्ड Expiry Date और CVV नंबर आ जाएगा। इस वर्चुअल Visa Debit Card का इस्तेमाल आप कही भी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
इस तरह से आप ऑनलाइन घर बैठे ही मात्र 5 मिनट मे Kotak 811 Zero Balance Account Open कर सकते है। और डेबिट कार्ड आदि की सुविधा भी ले सकते है।
कोटक महिंद्रा बैंक Kotak 811 Zero Balance Account ऑफलाइन बैंक ब्रांच से ओपन कैसे खुलवाए ?
यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक मे ऑनलाइन अपना ज़ीरो बैलेंस अकाउंट ओपन नहीं करना चाहते है तो आप अपने नजदीक की किसी कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच मे जाकर अकाउंट ओपन करवा सकते है।
- कोटक 811 सेविंग अकाउंट ओपन करवाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच मे जाना है।
- ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक कर्मी से Kotak 811 Saving Account Opening Form प्राप्त कर लेना है।
- आपको आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देनी है।
- फॉर्म को को पूरा भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी को संलग्न करने के बाद आपको बैंक ब्रांच मे फॉर्म को जमा करवा देना है।
- इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारी आपका कोटक 811 ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर देंगे।
कोटक 811 सेविंग अकाउंट ओपन करवाने पर मिलने वाली सुविधाएँ
Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों कोटक 811 सेविंग अकाउंट ओपन करवाने पर निम्न सुविधाए प्रदान करता है –
- कोटक महिंद्रा बैंक मे आप घर बैठे कोटक 811 ज़ीरो सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है।
- अपने बचत खाता मे शेष राशि पर 3.50% p.a. से 4.00%p.a. तक ब्याजदर से ब्याज प्रदान करता है।
- फ्री मे आपको Virtual Visa Debit कार्ड की सुविधा मिल जाती है। जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मे कर सकते है।
- अगर आप फिजिकल वीजा डेबिट कार्ड मंगवाना चाहते है तो 199 रुपये ( जीएसटी लागू ) पर अनुरोध करके फिजिकल डेबिट कार्ड मँगवा सकते है।
- इसमे आप मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग दोनों सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Kotak 811 Zero Balance Account Opening Online से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
कोटक 811 सेविंग अकाउंट पर कोटक महिंद्रा बैंक कितना ब्याज देती है ?
कोटक महिंद्रा बैंक 1 लाख रुपये तक की राशि पर 3.50 % प्रतिवर्ष और 1 लाख रुपये से 50 लाख रूपये तक की शेष राशि पर 4% प्रतिवर्ष ब्याज देता है।
Kotak Mahindra Bank Customer Care Number क्या है ?
कोटक महिंद्रा बैंक कस्टमर केयर नंबर 1860 266 0811 है।
कोटक महिंद्रा बैंक मे सेविंग अकाउंट बंद कैसे कराए ?
अगर आपका भी बैंक अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक मे है और आप अपने सेविंग अकाउंट को बंद करवाना चाहते है तो आप कस्टमर केयर नंबर 1860-266-2666 पर कॉल करके या अपनी नजदीकी कोटक महिंद्रा की बैंक ब्रांच मे जाकर अपने सेविंग अकाउंट को बंद करवा सकते है।
दोस्तों अगर आपको हमारी Kotak 811 Zero Balance Account Opening Online की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करने मे आप हमारी मदद कर सकते है। कोटक महिंद्रा बैंक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले को लेकर आपके अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है।