CRN Number – आपने भी कोटक महिंद्रा बैंक मे अपना ऑनलाइन या बैंक ब्रांच मे जाकर अकाउंट ओपन करवाया है। आप कोटक महिंद्रा बैंक इंटरनेट बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग मे लॉगिन करना चाहते है तो आपके पास सीआरएन नंबर का होना जरूरी है। अगर आपको भी अपने कोटक महिंद्रा बैंक सीआरएन नंबर पता नहीं है तो आज के इस आर्टिकल मे Kotak Mahindra Bank CRN Number कैसे पता करे के बारे मे जानकारी प्रदान करने वाले है। आप भी घर बैठे ऑनलाइन फोन से कोटक महिंद्रा बैंक सीआरएन नंबर पता करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

क्या है इस लेख मे :-
What Is CRN Number – सीआरएन नंबर क्या होता है ?
CRN Number की फूल फॉर्म Customer Reference Number होता है। सीआरएन नंबर एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है। जो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है। सीआरएन नंबर 9 अंको (9 Digit) के होते है।
Online Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare
कोटक महिंद्रा बैंक सीआरएन नंबर पता करने के ऑनलाइन या ऑफलाइन 4 से 5 तरीके है जिनके द्वारा आप आसानी से अपने CRN Number पता कर सकते है। सबसे पहले हम ऑनलाइन तरीके के बारे मे बात कर लेते है।
- सबसे पहले आपको अपने फोन मे Kotak Mahindra Bank App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको Banks के ऑप्शन मे Kotak811 के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपको अपने 6 अंकों के MPIN को टाइप करने के बाद मोबाईल बैंकिंग मे लॉगिन कर लेना है।

- आपको अब See Account Details के ऊपर क्लिक करे।

- आपके सामने आपके अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी। जैसे CRN, Account Number के साथ ही IFSC Code और UPI Handle की जानकारी आ जाएगी।

आप इस तरह से घर बैठे ही ऑनलाइन कोटक महिंद्रा ऐप्प की सहायता से अपने CRN Number पता कर सकते है।
Kotak CRN Number Check By SMS
एसएमएस के द्वारा कॉटक महिंद्रा बैंक सीआरएन नंबर पता करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक मोबाईल नंबर से एक एसएमएस करना होगा। एसएमएस आपको नीचे बताए अनुसार टाइप करके सेंड करना है।
- सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स मे जाने के बाद आपको CRN टाइप करने के बाद 5676788 नंबर पर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड नंबर से एसएमएस को सेंड कर देना है। नीचे स्क्रीनशॉट देखे –

- जैसे ही आप इस टाइप एसएमएस को सेंड करेंगे। आपको तुरंत एक वापिस एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमे आपको सीआरएन नंबर देखने को मिल जाएगा।

ऊपर बताए तरीके से आप एक एसएमएस सेंड करके आसानी से खुद से अपने CRN Number Check कर सकते है।
Debit Card से CRN Number कैसे चेक करे ?
आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड से भी अपने सीआरएन नंबर पता कर सकते है। आपको कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड नंबर के एटीएम कार्ड एक्स्पाइरी डेट, आपका नाम, डेबिट कार्ड टाइप और CRN नंबर देखने को मिल जाएंगे।

डेबिट कार्ड से अपने सीआरएन नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका है।
पासबुक और चेकबुक से अपने सीआरएन नंबर कैसे मालूम करे ?
इसके अलावा आपको अपनी कोटक महिंद्रा बैंक की बैंक अकाउंट पासबुक और चेक बुक पर भी अपने सीआरएन नंबर देखने को मिल जाएंगे। आप आसानी से अपनी अकाउंट पासबुक और चेक बुक पर भी अपने सीआरएन नंबर देख सकते है।
इस तरह से आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तरीकों मे से किसी भी एक तरीके से आप आसानी से कोटक महिंद्रा बैंक सीआरएन नंबर पता कर पाएंगे।
Kotak Mahindra Bank CRN Number को लेकर पूछे गए सवाल (FAQ)
कोटक महिंद्रा बैंक सीआरएन नंबर आप ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक मोबाईल बैंकिंग ऐप्प से या डेबिट कार्ड, अकाउंट पासबुक और चेक बुक से पता कर सकते है।
ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक सीआरएन नंबर मोबाईल बैंकिंग या एसएमएस के द्वारा पता कर सकते है।
Kotak Mahindra Bank Customer Care Number 1860 266 2666 है।
अगर दोस्तों आपके मन मे अभी भी Kotak Mahindra Bank CRN Number कैसे पता करे को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम किसान जानकारी को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। यह जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।
My CRN