कुवैत वीजा ऑनलाइन चेक कैसे करे | Kuwait Visa Check

अगर आप भी कुवैत की यात्रा करना चाहते है और आपको कुवैत का वीजा मिल गया है और आप कुवैत वीजा को चेक करना चाहते है की वीजा असली है या नकली है। आप ऑनलाइन Kuwait Visa Check कर सकते है। आगे हम आपको इस आर्टिकल मे ऑनलाइन कुवैत वीजा चेक करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। आप भी अपना कुवैत वीजा फोन से चेक करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

kuwait visa check

How To Check Kuwait Visa Status 2024

कुवैत वीजा स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है। आप State of Kuwait Ministry of Interior की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Visa Application Status को सिलेक्ट करने के बाद अपने Visa Application Number और Captcha Text को टाइप करने के बाद वीजा स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। नीचे आपको इस पूरी प्रोसेस को स्क्रीनशॉट के द्वारा समझाते है। ताकि आप भी कुवैत वीजा स्टेटस खुद से घर पर ही चेक कर सके।

Kuwait Visa Check Online By Visa Application Number

ऑनलाइन कुवैत वीजा चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल ब्राउजर मे www.moi.gov.kw को ओपन कर लेना है। इसके बाद नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे –

Step-1. Visa Application Status को सिलेक्ट करे

ऑफिसियल साइट के ओपन होने के बाद सबसे आपको Visa Application Status के ऊपर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना है।

kuwait visa check by passport number
Step-2. Visa Application Number और Captcha Code भरे

इसके बाद आपको Visa Application Number और नीचे दिख रहे Captcha Code को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे।

kuwait visa check online
Step-3. Kuwait Visa Status चेक करे

जैसे ही आप अपने वीजा एप्लीकेशन नंबर और केप्चा टेक्स्ट को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे। आपके सामने कुवैत वीजा स्टेटस आ जाएगा।

kuwait visa for indians

इस तरह आप जैसे ही अपना Visa Application Number को भरेंगे। आपके सामने Application Status मे अगर वीजा असली है तो Approved आ जाएगा। अगर आपका वीजा नकली है तो आपके सामने Application Status मे Invalid Number दिखाई देगा।

Kuwait Visa Check By Passport Number

e Visa Status आप अपने Passport Number और eVisa Reference Number को भरने के बाद Ok के बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते है।

  • e-Visa स्टेटस चेक करने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करे Click Here
  • इसके बाद आपको अपने eVisa Reference Number को भरना है।
  • अपने Passport Number को भरे और Ok पर क्लिक करे।
Kuwait Visa Check By Passport Number

आपके सामने अब ई-वीजा स्टेटस और वीजा की वैधता के साथ ही वीजा का विवरण आ जाएगा।

Kuwait Visa Check से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

पासपोर्ट नंबर से कुवैत वीजा कैसे चेक करे ?

अपने Passport और eVisa Reference Number को डालने के बाद www.moi.gov.kw ऑफिसियल वेबसाईट के द्वारा आप कुवैत eVisa Status आसानी से चेक कर सकते है।

कुवैत वीजा स्टेटस कैसे चेक करे ?

ऑनलाइन कुवैत वीजा स्टेटस चेक करने की प्रोसेस हमने आपको इस लेख मे बताई है। आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आसानी से कुवैत वीजा स्टेटस चेक कर सकते है।

दोस्तों अगर आपके मन मे अभी भी Kuwait Visa Check करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल चल रहे है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके कुवैत वज ऑनलाइन कैसे देखे को लेकर पूछ जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment