लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे | How To Download Learner Licence

Learner License In Hindi – भारत मे मोटरसाईकील, कार, ट्रक आदि वाहनो को चलाने के लिए चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन को चलाते है तो ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना पड सकता है। अगर आपकी भी आयु भी 18 वर्ष से ऊपर है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम के द्वारा Driving License Apply करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है।

एक नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले आपको लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है। इसके बाद आपको ऑनलाइन Learner License Test देना होता लर्नर लाइसेंस टेस्ट पास करने के बाद आप ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है।

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के 1 महीने के बाद आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है। लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 6 महीने होती है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको How To Download Learner Licence के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। आप भी अपना ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

How To Download Learner License

Online Learning Licence Download kaise Kare

ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस आप Parivahan Sewa की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आप Application Number, Licence Number व Mobile Number और Date Of Birth को भरने के बाद अपना लर्नर लाइसेंस प्रिन्ट कर सकते है। आगे हम आपको फोन से लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रोसेस स्टेप by स्टेप बता रहे है। ताकि आप भी आसानी से बिना किसी परेशानी के Learning License Download करने के लिए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।

Learner Licence Download PDF

अपने फोन से ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट www.parivahan.gov.in को ओपन कर लेना है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते है।

  • साइट के ओपन होने के बाद Online Services पर क्लिक करने के बाद Driving License Related Services को सिलेक्ट कर लेना है।
Learner License Download Process
  • अब आपको Select State Name पर क्लिक करने के बाद अपने State को सिलेक्ट कर लेना है।
Learner License Download Process In Hindi
  • राज्य को सिलेक्ट करे और Learner Licence पर क्लिक करने के बाद Print Learner Licence (Form3) पर क्लिक करना है।
Online Learning License Download kaise Kare
  • आपके सामने अब Proceed लिखा हुआ आ जाएगा। आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
Learner License In Hindi
  • आपके सामने तीन ऑप्शन Application Number, Licence Number और Mobile Number आ जाएंगे आपको किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अपने एप्लीकेशन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाईल नंबर मे से किसी एक को भरने के बाद अपनी Date Of Birth को भरे और Submit के बटन पर क्लिक करे।
learning driving licence download
  • अब लर्नर लाइसेंस अप्लाई करते समय दिए गए मोबाईल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा। आपको प्राप्त OTP को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
learner licence
  • जैसे ही आप ओटीपी को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने लर्नर लाइसेंस आ जाएगा। आप इस लर्नर लाइसेंस को प्रिन्ट के आइकन पर क्लिक करने के बाद प्रिन्ट कर सकते है। अगर आप इस लर्नर लाइसेंस को डाउनलोड करना चाहते है तो ऊपर Download के Icon पर क्लिक करके डाउनलोड करे।
learner licence download

इस तरह से आप लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद ऑनलाइन अपने फोन से घर बैठे ही आसानी से डाउनलोड करने के साथ ही प्रिन्ट भी निकाल सकते है।

लर्निंग लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे – Learner Licence Status

लर्निंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन सेवा सारथी पोर्टल को ओपन करना होगा। आप यहाँ पर sarathi.parivahan.gov.in क्लिक करके भी डायरेक्ट पोर्टल पर जा सकते है।

लर्नर लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए आपको Application Status के ऊपर क्लिक करना है।

Learner Licence Status

अपने Application Number और Date Of Birth और Captcha Code को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।

learning licence status check

आवेदन नंबर (Application Number) और जन्म दिनाँक और केप्चा कोड की जानकारी को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने लर्निंग लाइसेंस स्टेटस आ जाएगा।

learner licence status check online

आप यहाँ से Fill Application Details LL, Upload Documents, Upload Photo And Signature और Fee Payment व LL Slot Book का Status चेक करने के साथ ही Learner License Number भी यहाँ से पता कर सकते है।

learner licence status check kaise kare

ऑनलाइन से इस तरह से आप अपने Application Number और Date Of Birth के द्वारा लर्नर लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है।

How To Download Learner Licence से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

लर्निंग लाइसेंस कितने दिन के बाद परमानेंट लाइसेंस बन जाता है ?

लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के ठीक 1 महीने के बाद आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। इसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस जाने के बाद फोटो व हस्ताक्षर आदि प्रोसेस को पूरी करवानी होती है। इसके बाद आपको परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाता है।

लर्नर लाइसेंस कितने दिन मे बन जाता है ?

लर्नर लाइसेंस अप्लाई करने के बाद आपको Online Learner Licence Test देना होता है। आप LL Test मे Pass हो जाते है तो आप कुछ समय बाद ऑनलाइन अपना लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है।

लर्नर लाइसेंस की वैधता कितने महीने की होती है ?

लर्नर लाइसेंस की वैलिडीटी 6 महीने की होती है।

लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौनसे है ?

आप केवल आधार कार्ड और अपने हस्ताक्षर (Signature) के द्वारा eKYC लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

अगर आपके How To Download Learner Licence को लेकर अभी भी किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। आप हमारी लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे की जानकारी को सोशल-मीडिया के द्वारा अपने मित्रों के साथ शेयर करके इस जानकारी को और अधिक लोगों तक पहुँचाने मे हमारी मदद कर सकते है।

Share Now

2 thoughts on “लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे | How To Download Learner Licence”

  1. Sir 24/06/2022 ko LL test pass Kiya lekin abi tk LL approved ni hua hai.. self test diye the Mai uttar pradesh Varanasi ka hu…plz sir btaiye kb tk approved hoga..

    Reply
    • आदित्य जी आप LL Status चेक करते रहे। अगर आप Exam Pass कर लेते है तो जल्द ही Approved हो जाएगा।

      Reply

Leave a Comment