एलआईसी पॉलिसी पर लोन पर कैसे लेते है | LIC Policy Per Loan Kaise Le

LIC Policy Loan – आज के समय मे पैसों की जरूरत सभी को पड़ती है। सभी अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के बाद थोड़ी बहुत बचत जरूर करते है। ताकि जब भी पैसों को जरूरत पड़े तब इनको काम मे लिया जा सके। लेकिन कही बार हमारे जीवन मे बहुत सारे कार्य ऐसे आ जाते है जैसे मेडिकल इमरजेंसी, नया व्यापार शुरू करना, मकान मरम्मत आदि जिनको पूरा करने मे हमारे को काफी पैसों की आवश्यकता होती है। और हम अपने रिश्तेदारों से पैसा उधार नहीं लेना चाहते है ऐसी स्तिथि मे बहुत सारे लोग Personal Loan ले लेते है लेकिन पर्सनल लोन की ब्याजदर अधिक होने के कारण वापिस पैसों का भुगतान अधिक करना पड़ता है।

लेकिन अगर आपने LIC Policy ले रखी है तो आप अपनी एलआईसी पॉलिसी पर लोन ले सकते है, और अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको LIC Policy Per Loan Kaise Le के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करने आवश्यक दस्तावेज आदि की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

LIC Policy Per Loan Kaise Le

क्या है इस लेख मे :-

LIC Policy Per Loan Kaise Lete Hai 2024

भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) एक भरोसेमंद और जानी – मानी बीमा कंपनी होने के कारण आज के समय मे लगभग सभी परिवार मे एक से दो सदस्य के एलआईसी पॉलिसी होती ही है। अगर आपकी भी LIC Policy है और आपके अचानक पैसों की जरूरत पड गई है तो आप आसानी से कम ब्याजदर पर एलआईसी पॉलिसी पर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों मे से किसी एक तरीके के द्वारा लोन ले सकते है, और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है। आगे हम आपको एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले के बारे मे स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान कर रहे है।

एलआईसी पॉलिसी पर कितना लोन मिलता है ?

LIC पॉलिसी पर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 80 से 90% तक लोन मिल जाता है। वही बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल होता है की हम अपनी LIC Policy Surrender Value कैसे पता करे। तो आप अपनी एलआईसी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू आप एलआईसी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है। उस हिसाब से आप एलआईसी पॉलिसी पर मिलने वाले लोन की राशि का पता कर सकते है।

एलआईसी पॉलिसी पर कितना ब्याज लगता है – LIC Policy Loan Interest Rate 2024

सरकारी बैंक व गैर वित्तीय बैंकिंग कंपनी की तुलना मे एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने पर ब्याजदर काफी कम लगती है। एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने पर ग्राहकों से 9 से 11% p.a. की दर से ब्याज लगता है। यह ब्याज की राशि समय के अनुसार घटती – बढ़ती रही है। आप जब भी अपनी एलआईसी पॉलिसी पर लोन ले रहे है उस समय अपनी नजदीकी एलआईसी शाखा या एजेंट से संपर्क करके ताजा ब्याजदर पता कर सकते है।

एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए पात्रता – LIC Loan Eligibility

  • एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की LIC Policy होनी जरूरी है।
  • एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम का 3 वर्ष तक भुगतान किया जाना जरूरी है।

Documents Required To Apply For Loan Against LIC Policy

एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी अपनी LIC Policy पर Loan लेना चाहते है तो आप नीचे बताए सभी दस्तावेज तैयार रखे।

  • ऑरिजिनल पॉलिसी पेपर ( Original Policy Bond )
  • Identity Proof – आधार कार्ड
  • कैंसिल चेक
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • NEFT फॉर्म
  • लोन फॉर्म आदि।
  • ऑरिजिनल पॉलिसी पेपर ( Original Policy Bond )
  • Identity Proof – आधार कार्ड
  • कैंसिल चेक
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • NEFT फॉर्म
  • लोन फॉर्म आदि।

LIC Policy Loan Benefits – एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के फायदे

एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने पर होने वाले फायदे इस प्रकार है।

  • कम ब्याजदर पर आपको लोन मिल जाता है।
  • किसी भी तरह के क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं।
  • कोई लोन प्रोसेसिंग फीस नहीं।
  • मात्र 1 से 2 हफ्ते मे लोन की राशि जारी।
  • लोन की राशि भुगतान का Flexible Payment Option आदि।

LIC Policy पर Loan Online कैसे Apply करे ?

आप अपनी एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके के द्वारा अप्लाई कर सकते है। सबसे पहले हम LIC Policy Loan Online Apply कैसे करे की प्रक्रिया देख लेते है।

स्टेप-1. LIC India की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे

सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन या कंप्युटर मे Life Insurance Corporation Of India की आधिकारिक वेबसाईट licindia.in को ओपन करना होगा।

LIC Policy Loan Online Apply
स्टेप-2. Online Loan के Option पर क्लिक करे

जैसे ही एलआईसी की आधिकारिक वेबसाईट ओपन होने के बाद ONLINE SERVICES के नीचे ही Online Loan के ऊपर क्लिक करना है।

LIC Policy Loan Online Apply
स्टेप-3. Online Loan Request को सिलेक्ट करे

अब आपको लोन के लिए अप्लाई करने के लिए Online Loan Request के नीचे Through Customer Portal के ऊपर क्लिक करना है।

Online Loan Request
स्टेप-4. User ID और Password डालकर Sign In करे

आपको अब यूजर आईडी, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर और पासवर्ड जन्म दिनाँक डालकर Sign In करे।

lic policy per loan kaise late hai
स्टेप-5. LIC Premier Services पर रजिस्टर करे

अब आपको LIC Premier Services का रेजिस्ट्रैशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आपको फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद अपने हस्ताक्षर करे। फॉर्म पर साइन स्कैन करने के बाद आपको वेबसाईट पर अपलोड करना होगा।

lic personal loan kaise le

इसके बाद आपकी LIC Premier Services की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

LIC Policy Personal Loan के लिए Offline आवेदन कैसे करे ?

अगर आप Online LIC Policy Loan के लिए आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन तरीके के द्वारा भी एलआईसी पॉलिसी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • ऑफलाइन एलआईसी पॉलिसी लोन के लिए आप आपको अपनी नजदीकी एलआईसी की ब्रांच मे जाना होगा।
  • एलआईसी कार्यालय मे जाने के बाद आपको LIC Loan Form को लेकर भरना है।
  • तैयार फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे ऑरिजनल पॉलिसी बॉन्ड, Identity प्रूफ डॉक्युमेंट्स, कैंसिल चेक, बैंक पासबुक, NEFT आदि को संलग्न करने के बाद ब्रांच मे फॉर्म को Submit करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

एलआईसी पॉलिसी लोन मे किस्त देने या न देने का ऑप्शन

कोई भी ग्राहक एलआईसी से अपनी पॉलिसी पर लोन लेते है तो आपको लोन की राशि वापिस करने के लिए इन्स्टॉलमेंट देने या नहीं देने का ऑप्शन मिलता है। अगर आप लोन की इन्स्टॉलमेंट देने के ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आपको पॉलिसी की मैच्योरिटी के लिए आपको पूरा पैसा मिल जाता है। अगर आप पॉलिसी पर लोन लेते है उस समय इन्स्टॉलमेंट न देने का ऑप्शन को चुनते है तो आपकी बीमा पॉलिसी मैच्योरिटी के समय आपकी लोन और ब्याज की राशि एलआईसी पॉलिसी धारक को पैसा वापिस मिल जाता है।

LIC Policy Per Loan Kaise Le से सम्बन्धित सवाल – जवाब ( FAQ )

LIC लोन इंटरेस्ट रेट 2024 कितनी है ?

LIC Policy Loan Interest Rate आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाईट या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है।

एलआईसी पॉलिसी कैसे चेक करे ?

LIC की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको Customer Portal पर क्लिक करने के बाद पॉलिसी नंबर, इंस्टालमेंट प्रीमियम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाईल नंबर, इमेल आदि को भरने के बाद अपनी एलआईसी पॉलिसी को चेक कर सकते है।

क्या हम एलआईसी से पर्सनल लोन ले सकते है ?

जी हाँ अगर आपने अपनी एलआईसी मे पॉलिसी कर रखी है तो आप अपनी एलआईसी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 80 से 90% तक लोन ले सकते है।

आपको हमारी LIC Policy Per Loan Kaise Le की जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारी इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने मे मदद कर सकते है। ताकि इस जानकारी का अधिक लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके। एलआईसी पॉलिसी पर ऑनलाइन / ऑफलाइन लोन लेने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment