मोबाईल से जमीन को कैसे नापे | Mobile Se Khet Kaise Nape

भारत मे लगभग सभी व्यक्ति के पास खेत और मकान की जमीन होती है। और किसानों के पास तो यह जमीन अपने माता – पिता व दादा से प्राप्त होती है। और सभी को मालूम भी होता है की हमारे पास कितनी जमीन है। इसका कारण यह है की हम अपने माता – पिता से सुनते रहते है की हमारी जमीन कितनी बीघा या हेक्टेयर एकड़ है। आज हम आपको मोबाईल से जमीन को नापने का नया तरीका बता रहे है। जिससे आप आसानी से घर बैठे ही अपने खेत की जमीन को नाप सकते है। इस लेख मे हम आपको Mobile Se Khet Kaise Nape के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

मोबाईल से जमीन को कैसे नापे

मोबाइल से जमीन को नापने के फायदे ?

फोन के द्वारा जमीन का नाप करने के अनेक फायदे है। इस तरह से जमीन को नापने से आपके पैसों की बचत हो जाती है। इस तरह से जमीन का नाप करने से आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होता है। बिना किसी की मदद के बिना भी आप Mobile Se Khet Ki Jamin Ko Naape सकते है। दूसरी बात एक तरह के मोबाइल एप्प से आप घर से ही अपनी जमीन को नाप सकते है।

मोबाईल एप्प से खेत को नापने के तरीके ?

मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने मकान खेत या प्लाट को दो तरीको के द्वारा नाप सकते है। निचे आपको उन दोनों तरीको को बताने की कोशिश करेंगे। जिससे आप जमीन का नाप सही ढंग से कर सके।

  • चक्कर लगाकर – फोन के द्वारा जमीन को नापने का सबसे अच्छा तरीका आपको अपनी की या फिर प्लाट के किनारे पर चलना है। अगर आप खेत को नाप रहे है। तो खेत की मेड पर चले ।
  • जब आप अपने खेत के चारों और एक पूरा चक्कर लगाकर जहां से आपने चलना शुरू किया वही आकर रुक जाना है।
  • अब आपको अपने मोबाईल मे देखना है। आपको पता चल जाएगा आपका खेत कितने हेक्टेयर व एकड़ या बीघा का है।
  • जीपीएस से – आपको अपने मोबाईल फोन का जीपीएस सिस्टम को चालू कर लेना है।
  • इसके बाद आपको नीचे एक मोबाईल एप्प बता रहे है, उसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • आप जैसे ही एप्प को ओपन करेंगे आपको आपका लोकेशन दिख जायेगा। अब आपको अपना खेत या जमीन को देखकर। मेड पर क्लिक करके नाप लेना है।

जमीन को नापने के लिए कौनसा ऐप को डाउनलोड करे ?

जमीन नापने के App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना है। वहाँ पर आपको Area Calculator For Land नाम को सर्च करना है। जैसे ही यह एप आपके सामने आ जाए तो आपको इस एप को डाउनलोड कर लेना है।

मोबाईल से जमीन को कैसे नापे

मोबाईल से जमीन को कैसे नापे – पूरी जानकारी

  • इस मोबाईल एप को आपको डाउनलोड करना है। बहुत ज्यादा जमीन को नापने के लिए इस एप को इस्तेमाल किया जाता है। 1 0 लाख से ज्यादा लोगों ने इसको अभी तक इस्तेमाल किया जा चुका है।
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल के GPS को ऑन करना है।
  • उसके बाद आपको LOCATION आपके मोबाईल पर दिख जाएगी।
  • आपको अपने मोबाईल पर जहां पर भी आपका खेत फिर मकान का प्लाट दिख रहा है, वहाँ  पर आपको CLICK करना है।
मोबाईल से जमीन को कैसे नापे

Step – 1 

  1. जैसे ही आपको पता चल जाए की आपका खेत कहा पर है। आपको खेत या जमीन के किसी भी एक कोने से मार्क करना शुरू करना है।
  2. अगर कही पर गलत चिन्ह लगा जाए तो आपको डिलीट करके वापिस से सही जगह पर ही मार्क करना है। ताकि जमीन का नाप आपको सही प्राप्त हो सके।
  3. जमीन को चारों और से ऊपर बताए अनुसार चिन्ह करने के बाद आपको सही का एक मार्क दिख जाएगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  4. जैसे आप यहाँ पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी जमीन का पूरा नाप आ जाएगा।
  5. आपको पूरा बता दिया जाएगा की आपकी जमीन कितना हेक्टेयर व आपका कुल एरिया कितना है और एकड़ के बारे मे भी।

Step – 2

  1. अगर आपको ऊपर बताया गया जमीन को नापने का तरीका पसंद नहीं आया तो आप अपने खेत के चक्कर लगाकर भी आसानी से अपनी जमाईं का नाप निकाल सकते है।
  2. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे मोबाईल एप मिल जाएंगे उनकी मदद से आप खेत के चारों तरफ एक चक्कर लगाकर जन सकते है आपका खेत कितने एकड़ का है।

यह भी पढे :-

जमीन को नापने की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

खेत या फिर मकान के प्लाट आदि को नापने के कई कारण हो सकते है। जिनको हम नीचे विस्तार से जानने वाले है। की एक किसान या फिर आम आदमी को जमीन या खेत का नाप क्यों निकालना पड़ सकता है।

  • कही बार हमारे को पता नहीं होता है की हमारे हिस्से मे आने वाली जमीन कितनी है। उस समय आपको जमीन का नाप करना पड़ता है।
  • खेत मे खेती आदि का कार्य करने हेतु भी जमीन का नाप करना होता है, ताकि आधुनिक तरीकों से खेती की जा सके।
  • नया खेत खरीदते समय भी हमारे को यह जानने के लिए की बताए अनुसार जमीन का नाप सही है या फिर नहीं।
  • मकान या प्लाट खरीदने पर हमारे को जानना होता है, की विक्रेता के अनुसार जो नाप बताया गया है। उतना प्लाट का नाप है या नहीं।

Mobile Se Khet Kaise Nape से सम्बन्धित सवाल ( FAQ )

जमीन को नापने वाला एप्प कौन सा है ?

आज के समय मे गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे जमीन नापने के एप्प उपलब्ध है। आप Area Calculator For Land नाम के जमीन नापने के एप्प को अपने फोन मे इंस्टॉल करके अपनी जमीन को नाप सकते है।

चलकर जमीन / प्लाट को कैसे नापे ?

चलकर किसी भी प्लाट या खेत की जमीन को नापने के लिए आपको जमीन नापने का एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप्प को ओपन करने के बाद आप चलकर अपनी जमीन को नाप सकते है।

Area Calculator For Land के द्वारा जमीन को कैसे नापे ?

अगर आप भी Area Calculator For Land एंड्रॉयड एप्प के द्वारा अपनी खेत या प्लाट की जमीन को नापना चाहते है तो इस एप्प के द्वारा जमीन नापने की पूरी प्रक्रिया ऊपर हमने आपको विस्तार से बता दी है। आप लेख को पढ़ कर अपनी जमीन को नाप सकते है।

इस तरह से दोस्तों आप आसानी से मोबाईल फोन से जमीन को नाप सकते है। अगर आपके Mobile Se Khet Kaise Nape कोई सवाल हो तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही सही और सटीक जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

1 thought on “मोबाईल से जमीन को कैसे नापे | Mobile Se Khet Kaise Nape”

  1. I was searching for a good topic to research and read, I got this article on your blog, Thank you so much.

    Reply

Leave a Comment