Samagra Id Portal – आप भी मध्यप्रदेश राज्य के निवासी है तो समग्र आईडी से जरूर परिचित होंगे। अगर आपको पता नहीं है की समग्र आईडी क्या है और इसका उपयोग क्या है। समग्र आईडी एक ऐसी आईडी जिसके द्वारा राज्य के नागरिक राज्य के नागरिक राज्य के द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है। मध्यप्रदेश राज्य के नागरिक अपनी समग्र आईडी Samagra Portal के द्वारा अपने नाम से चेक कर सकते है। आज के इस लेख मे हम आपको ऑनलाइन अपने फोन से घर बैठे Name Se Samagra Id Kaise Nikale के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

परिवार समग्र आईडी ऐसे पता करे ?
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा समग्र आईडी बनाने के लिए समग्र पोर्टल की शुरूआत की गई है। इस पोर्टल के द्वारा अपनी 9 अंकों की युनीक समग्र आईडी चेक कर सकते है। समग्र आईडी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने, प्रमाण पत्र बनाने, नौकरी आदि के फॉर्म भरने आदि मे काम मे आती है। आगे आपको Samagra Id Name Se Kaise Pata Kare और समग्र आईडी के लाभ आदि विस्तार से बता रहे है।
Samagra ID By Name – नाम से समग्र आईडी पता करे ?
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा समग्र आईडी ऑनलाइन चेक करने के लिए वेब पोर्टल की शुरूआत की गई है। ताकि समग्र आईडी प्राप्त करने के लिए नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़े। ऑनलाइन प्रक्रिया से लोगों के समय और कार्यालयों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा। समग्र आईडी ऑनलाइन नाम से चेक करने की ऑनलाइन प्रोसेस मे आपको स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है। आप भी अपनी परिवार समग्र आईडी पता करने के लिए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।
Samagra id Portal की आधिकारिक वेबसाईट ओपन करे
सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल ब्राउजर ओपन करने के बाद www.samagra.gov.in आधिकारिक वेबसाईट को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक पर क्लिक करने के बाद भी डायरेक्ट समग्र पोर्टल पर जा सकते है।
- आपको समग्र आईडी जाने के सेक्शन मे समग्र आईडी पता करने के अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। आप पहले ऑप्शन समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी पर क्लिक करे।

- अगले पेज के ओपन होने के बाद आपको अपनी युनीक समग्र आईडी पता करने के 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अगर अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी पता करना चाहते है तो आपको 3 नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

- आपको सबसे ऊपर समग्र आई डी खोजे दिखाई देगा। आपको अनिवार्य जानकारी को भरना है।
- अपना जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम आदि भरना है।
- इसके बाद अन्य जानकारी मे सरनेम ( इंग्लिश मे प्रथम तीन अक्षर एंटर करे ) अपनी ग्राम पंचायत / जोन और ग्राम / वार्ड आदि की जानकारी भरने के बाद नीचे दिख रहे Captcha Code को भरे और खोजे पर क्लिक करे।

- जैसे ही आप सभी जानकारी को भरने के बाद खोजे के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने समग्र आईडी से सम्बन्धित सभी जानकारी आ जाएगी।

आप यहाँ से अपने परिवार के सभी सदस्यों की समग्र आई डी, सदस्य का नाम, उम्र, लिंग, पंजीयन कर्ता/दिनाँक आदि की जानकारी पता कर सकते है।
मोबाईल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले ?
अपने मोबाईल नंबर से समग्र आईडी पता करने के लिए आपको समग्र आईडी जाने के ऑप्शन मे मोबाईल नंबर से को सिलेक्ट करे।

अब आपको समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखे मे सबसे पहले आपको सदस्य का मोबाईल नंबर और सदस्य का आयु वर्ग व सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को भरने के बाद केप्चा कोड को भरे और देखे पर क्लिक करे।

आप जैसे ही सदस्य का मोबाईल नंबर, सदस्य की आयु, सदस्य का नाम के प्रथम दो अक्षर को भरने के बाद देखे पर क्लिक करेगे तो आपके सामने समग्र आईडी की जानकारी आ जाएगी।
Name Se Samagra Id Kaise Nikale से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
समग्र पोर्टल से समग्र सदस्य आईडी डाउनलोड आप samagra.gov.in पोर्टल ओपन करने के बाद आप सदस्य आईडी या समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी को डालने के बाद समग्र सदस्य कार्ड पर क्लिक करने के बाद समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है।
आधार नंबर से समग्र आईडी पता करने के लिए आपको समग्र पोर्टल को ओपन करने के बाद समग्र मे परिवार/सदस्य पंजीकृत करे को सिलेक्ट करे और e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करे पर क्लिक करने के बाद प्रोफाइल देखिये के सेक्शन मे आधार नंबर द्वारा खोजे को सलेक्ट करे। आपको अपने Aadhaar No. और Age Group और First Two Letters Of Your Name के भरने के बाद केप्चा कोड को भरने के बाद देखे पर क्लिक करे।
समग्र आईडी से सम्बन्धित कोई भी समस्या के समाधान हेतु आप Samagra Helpline Number 0755-2700800 पर कॉल करके समाधान पा सकते है।
अगर दोस्तों आपके Samagra Id By Name को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट मे कमेन्ट करके हमारी टीम से पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी Samagra Id Kaise Nikale की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने सोशल-मीडिया ग्रुप मे जरूर शेयर करे।