राजस्थान EWS प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड | Rajasthan EWS Certificate PDF Form

केंद्र सरकार के द्वारा सामान्य केटेगरी के लोगों को 10% आरक्षण प्रदान किया है। भारत के सभी राज्यों के स्वर्ण जाति के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलन शुरू हो चुका है। अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है और केंद्र या राज्य स्तर का अपना EWS Certificate बनवाना चाहते है। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे। इस लेख मे हम आपको New Rajasthan EWS Certificate PDF Form डाउनलोड करने व एक नया ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है।

Rajasthan EWS Certificate PDF Form 2024

राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा राज्य की गरीब जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए समय-समय पर कई सरकारी योजनाओ को चलाया जाता है। इसी तरह ही राजस्थान की General Caste (स्वर्ण जाति) के लोगों को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। ताकि राजस्थान के स्वर्ण जाति के लोगों का आर्थिक स्तर को ऊंचा किया जा सके। आगे हम आपको Rajasthan Economically Weaker Sections Certificate बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता, लाभ व नया फॉर्म डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है।

New Rajasthan EWS Certificate PDF Form

राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉर्म पीडीएफ कैसे डाउनलोड करे

राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ईडब्ल्यूएस फॉर्म की आवश्यकता होती है। हम आपको नया ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड करने की लिंक नीचे दे रहे है। आप लिंक पर क्लिक करके आसानी से नया राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।

लेख मे जानकारी Rajasthan EWS Certificate PDF Form
भाषा हिन्दी
लाभार्थी कौन होंगे राज्य के स्वर्ण जाति के आवेदक
EWS Certificate से मिलने वाला लाभ 10 प्रतिशत आरक्षण
New राजस्थान EWS प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोडEWS Pdf Form Download
विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट Click Here

Rajasthan EWS Certificate Eligibility Criteria – आवश्यक पात्रता

  • राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होना जरूरी है।
  • आवेदक के परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए।
  • EWS Certificate का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास आवासीय क्षेत्र मे प्लाट 1000 वर्ग फुट से कम होना जरूरी है।
  • नगरपालिका या फिर शहरी क्षेत्र मे आवासीय प्लाट 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्र मे आवासीय भूखंड 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए।
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहले उन लोगों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जो पहले से आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े हुए है।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए ?

EWS Certificate बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • EWS Certificate आवेदन फॉर्म
  • 10th / स्नातक की मार्कशीट
  • आवेदक का रंगीन नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • परिवार राशन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • income Certificate ( आय प्रमाण पत्र )
  • शपथ पत्र
  • सम्पति का प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आइडी कार्ड आदि।

राजस्थान EWS सर्टिफिकेट से मिलने वाले लाभ

राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से होने वाले लाभके बारे मे हम बात कर लेते है। अगर आप राजस्थान की स्वर्ण जाति ( General Caste ) मे आते है और आपके पास Rajasthan EWS Certificate है तो आपको इसके कौन-कौनसे लाभ होने वाले है।

  • सरकारी नौकरियों मे 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए।
  • सरकारी स्कूल आदि मे आरक्षण का लाभ लेने मे।
  • कॉलेज आदि मे EWS सर्टिफिकेट के द्वारा आप लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • शिक्षण संस्थानों आदि मे आरक्षण प्राप्त करने के लिए।

Rajasthan EWS Certificate के लिए कैसे आवेदन करे

राजस्थान EWS Praman Patra बनवाने की पूरी प्रक्रिया आपको बता रहे है। अगर आप भी राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने की सोच रहे है। नीचे बताए अनुसार आप आसानी से अपना राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बना सकते है।

  • EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको New Rajasthan EWS Certificate PDF Form को डाउनलोड करके प्रिन्ट करना होगा। या अपने पास की ईमित्र की दुकान से फॉर्म प्राप्त कर ले।
  • आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी आपको अच्छी तरह से भर देनी है।
  • EWS Application Form के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न कर देना है।
  • अब आपको हल्के के क्षेत्र के पटवारी की फॉर्म पर रिपोर्ट करवानी है।
  • इस तैयार फॉर्म को आपको अपने तहसील कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय मे जमा करवा देना है।
  • फॉर्म की अच्छी तरह से जांच होने के बाद आपको राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाएगा।

यह भी पढे :-

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम एड्रैस कैसे बदले ?

राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे ?

राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म ?

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2024

Rajasthan EWS Certificate PDF Form से सम्बन्धित (FAQ)

Rajasthan EWS New Form Download कैसे करे ?

राजस्थान EWS New Form Download करने की लिंक हमने ऊपर दे दी है। आप फॉर्म डाउनलोड करे पर क्लिक करके आसानी से राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

ईडब्ल्यूएस बनाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेक आपको ऊपर हमने पोस्ट मे बता दिए है। आप हमारे इस लेख को पढ़कर आसाई से नया ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते है।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र क्या है ?

स्वर्ण जाती ( General Caste) के लोगों को सरकारी नौकरी आदि मे 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्रदान करने के लिए। राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाला ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र एक आवश्यक दस्तावे है।

EWS Certificate कितने दिनों के लिए वैध होता है ?

EWS Certificate केवल एक Financial Year के लिए वैध / मान्य होता है। ( Financial Year 1 अप्रैल से शुरू होता है और 31 मार्च को समाप्त हो जाता है) कोशिश करे की जब भी आप एक नया EWS Certificate बनवाने के लिए आवेदन कर रहे है तो आप अप्रैल या मई महीने मे ही आवेदन कर ताकि आपका EWS Certificate ज्यादा महीनों तक मान्य रहे।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉर्म कैसे भर जाता है ?

ईडब्ल्यूएस फॉर्म भरना बहुत ही आसान है। हमने आपको ऊपर लेख मे ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने की पूरी शुरू से जानकारी प्रदान की है। जैसे ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज,पात्रता,लाभ आदि के बारे मे।

आपको हमारी Rajasthan EWS Certificate PDF Form की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। राजस्थान EWS Certificate कैसे बनाए को लेकर आपके कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment