नरेगा जॉब कार्ड सूची 2024 मे अपना नाम कैसे देखे | Nrega Job Card List

Mahatma Gandhi Nrega Job Card List – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के तहत पात्र महिला-पुरुषों को 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ प्रदान किया जाता है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली मनरेगा योजना मे रोजगार पाने के लिए आपके पास नरेगा जॉब कार्ड होने के साथ नरेगा जॉब कार्ड सूची मे नाम होना जरूरी है। अगर आप भी अपना नाम Nrega Job Card List मे ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करना बताने वाले है।

Nrega Job Card List

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत देश के गरीब परिवारों को गारंटी के साथ रोजगार दिया जाता है। नरेगा योजना मे पात्र परिवारों को नरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। नरेगा जॉब कार्ड मे लाभार्थी की जानकारी के साथ ही लाभार्थी के द्वारा मनरेगा योजना मे किए गए कार्य का विवरण देखने को मिल जाता है। आगे हम आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाईट के द्वारा जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन चेक करना स्टेप by स्टेप बता रहे है।

NREGA Job Card List 2023-24 Check Online

नरेगा जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद नरेगा की ऑफिसियल वेबसाईट www.nrega.nic.in को ओपन कर लेना है। आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट नरेगा की साइट पर जा सकते है।

nrega job card suchi
  • ऑफिसियल वेबसाईट के ओपन हो जाने के बाद आपको Generate Reports पर क्लिक करने के बाद Job Card को सिलेक्ट कर लेना है।
nrega job card list me naam kaise dekhe
  • अब आपके सामने सभी राज्य (State) की लिस्ट आ जाएगी। आपको राज्यों की लिस्ट मे से अपने राज्य के नाम पर क्लिक करके राज्य को सिलेक्ट कर लेना है।
mnrega job card list
  • अपने State को सिलेक्ट करने के बाद आपको Financial Year को सिलेक्ट करने के बाद अपने District और Block व Panchayat को सिलेक्ट करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
NREGA Job Card List  Online Check kaise kare
  • अब आपकी ग्राम पंचायत मे जितने भी लोगों का नरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है। उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। आपको इस लिस्ट मे जॉब कार्ड संख्या और नाम देखने मो मिलेगा। इस नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मे आपको अपना नाम ढूँढने के बाद जॉब कार्ड संख्या के ऊपर क्लिक करना है।
gram panchayat nrega job card list kaise dekhe
  • जैसे ही आप अपने जॉब कार्ड नंबर के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके जॉब कार्ड की सभी जानकारी जैसे आपके जॉब कार्ड नंबर, जॉब कार्ड धारक का नाम, पिता / पति का नाम, रजिस्ट्रेशन दिनाँक, एड्रैस, गाँव, ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट, परिवार के सदस्यों का नाम, बैंक का नाम और नरेगा मे किए गए कार्य का विवरण देखने को मिल जाएगा।
nrega job card download kaise kare

इस तरह से आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपने मोबाईल फोन से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मे अपने नरेगा जॉब कार्ड की सभी जानकारी चेक कर सकते है।

Nrega Job Card List All State 2023-24 Check

नीचे सारणी मे हम आपको भारत के सभी राज्यों को नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की डायरेक्ट ऑफिसियल लिंक दे रहे है। आप जिस भी राज्य के निवासी है उस राज्य के नाम के आगे लिंक पर क्लिक करके अपने राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते है।

क्र. संख्या राज्य का नाम ( State Name )नरेगा जॉब कार्ड चेक लिंक
1.अंडमान एण्ड निकोबार यहाँ क्लिक करे
2.आंध्र प्रदेश यहाँ क्लिक करे
3. अरुणाचल प्रदेश यहाँ क्लिक करे
4.असम यहाँ क्लिक करे
5.बिहार यहाँ क्लिक करे
6.चंडीगढ़ यहाँ क्लिक करे
7.छत्तीसगढ़ यहाँ क्लिक करे
8.दादरा एण्ड नगर हवेली यहाँ क्लिक करे
9.दमन एण्ड द्विव यहाँ क्लिक करे
10.गोवा यहाँ क्लिक करे
11.गुजरात यहाँ क्लिक करे
12.हरियाणा यहाँ क्लिक करे
13.हिमाचल प्रदेश यहाँ क्लिक करे
14.जम्मू एण्ड कश्मीर यहाँ क्लिक करे
15.झारखंड यहाँ क्लिक करे
16.कर्नाटक यहाँ क्लिक करे
17.केरल यहाँ क्लिक करे
18.लक्षयद्वीप यहाँ क्लिक करे
19.मध्यप्रदेश यहाँ क्लिक करे
20.महाराष्ट्र यहाँ क्लिक करे
21.मणिपुर यहाँ क्लिक करे
22.मेघालय यहाँ क्लिक करे
23.मिजोरम यहाँ क्लिक करे
24.नागालैण्ड यहाँ क्लिक करे
25.उड़ीसा यहाँ क्लिक करे
26.पांडिचेरी यहाँ क्लिक करे
27.पंजाब यहाँ क्लिक करे
28.राजस्थान यहाँ क्लिक करे
29.सिक्किम यहाँ क्लिक करे
30.तेलंगाना यहाँ क्लिक करे
31.तमिलनाडु यहाँ क्लिक करे
32.त्रिपुरा यहाँ क्लिक करे
33.उत्तरप्रदेश यहाँ क्लिक करे
34.उत्तराखंड यहाँ क्लिक करे
35.पश्चिम बंगाल यहाँ क्लिक करे

Nrega Job Card List से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाईट कौनसी है ?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाईट nrega.nic.in है। आप इस आधिकारिक वेबसाईट के द्वारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे पता करे ?

नरेगा जॉब कार्ड नंबर आप महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

जॉब कार्ड कैसे बनाए ?

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आप अपनी ग्राम पंचायत से आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है।

Nrega Job Card Helpline Number क्या है ?

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1800111555 है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके नरेगा जॉब कार्ड से सम्बन्धित समस्या का समाधान पा सकते है।

अगर दोस्तों आपके Nrega Job Card List से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे निकाले की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी अपने सोशल-मीडिया ग्रुप के शेयर जरूर करे।

Share Now

Leave a Comment