नरेगा मेट कैसे बने | Nrega Met Kaise Bante Hai

नरेगा मेट कैसे बने 2024 मे | नरेगा मेट योग्यता, सैलेरी,आवेदन फॉर्म | नरेगा मेट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Nrega Met Kaise Bane | Nrega Met Application Form PDF | Nrega Met Payment | Nrega Met Kaise Bante Hai

Nrega Met Kaise Bante Hai

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम – मनरेगा की शुरुआत केंद्र सरकर के द्वारा 7 सितंबर 2005 को की गई थी। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार पुरुष व महिलाओ को 100 दिन का रोजगार 1 वर्ष मे गारंटी के साथ प्रदान किया जा सके। आज के इस लेख मे हम बात करेंगे नरेगा मेट कैसे बने के बारे मे। बताएंगे आपको Nrega Met Kaise Bante Hai की पूरी प्रक्रिया विस्तार से। नरेगा मे मेट बनने के लिए योग्यता क्या होती है। मनरेगा मे मेट बनने के लिए आपको कौनसी परीक्षा देनी होती है। नरेगा मेट को कितनी सैलरी मिलती है। नरेगा मे मेट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे मे बात करेंगे।

नरेगा मेट क्या है – What Is Nrega Met

राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार लोगों को प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई नरेगा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2005 मे की थी। नरेगा मे काम पाने वाले महिलाओ व पुरुषों को सरकार के द्वारा एक जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। इस जॉब कार्ड मे नरेगा मे काम करने वाले मजदूर का 100 दिन मजदूरी करने का रिकार्ड होता है। नरेगा मेट का कार्य नरेगा मजदूरों की हाजरी लगाना व कौन मजदूर काम कर रहा है कौन नहीं कर रहा है, यह देखना होता है। नरेगा मेट को अपने मस्टरोल के सभी मजदूरों का हिसाब-किताब रखना होता है। आम भाषा मे बात करे तो नरेगा मे 40 लोगों के ऊपर पर एक सुपरवाईजर लगाया जाता है, जिसे ही नरेगा मेट कहा जाता है। और नरेगा मेट को किसी भी तरह का मजदूरी का कार्य नहीं करना होता है।

लेख मे क्या है ?Nrega Met Kaise Bante Hai
भाषा हिन्दी
लाभार्थी भारत के सभी राज्यों के नागरिक
NREGA JOB CARD APPLICATION FORM PDF DOWNLOAD फॉर्म डाउनलोड
ऑफिसियल वेबसाईट Click Here

नरेगा मेट के कार्य क्या होते है

  • नरेगा मेट का सबसे पहला कार्य नर्ह कार्यस्थल पर आने वाले सभी मजदूरों के कार्य को देखना होता है। कौन मजदूर कार्य कर है और कौनसा मजदूर कार्य नहीं कर रहा है।
  • नरेगा मे कार्य कर रहे सभी मजदूरों को हाजरी लगाना।
  • मजदूरों को रोज हाजरी लगाने के बाद कार्य बताना।
  • रोजाना नरेगा कार्य खत्म होने के बाद सभी मजदूरों का कार्य लिखना व उनके हस्ताक्षर करवाना।
  • नरेगा मजदूरों को रोजाना कार्यस्थल पर नरेगा जॉब लेकर आने को बताना।
  • नरेगा कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था करवाना।
  • कार्यस्थल पर मजदूरों के बैठने के लिए छाया की व्यवस्था करना।
  • किसी भी मजदूर के बीमार या तबीयत खराब हो जाने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करवाना आदि कार्य नरेगा मेट के होते है।

नरेगा मे मेट बनने के फायदे या लाभ

  • नरेगा मे मेट बनने के लिए आवेदक को किसी भी तरह की कोई परीक्षा या इग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • मेट को किसी भी तरह का कार्यस्थल पर शारीरिक मजदूरी का कार्य नहीं करना पड़ता।
  • नरेगा मेट का कार्य केवल मजदूरों की हाजरी भरना, मजदूरों की देखरेख का कार्य व लिखा पढ़ी का कार्य करना होता है।
  • सबसे बड़ा फायदा यह होता है नरेगा मेट बनने का नरेगा मेट को अन्य मजदूरों के मुकाबले मजदूरी या पेमेंट भी अधिक मिलती है।

नरेगा मेट बनने के लिए आवश्यक योग्यता व पात्रता (Mnrega Met Qualification )

अगर आप भी नरेगा मे मेट बनने की सोच रहे है। तो इसके लिए सरकार के द्वारा नरेगा मेट बनने के लिए कुछ पात्रता व शर्ते रखी है। जिनके बारे मे आगे विस्तार से बात करेंगे –

  • नरेगा मेट बनने के लिए आवेदक का भारतीय होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास कोई भी एक आइडी प्रूफ़ होना जरूरी है। जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि।
  • नरेगा मे मेट बनने के लिए आवेदक का कम से कम 10वी पास होना जरूरी है।
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • मेट बनने के लिए आपका जॉब कार्ड बना होना जरूरी है।
  • आवेदक की अगर सरकारी नौकरी है तो वह नरेगा मे मेट नहीं बन सकता है।

नरेगा मेट के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Nrega Met Documents)

नरेगा मे मेट बनने के लिए आवेदक के पास नीचे बताए निम्न दस्तावेज होना जरूरी है। अगर आप नरेगा मेट के लिए आवेदन कर रहे है। नीचे बताए गए डॉक्युमेंट्स मे से कोई भी दस्तावेज आपके पास तैयार नहीं है तो सबसे पहले सभी दस्तावेज तैयार कर ले। इसके बाद ही नरेगा मेट के लिए आवेदन करे।

  • नरेगा मेट बनने के लिए आवेदक का आधार कार्ड बना हुआ होना जरूरी है।
  • आवेदक का खुद का जॉब कार्ड बना होना जरूरी है।
  • आवेदनकर्ता की 10वी कक्षा पास की मार्कशीट।
  • आवेदक का बैंक खाता व पासबुक।
  • आवेदक का रंगीन नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि।

नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन कैसे करे ( Nrega Met Form Apply )

  • नरेगा मेट बनने के लिए सबसे पहले आपको आपकी ग्राम पंचायत मे जाकर नरेगा मेट आवेदन फॉर्म सरपंच या ग्राम सेवक से प्राप्त कर लेना है।
  • अब आपको नरेगा मेट आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह भर लेना है।
  • और सभी आवश्यक दस्तावेजो को फॉर्म के साथ संलग्न कर देना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को अपनी ग्राम पंचायत मे ग्राम विकास अधिकारी को जमा करवा दे।
  • अगला काम आपको अपने आस-पास के 40 मजदूरों की एक सूची तैयार करनी है। और उनके जॉब कार्ड के नंबर व जॉब कार्ड डिटेल्स आपके पास होनी चाहिए।
  • 40 मजदूरों की तैयार सूची को आपको अपनी ग्राम पंचायत मे जमा करवा देनी है। आपके फॉर्म व सभी दस्तावेज की जांच की जाएगी। सभी जांच सही पाए जाने पर आपको नरेगा मेट बना दिया जाएगा।
  • फिर आपको इन सभी 40 मजदूरों का एक मस्टरोल जारी कर दिया जाएगा। और आपको नरेगा मेट बना दिया जाएगा।

नरेगा मेट का वेतन कितना होता है (Nrega Mate Salary 2024)

नरेगा मेट का वेतन या सैलरी अलग -अलग राज्यों मे अलग – अलग होती है। जिस तरह से नरेगा मजदूरों का वेतन या सैलरी भी हर राज्य मे अलग – अलग निर्धारित होती है। उसी तरह से NREGA MET SALARY भी फिक्स नहीं होती है।

नरेगा मेट कैसे बने से संबंधित प्रश्न ( FAQs )

नरेगा मेट की सैलरी कितनी होती है ?

नरेगा मेट को 2024 मे — रुपया मिलता था। जिसे बाद मे केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाकर अब — रुपया मरेगा मेट की मजदूरी कर दी गई है।

नरेगा मेट बनने के लिए फॉर्म कैसे भरे ?

नरेगा मेट बनने के लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत से नरेगा मेट आवेदन फॉर्म को प्राप्त करके। फॉर्म को भरकर फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाने के बाद ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को जमा करवा देना है।

मनरेगा की मजदूरी कितनी है 2023 मे ?

मनरेगा के तहत पहले मजदूर को राजस्थान मे 231 रुपये रोजाना के हिसाब से मिलता था। लेकिन अब इस मजदूरी रेट को बढ़ाकर 255 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कर दिया गया है।

मनरेगा मे अधिकतम कितने दिन तक कार्य किया जा सकता है ?

मनरेगा के तहत एक मजदूर अधिकतम एक वर्ष मे 100 दिनों तक कार्य कर सकता है।

मनरेगा सूची 2024 मे अपना नाम कैसे देखे ?

नरेगा सूची 2024 मे अपना नाम आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते है।

इस लेख मे हमने आपको Nrega Met Kaise Bane के बार मे बताया है। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है। तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। नरेगा मेट बनने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है। आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

1 thought on “नरेगा मेट कैसे बने | Nrega Met Kaise Bante Hai”

Leave a Comment