खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र | Transformer Change Application

नमस्कार दोस्तों Kisanjankari.com मे आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट मे हम बात करेंगे की खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है। अगर आपकी भी कॉलोनी या मोहल्ले या गाँव का बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, या जल गया है। तो आप इस पोस्ट में बताए अनुसार आसानी से अपने बिजली विभाग को How To Write Application For New Transformer के लिए आवेदन-पत्र लिख सकते है।

खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र

बिजली के खराब ट्रांसफार्मर को किनके द्वारा  बदला जाता है ?

आज के समय मे हर गाँव मोहल्ले व कस्बे तक बिजली पहुँच चुकी है। और आप सभी को यह भी मालूम है की बिजली को सुचारु रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने के लिए इलेक्ट्रिक वायर व ट्रांसफार्मर का सहारा लिया जाता है। ताकि बिजली को आसानी से किसी भी क्षेत्र मे भेजा जा सके।

भारत के लगभग सभी राज्यों मे बिजली की सुविधा बिजली विभाग के द्वारा प्रदान की जाती है। अगर आपके शहर गाँव या मोहल्ले मे बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो गया या जल गया है, तो आपके क्षेत्र का संबंधित बिजली विभाग ही खराब ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफार्मर लगाएगा। अब हम देख लेते है की बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने पर बिजली विभाग को Transformer Change Application कैसे लिखते है।

खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

सेवा मे,

श्रीमान सहायक अभियंता

( आपके बिजली विभाग का नाम लिखे )

( आपका शहर, जिला व राज्य लिखे )

विषय – खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम ( अपना नाम लिखे ) और मे ( शहर का नाम लिखे  )निवासी हूँ। मैं आपके यह आवेदन समस्त कॉलोनी वासी की और से लिख रहा हूँ। हमारे मोहल्ले मे लगा बिजली का ट्रांसफार्मर पिछले 2 दिन से बंद है। ट्रांसफार्मर बंद होने का कारण ट्रांसफार्मर मे शॉर्ट – सर्किट होना है। इस वजह से 2 दिन से हमारे मोहल्ले मे बिजली नहीं है। सभी मोहल्ले के लोग बिजली नहीं आने से परेशान है।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप आपके बिजली विभाग के स्टाफ को भेजकर मोहल्ले के ट्रांसफार्मर को बदलवाने की कृपा करे, ताकि लोगों को हो रही इस परेशानी से निजात मिल सके।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पता –

वार्ड नंबर –

दिनांक –

हस्ताक्षर –

ट्रांसफार्मर कितने प्रकार के होते है (Types Of Transformer)

ट्रांसफार्मर मुख्य रूप से 2 तरह के होते है। जिनके प्रकार हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे। ताकि आपको इसका ज्ञान विस्तार से हो सके।

1. सिंगल फेज ट्रांसफार्मर – सिंगल फेज  AC ट्रांसफार्मर केवल सिंगल फेज की वोल्टेज की कम या ज्यादा करने के काम आता है। इस कारण इस ट्रांसफार्मर को सिंगल फेज ट्रांसफार्मर कहा जाता है।

2. थ्री फेज ट्रांसफार्मर – थ्री फेज की AC सप्लाई पर कार्य करने के कारण इस ट्रांसफार्मर को थ्री फेज ट्रांसफार्मर कहा जाता है। आज के समय मे सबसे ज्यादा थ्री फेज ट्रांसफार्मर की ही उपयोग किया जाता है।

यह भी जरूर पढे :-

बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे ले

बिजली विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखे 

नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे 

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले

ट्रांसफार्मर के खराब होने के मुख्य कारण ?

आमतौर पर बिजली के ट्रांसफार्मर के खराब होने के कई कारण हो सकते है। जैसे कही बार ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर गर्म होकर भी जल जाता है। व अन्य कारण की बात करे तो ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग पुरानी हो जाने के कारण इंसुलेशन के घिस जाने के कारण भी भी ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग मे शॉर्ट – सर्किट हो जाता है।

बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर क्यों लगाया जाता है ?

कही बार लोगों के दिमाग मे यह सवाल भी चलता है की आखिर बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का क्या कारण है और ट्रांसफार्मर का काम होता है। क्या बिना ट्रांसफार्मर के घरों तक बिजली नहीं पहुँच सकती है। आखिर बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने के मुख्य कारण क्या है जानते है।

1. किसी भी वोल्ट के AC करंट को उससे ज्यादा वोल्ट मे बदलने के लिए ट्रांसफार्मर का इस्तेमाल किया जाता है। आसान शब्दों मे कहे, तो ट्रांसफार्मर के उपयोग मुख्य रूप से कम वोल्टेज को हाई वोल्टेज मे बदलने के लिए किया जाता है।

2. ट्रांसफार्मर के द्वारा किसी भी AC सप्लाई को उससे Low Volt के AC सप्लाई मे भी बदला जाता है। आसान भाषा मे कहे तो ट्रांसफार्मर के द्वारा हाई वोल्टेज को कम वोल्टेज मे भी बदला जाता है।

यह भी जरूर पढे :-

राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे 

किसी भी जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करे

Transformer Change Application से संबंधित प्रश्न ( FAQ )

बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखे ?

बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखने का पूरा तरीका हमने आपको ऊपर लेख मे बता दिया है। अगर आपकी किसी भी तरह की कोई भी बिजली विभाग से संबंधित समस्या है तो आप बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखकर दे सकते है।

बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करे ?

बिजली का बिल ज्यादा आने पर आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस मे जाकर अपने बिजली बिल मे सुधार करवा सकते है। इसी के साथ बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाके बिजली बिल मे सुधार करवा सकते है।

खराब बिजली ट्रांसफार्मर कितने दिन मे ठीक कर दिया जाता है ?

खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग के द्वारा शिकायत दर्ज होने के कुछ घंटों मे ही ठीक कर दिया जाता है। ताकि बिजली उपभोक्ता को किसी भी तरह की बिजली के कारण परेशानी न हो।

आपको खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र लिखने की ये जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट करके जरुर बताए। अगर आपके इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे। अगर आप भी हमारी मदद करना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे।

Share Now

3 thoughts on “खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र | Transformer Change Application”

  1. खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

    सेवा मे,

    श्रीमान मुख्य अभियंत

    (उकलाना मंडी )
    हिसार शहर राज्य हरियाणा
    विषय – खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र

    महोदय,

    सविनय निवेदन है की मेरा नाम ( पोलूराम बड़ौदा ) और मे ( दौलतपुर गांव का )निवासी हूँ। मैं आपके यह आवेदन समस्त ढाणी वासी की और से लिख रहा हूँ। हमारे ढाणी दौलतपुर गांव मे लगा बिजली का ट्रांसफार्मर पिछले 15दिन से बंद है। ट्रांसफार्मर बंद होने का कारण ट्रांसफार्मर मे शॉर्ट – सर्किट होना है। इस वजह से15 दिन से हमारे ढाणी मे बिजली नहीं है। सभी ढाणी भासि के लोग बिजली नहीं आने से परेशान है।

    अत: श्रीमान से निवेदन है की आप आपके बिजली विभाग के स्टाफ को भेजकर ढाणी का ट्रांसफार्मर को बदलवाने की कृपा करे, ताकि लोगों को हो रही इस परेशानी से निजात मिल सके।

    Reply
    • विष्णु कुमार जी आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने सम्बन्धित बिजली विभाग मे एक आवेदन-पत्र लिखकर खराब ट्रांसफ़ार्मेर को तैयार करवा सकते है।

      Reply

Leave a Comment