ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें हिन्दी और अंग्रेजी में

अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी या संस्था के ऑफिस मे कार्य करते हैं। आप किसी आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी लेने के एप्लीकेशन लिखना चाहते है। जैसा की आप सभी को मालूम होगा की किसी कार्यालय से छुट्टी की अनुमति प्राप्त करने के लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखकर देना होता है। इसके बाद ही आप किसी आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी के अनुमति ले सकते हैं।

Office se chutti ke liye application

आज हम आपको ऑफिस से आवश्यक कार्य जैसे बीमार होने, घर पर आवश्यक कार्य हेतु, शादी विवाह मे शामिल होने के लिए छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है। आपको ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट बता रहे है।

ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें – हिन्दी में

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय,

(अपनी कंपनी या ऑफिस का नाम)

(ऑफिस का पूरा एड्रैस लिखें)

विषय – 2 दिन की छुट्टी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं______(अपना नाम लिखें) आपके कंपनी के ऑफिस मे कंप्युटर ऑपरेटर हूँ। कल रात को अचानक तबीयत खराब होने के कारण आज में ऑफिस आने मे असमर्थ हूँ। डॉक्टर से दो दिन तक आराम करने की सलाह दी हैं। ताकि में फिर से स्वस्थ हो सकूँ। इसलिए आप मुझे दो दिन दिनाँक 10 जून 2024 और 11 जून 2024 तक अवकाश की जरूरत है।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे 2 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

दिनाँक –

नाम –

पता –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

ऊपर ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन का हिन्दी मे फॉर्मेट आपको बता दिया है। अब हम आपको अंग्रेजी मे ऑफिस लीव एप्लीकेशन फॉर्मेट लिखकर बताते हैं।

इसे भी देखें :- 1 दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Office Leave Application In English

अगर आप ऑफिस से छुट्टी के लिए हिन्दी मे एप्लीकेशन नहीं लिखना चाहते है तो आप नीचे बताएं फॉर्मेट के अनुसार इंग्लिश मे एप्लीकेशन लिख सकते हैं –

Office Leave Application In English

इसे भी देखें :- कंपनी से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?

कार्यालय में छुट्टी का आवेदन कैसे लिखें इन हिन्दी – जरूरी बातें

ऑफिस/कार्यालय मे छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय आपको कुछ जरूर बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जो इस प्रकार है –

  • आवेदन पत्र की शुरुआत आपको To या मैनेजर महोदय से करनी चाहिए।
  • एप्लीकेशन मे आपको ऑफिस डिपार्टमेंट/कंपनी का नाम जरूर लिखना चाहिए।
  • आपको कितने दिन के अवकाश की जरूरत है। आपको दिनों को डेट सहित लिखना होगा।
  • छुट्टी लेने का उचित कारण एप्लीकेशन में जरूर लिखें।
  • आप एप्लीकेशन मे गलती करने से बचे। आपको एप्लीकेशन जितनी प्रभावी होगी। आपकी छुट्टी के अप्रूवल का चांस उतना अधिक हो जाता हैं।

ऊपर बताई कुछ सामान्य बातें है जिनका ध्यान आपको ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखते समय जरूर रखना चाहिए।

Office Se Chutti Ke Liye Application से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

ऑफिस से छुट्टी कैसे मांगे ?

ऑफिस से आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी लेने के लिए आपको ऑफिस के मैनेजर को एक आवेदन पत्र लिखकर देना होता हैं। इसके बाद अगर आपका छुट्टी का आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको ऑफिस से छुट्टी मिल जाती हैं।

ऑफिस से 1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

1 दिन की छुट्टी लेने के लिए आप अपने ऑफिस के मैनेजर को अपने आवश्यक कार्य के बारें मे एप्लीकेशन मे लिखकर आसानी से एक दिन के लिए छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Share Now

Leave a Comment