ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करते है | Online PF Transfer Kaise Kare

PF Transfer Online – अगर आपने भी पुरानी कंपनी की जॉब को छोड़कर नई कंपनी मे जॉब करने लग गए है और आप पुरानी कंपनी वाले ईपीएफ खाते का पैसा नई कंपनी के ईपीएफ खाते मे ट्रांसफर करना चाहते है तो PF का पैसा एक खाते से दूसरे खाते मे ट्रांसफर करने की ऑनलाइन सुविधा मौजूद है। पीएफ का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे। आज के इस लेख मे हम आपको Online PF Transfer Kaise Kare के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

Online PF Transfer Kaise Kare

PF Transfer Kaise Kare – पीएफ ट्रांसफर करने के फायदे

आप अलग-अलग कंपनी/संस्थान मे जॉब कर चुके है तो आप चाहिए की पिछली सभी कंपनी/संस्थान के ईपीएफ अकाउंट के पैसों को ने ईपीएफ अकाउंट मे ट्रांसफर कर लेना चाहिए ताकि जब भी आप पीएफ का पैसा निकालना चाहे तब पूरा पैसा एक साथ निकाल सके। अगर अपने पीएफ के पैसा को ट्रांसफर नहीं करते है तो जब भी आप जॉब रिजाइन करके अपने PF Withdrawal के लिए अप्लाई करते है तो आपके नये अकाउंट का पैसा निकल जाता है और पिछले पीएफ का पैसा पड़ा रह जाता है। इसलिए कंपनी से नौकरी छोड़ने के लिए बाद अपने पीएफ के पैसा को ट्रांसफर कर लेना चाहिए।

PF Transfer Online Process 2024 Step By Step

अपने मोबाईल फोन या लैपटॉप से पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे –

Step-1. UAN Member Portal पर Login करे

सबसे पहले आपको EPFO के पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपने UAN और Password और Captcha कोड को भरने के बाद Sign In करे।

PF Online Transfer Kaise Karte Hai
Step-2. Service History को सिलेक्ट करे

अब आपको होमपेज पर सबसे ऊपर दिख रहे View के ऊपर क्लिक करने के बाद Service History पर क्लिक करके सिलेक्ट करना है।

old pf account to new pf acoount transfer
Step-3. अपनी Member id, Establishment Name और DOJ EPF व DOE EPF चेक करे

आपके सामने अब मेंबर आईडी और Establishment Name के साथ ही DOJ EPF ( Date Of Joining EPF ) और DOE EPF ( Date Of Exit EPF ) देखने को मिल जाएगी। यहाँ पर आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है आपके जीतने भी Previous Employer है उसमे आपको DOJ EPF और DOE EPF अपडेट होना जरूरी है तब ही आपका PF Transfer हो पाएगा। अगर आपके भी DOJ EPF व DOE EPF की Date Update नहीं है तो सबसे पहले Date को अपडेट करे और इसके बाद पीएफ ट्रांसफर को प्रोसेस को करे।

pf transfer online
Step-4. One Member One EPF Account ( Transfer Request ) सिलेक्ट करे

इसके बाद आपको अब Online Services पर क्लिक करने के बाद पीएफ ट्रांसफर अप्लाई करने के लिए One Member – One EPF Account ( Transfer Request ) के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

PF Transfer Online Process
Step-5. अपनी Member ID या UAN Number को भरे

आपके सामने अब सबसे ऊपर Personal Details की जानकारी आ जाएगी। नीचे आपको Previous Employer और Present Employer का ऑप्शन देखने को मिलेगा। ( यहाँ पर आप अपना PF Transfer करने जा रहे है इसे आपको अपने Previous Employer या Present Employer से Approve करवाना होता है ) आपको किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद अपने UAN Number को डालने के बाद Get Details के ऊपर क्लिक करना है।

pf transfer process  online
Step-6. Select Details Of Previous Accounts

जैसे ही आप Get Details के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने Previous Accounts की Details आ जाएगी। आपको अपने Previous Employer को टिक करके सिलेक्ट कर लेना है।

pf transfer form
Step-7. Authentic OTP & Submit करे

आपको Get OTP पर क्लिक करना है। अब आपके UAN मे Registered मोबाईल नंबर पर एक OTP भेज जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

online pf transfer kaise karte hai
Step-8. Claim has been successfully submitted

आपके Online PF Transfer की प्रोसेस अब समाप्त हो गई है। आपके सामने स्किन पर एक The Claim has been successfully submitted का मैसेज आ जाएगा और आपको Claim Status Track ID भी मिल जाएगी। जिसके द्वारा आप अपने पीएफ ट्रांसफर स्टेटस चेक कर सकते है।

pf claim Status check

इस तरह से आप पुराने PF को नये पीएफ अकाउंट मे ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है। अगर आप पीएफ ट्रांसफर क्लेम स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे बताए अनुसार चेक कर सकते है।

PF Transfer Status Online Check Kaise Kare

ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर अप्लाई करने के बाद आप PF Transfer Status Check करने के लिए आपको epfindia.gov.in पर जाना होगा।

पीएफ ट्रांसफर स्टेट्स चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Services पर क्लिक करने के बाद For Employees के ऊपर क्लिक करना है।

pf claim status check online

अब आपको Services के ऊपर क्लिक करने के बाद Know Your Claim Status के ऊपर क्लिक करना है।

Know Your Claim Status

अब अपने UAN Number और Captcha Code को भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करना है।

purane pf account ka paisa new pf account me transfer kaise kare

आपके सामने अब UAN Number और Member id को Select करने का Option आ जाएगा। आपको मेंबर आईडी को सिलेक्ट करने के बाद View Claim Status पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने पीएफ ट्रांसफर क्लेम स्टेटस आ जाएगा। आप Claim ID और Claim Receipt Date आदि चेक कर सकते है।

provident fund transfer kaise kare

इस प्रकार आप पीएफ ट्रांसफर के लिए आवेदन करने के बाद PF Transfer Status Online घर बैठे ही अपने फोन से चेक कर सकते है।

Online PF Transfer Kaise Kare से सम्बन्धित पूछे गए सभी सवाल (FAQ)

क्या एक कंपनी से दूसरी कंपनी मे पीएफ का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है ?

जी हाँ आप एक कंपनी का पीएफ दूसरी कंपनी मे पैसा का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है। इसकी ऑनलाइन सुविधा EPFO Portal पे मौजूद है।

पीएफ कितने दिन मे ट्रांसफर हो जाता है ?

पीएफ का पैसा लगभग 20 दिनों के क्लेम प्रोसेस के बाद ट्रांसफर हो जाता है।

PF Transfer Form कौनसा भरना पड़ता है ?

पीएफ ट्रांसफर के लिए फॉर्म-13 डाउनलोड करने के बाद भरना पड़ता है।

अगर दोस्तों आपको हमारी Online PF Transfer Kaise Kare की जानकारी पसंद आई हो तो हमारी इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया फ़ेसबुक व व्हाट्सप्प के द्वारा शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है। पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर करने को लेकर अभी भी आपके कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment