पैन कार्ड मे मोबाईल नंबर ईमेल आईडी कैसे जोड़े | PAN Card Mobile Number Update

Change Phone Number In PAN Card :- आज के इस आर्टिकल मे हम आपको पैन कार्ड के साथ मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी लिंक कैसे करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। आप भी अगर अपने पैन कार्ड मे मोबाईल नंबर को अपडेट करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे। आपको आज हम PAN Card Mobile Number Update कैसे करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

PAN Card Mobile Number Update

पैन कार्ड मे फोन नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करना बहुत आसान है। आप खुद से घर बैठे ही अपने फोन से NSDL या UTI की ऑफिसियल वेबसाईट के द्वारा ऑनलाइन अपने पैन कार्ड मे फोन नंबर, एड्रैस और ईमेल आदि की जानकारी को अपडेट कर सकते है। आगे हम आपको PAN Card Mobile Number Link पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है।

How To Update Mobile Number In PAN Card

अगर आपका PAN कार्ड UTI की वेबसाईट से बना है तो आपको सबसे पहले अपने फोन मे UTI की ऑफिसियल वेबसाईट www.pan.utiitsl.com को ओपन कर लेना है। इसके बाद नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करे –

  • इसके बाद आपको सबसे पहले PAN नंबर को टाइप करना है।
  • Aadhaar Number को टाइप कर देना है।
  • अपने Mobile Number और Email IDGSTIN Number को भरे।
  • Address Update Source मे आपको 2 Option दिखाई देंगे। पहला Aadhaar base eKYC Address Update दूसरा DigiLocker Address Update मे किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
  • मे यहाँ पर दूसरे नंबर वाला ऑप्शन DigiLocker Address Update कर लेता हूँ।
  • दिख रहे Captcha को टाइप करने के बाद I agree पर क्लिक करके Terms & Conditions को Accept करे और Submit के बटन पर क्लिक करे।
How To Update Mobile Number In PAN Card
  • अब हमारे सामने Details को Verify करने का पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ से हमारे को सभी डिटेल्स को वेरीफाई कर लेना है। इसके बाद Captcha को टाइप करने के बाद एक बार फिर से Terms को Accept करना है और आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
pan card mobile number change online
  • इसके बाद आप digilocker की साइट पर Redirect हो जाएंगे। आपको यहाँ अपने Aadhaar Number को टाइप करने के बाद Image Text को भरना है और Next के बटन पर क्लिक करना है।
pan card me phone number change kaise kare
  • आपके आधार के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको प्राप्त OTP को टाइप करने के बाद Continue करना है।
update mobile number in pan card
  • अब आपको यहाँ पर 6 अंकों के Security PIN सेट करने को बोला जाएगा। आपको सिक्योरिटी पिन को टाइप करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करने के बाद Allow पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने अगले पेज पर आपके आधार कार्ड से वेरीफाई होकर आपके सामने आ जाएगी।
  • आपको केप्चा कोड को टाइप करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
pan card mobile number update nsdl
  • अब जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Request Accept का मैसेज Show हो जाएगा और आपको एक Request No मिल जाएगा। आपको ok के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Receipt Download करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको डाउनलोड Receipt के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है।
pan card address mobile number email id update

इस तरह से आप अपने पैन कार्ड मे एड्रैस, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।

PAN Card Mobile Number & Address Update NSDL

वही अगर आपका पैन कार्ड अगर NSDL की वेबसाईट से बना हुआ है आप अपने पैन कार्ड मे एड्रैस और मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी को अपडेट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।

  • अब आपको अपने PAN नंबर, Aadhaar Number और Email ID व Mobile Number को टाइप करने के बाद Captcha Code को भरने के बाद Submit करे।
PAN Card Mobile Number & Address Update NSDL
  • आपके पैन कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP आएगा। आपको इसके बाद Continue With e-KYC के ऊपर क्लिक करना है।
  • आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को भरे और Submit करे।
  • आपके आधार कार्ड मे जो आपका एड्रैस है वो एड्रैस ऑटोमेटिक आ जाएगा। इसके बाद Verify पर क्लिक करे।
  • आपके सामने Mobile Number और Email ID आ जाएगी। आपको Verify & Get OTP पर क्लिक करना है।
  • आपको Enter Mobile OTP और Email OTP को भरने के बाद Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Generate and Save Print पर क्लिक करना है। अब आपकी Request Successfully Submit हो जाएगी और आपको एक Acknowledgement Number मिल जाएगा।

PAN Card Mobile Number Update / Change करने को लेकर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )

पैन कार्ड मे ऑनलाइन मोबाईल नंबर एड्रैस चेंज कैसे करे ?

पैन कार्ड मे मोबाईल नंबर और एड्रैस आप UTI या NSDL की ऑफिसियल वेबसाईट की वेबसाईट पर जाने के बाद अपडेट करवा सकते है।

पैन कार्ड मे कौनसा मोबाईल नंबर लिंक है कैसे पता करे ?

पैन कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पता करने के लिए आपको tin-nsdl.com की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Quick Link के सेक्शन मे PAN – New Facilities के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Reprint PAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपको पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ और केप्चा कोड को भरने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने पैन कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर की जानकारी आ जाएगी।

Pan Card Mobile Number Change कैसे करते है ?

पैन कार्ड मे फोन नंबर ऑनलाइन चेंज/अपडेट करने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से पैन कार्ड मे फोन नंबर, एड्रैस को अपडेट करवा सकते है।

अगर आपके अभी भी PAN Card Mobile Number Update कैसे करे के बारे मे किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।

Share Now

Leave a Comment