पैन कार्ड खो जाने पर पैन नंबर कैसे पता करे | Pan Card Number Kaise Pata Kare

How To Know Pan Card Number Online – पैन कार्ड का उपयोग नया अकाउंट ओपन करवाने, वित्तीय लेनदेन व आयकर रिटर्न भरने आदि कार्यों मे होने के कारण आज के समय मे पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। अगर हमारा Pan Card कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो हमारे आधे से ज्यादा काम रुक जाते है। अगर आपका भी पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है और आप अपने पैन कार्ड के नंबर पता करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे आपको हम ऑनलाइन Pan Card Number Kaise Pata Kare के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है। घर बैठे मोबाईल फोन से ऑनलाइन पैन नंबर पता करने के लिए हमरे साथ इस लेख के अंत तक बने रहे।

Pan Card Number Kaise Pata Kare

What Is Pan Card – पैन कार्ड क्या है ?

पैन कार्ड Income Tax Department ( आयकर विभाग ) के द्वारा जारी किया जाने वाले एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स है। पैन कार्ड मे मौजूद 10 अंकों के नंबर फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए जरूरी होता है। पैन कार्ड का पूरा नाम (Pan Card Full Form) Permanent Account Number यानि स्थाई खाता संख्या होता है।

पैन कार्ड खो जाने या गुम हो जाने पर क्या करें ?

Pan Card के कही पर खो जाने या चोरी हो जाने पर आप डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और एक नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है। लेकिन बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल होता है की हमारा पैन कार्ड खो गया है और हमारे को पैन कार्ड नंबर पता नहीं है। ऐसी स्तिथि मे आप ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर पता करने के बाद Duplicate Pan Card Online Apply कर सकते है। आगे हम आपको ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर पता करना स्टेप by स्टेप बता रहे है।

Pan Card हेल्पलाइन नंबर से Pan Card Number कैसे पता करे ?

आयकर विभाग ने पैन कार्ड संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर आप कॉल करके भी आप अपने पैन कार्ड के नंबर मालूम कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर के द्वारा पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे बताई गई सभी जानकारी एकत्र कर लेनी है। उसके बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना –

  • अब आपको अपना पूरा नाम की सही स्पेलिंग बताना है। जो नाम आपके पैन कार्ड मे है।
  • नाम बताने के बाद आपको अपनी जन्म दिनाँक ( Date Of Birth ) बतानी है।
  • अपने पिता का नाम ( Father Name ) की सही स्पेलिंग बताए।
  • पैन कार्ड मे दर्ज स्थाई एड्रैस ( Permanent Address ) की जानकारी बताए।
  • पैन कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर दर्ज कराए।
  • अगर आपके पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक है तो आधार कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक बताए।

Step-1. खोए हुए पैन कार्ड के नंबर पता करने के लिए आपको अपने फोन से 1800 180 1961 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है।

How To Check Pan Card Number Online

Step-2. अब आपको भाषा का चयन करना है।

  • हिन्दी ( Hindi ) भाषा के लिए 1 प्रेस करे।
  • अंग्रेजी भाषा ( English ) के लिए 2 दबाए।

Step-3. हमारे को पैन कार्ड की जानकारी यानि पैन कार्ड नंबर चेक करना करना है।

  • पैन कार्ड की जानकारी के लिए 1 को दबाना है।

Step-4. अब आपकी आयकर संपर्क केंद्र कर्मचारी से बातचीत होना शुरू हो जाएगी। अब आपको अपने पैन कार्ड से सम्बन्धित जानकारी जैसे आपके नाम की स्पेलिंग, फोन नंबर, एड्रैस, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड के लैस के 4 अंक आदि की जानकारी बतानी है।

Step-5. आपके द्वारा बताई गई जानकारी Income Tax Department के द्वारा मिलान किया जाएगा। सभी सूचनाओ का मिलान यानि आपकी पहचान सत्यापित ( Verified ) होने के बाद आपको आपके पैन कार्ड नंबर बता दिया जाएगा। अपने पैन कार्ड नंबर पता करने के बाद आप इस पैन कार्ड नंबर से डुप्लिकेट पैन कार्ड निकलवा सकते है।

नाम और जन्मतिथि से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करे – How To Check Pan Card Number Online

अपने Name और Date Of Birth के द्वारा पैन कार्ड नंबर चेक करने की सुविधा आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाईट incometax.gov.in पर उपलब्ध थी। लेकिन अब आपको इनकम टैक्स विभाग की अफिशल वेबसाईट पर Know Your PAN का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा।

  • पहले आपको Know Your PAN / TAN / AO का ऑप्शन होमपेज पर दिखाई देता था लेकिन अब आपको Know Your Pan का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा।
  • अब आपको Quick Links के सेक्शन मे Know TAN Details व Know Your AO का ऑप्शन ही दिखाई देगा।
Name Date Of Birth Se Pan Card Number Kaise Check Kare
  • आपको अब यहाँ पर TAN और AO नंबर पता कर सकते है। लेकिन पैन नंबर नहीं पता कर सकते है।

बैंक अकाउंट मे लॉगिन करके पैन कार्ड नंबर कैसे चेक करे ?

जब भी आप अपना Saving / Current Account ओपन करवाते है उस समय आवश्यक डॉक्युमेंट्स के साथ पैन कार्ड नंबर भी देना पड़ता है। आप इंटरनेट बैंकिंग या ऐप्प की मदद से पैन कारण नंबर पता कर सकते है। बैंक अकाउंट मे लॉगिन करने के बाद आप नीचे बताए अनुसार पैन नंबर देख सकते है।

  • अगर आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) मे है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे YONO SBI ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद अगर आपने अपना Account Registration नहीं कर रखा है तो सबसे पहले आपको योनों एसबीआई ऐप्प मे अकाउंट रजिस्ट्रेशन करना है।
  • अपने MPIN या User id को को भरने के बाद Login करे।
How To Know Pan Card Number Online
  • लॉगिन करने के बाद आपको Quick Links के सेक्शन मे Service Request के ऊपर क्लिक करे।
  • अब सबसे ऊपर आपको Profile लिखा हुआ दिखाई देगा। अपना पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए Profile के बटन पर क्लिक करना है।
pen card nmbr bhul gaye kaise pata kare
  • आपके सामने अब आपके अकाउंट की Contact Details जैसे मोबाईल नंबर, एड्रैस, ईमेल आईडी की डिटेल्स आ जाएगी। इसके नीचे ही PAN linkage के नीचे पैन कार्ड नंबर दिखाई देगा। आपको पास ही आइकान पर क्लिक करके अपने पैन नंबर मालूम कर सकते है।

Salary Slip से Pan Card Number कैसे पता करे ?

पैन कार्ड के गम हो जाने पर अगर आप वेतनभोगी कर्मचारी है तो आप अपनी सेलरी स्लिप के द्वारा भी पैन कार्ड नंबर पता कर सकते है। जब भी आपकी किस सरकारी विभाग या कंपनी मे होती है तो कर्मचारियों की नियुक्ति के समय पैन कार्ड, अकाउंट नंबर आदि की डिटेल्स मांगी जाती है।

pan card number kaise dekhe

आप अपनी सेलरी स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद ऊपर स्क्रीनशॉट मे बताए अनुसार अपनी सेलरी स्लिप से पैन कार्ड नंबर देख सकते है।

GST Registration Number से Pan Card Number Pata Kare

अगर आप एक कारोबारी है और आपने अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो आप अपने GST Registration Number से पैन कार्ड नंबर पता कर सकते है।

  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर मे कुल 15 अंक देखने को मिलते है।
  • पहले 2 अंक उस राज्य के स्टेट कोड होते है। जहां पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन है।
  • स्टेट कोड के 2 अंकों के बाद के 10 अंक आपके पैन कार्ड के नंबर होते है।
pan number kaise pata kare
  • पैन कार्ड नंबर के बाद अगला 13 वां अंक उस राज्य मे Registered GST क्रम को दर्शाता है।
  • और 13 वे अंक के बाद 14 वां अंक Z होता है।
  • 15 वां अंक चेक कोड होता है ( जिसको Computer System कुछ गणनाओ के आधार पर खुद तय करता है )

बीमा पॉलिसी के द्वारा PAN Number कैसे पता करते है ?

आपने अपने LIC या अन्य किसी बीमा पॉलिसी करने वाली कंपनी मे Insurance Policy करवा रखी है तो आप अपने पॉलिसी प्लान के साथ लिंक पैन कार्ड नंबर की जानकारी पर क्लिक करके अपने पैन नंबर पता कर सकते है।

pan number online kaise pata kare

इस तरह से आप Insurance Policy के द्वारा अपने PAN Number Online Pata कर सकते है।

Digi locker से पैन कार्ड नंबर कैसे देखते है ?

आपका डिजिलॉकर पर अकाउंट बना हुआ है। और आपने अपने डिजिटल पैन कार्ड को अपलोड किया हुआ है तो आप अपने पैन कार्ड नंबर देख सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल नंबर / आधार कार्ड नंबर को भरने के बाद 6 अंकों के Security Pin को भरने के बाद Sign In कर लेना है।
  • इसके बाद Issued Document के ऊपर क्लिक करे।
  • Pan Card के ऊपर क्लिक करना है।
Digi locker Se PAN Number Kaise Pata Kare
  • जैसे ही आप पैन कार्ड के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने पैन कार्ड की जानकारी आ जाएगी। आप ऊपर स्क्रीनशॉट मे देख सकते है।

Pan Card Number Kaise Pata Kare से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

पैन कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Pan Card Customer Care Number 1800 180 1961 या 1961 है। आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पैन कार्ड से सम्बन्धित समस्या का समाधान पा सकते है।

मोबाईल से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करे ?

अपने मोबाईल फोन से आप पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 18001801961 कॉल करके अपना नाम, पिता का नाम एड्रैस, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी बताने के बाद अपने पैन कार्ड नंबर पता कर सकते है।

पैन कार्ड खो जाने पर क्या करे ?

Pan Card के खो जाने पर अगर आपको पैन कार्ड नंबर पता है तो आप Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद Online Duplicate Pan Card Apply करके डुप्लिकेट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है।

प्यारे साथियों आपको हमारी Pan Card Number Kaise Pata Kare की जानकारी पसंद आई हो तो हमारी इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। खोए हुए पैन कार्ड का नंबर पता कैसे करे को लेकर अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके जरूर पूछे।

Share Now

Leave a Comment