मोबाईल से पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए | PAN Card Online Kaise Banaye

Instant E Pan Card Apply – अगर आप भी अर्जेंट मे अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते है तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपने फोन से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और मात्र 10 मिनट मे आप बनाने के साथ ही अपने फोन मे पीडीएफ़ फाइल मे पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और फिज़िकल पैन कार्ड आपके एड्रैस पर डाक के द्वारा आ जाएगा। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको PAN Card Online Kaise Banaye के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। आप ऑनलाइन घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाते है की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

PAN Card Online Kaise Banaye

क्या है इस लेख मे :-

Mobile Se PAN Card Kaise Banaye

पैन कार्ड को स्थायी खाता संख्या ( Permanent Account Number ) भी कहा जाता है। आज के समय मे पैन कार्ड का उपयोग आधार कार्ड की तरह अनेक कार्यों मे होने लग गया है। जैसे आइडेंटिटी प्रूफ के साथ ही नया बैंक अकाउंट ओपन कराने व वित्तीय लेनदेन के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। तो चलिए बिना कोई डॉक्युमेंट्स भेजे और अपनी पसंद को फोटो और हस्ताक्षर के पैन कार्ड बनवाने कि ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप by स्टेप देख लेते है।

PAN Card Apply Online Process 2024

ऑनलाइन फोन से पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करे। ताकि आप भी बिना किसी परेशानी के आसानी से खुद से पैन कार्ड अप्लाई कर सके।

स्टेप-1. पैन कार्ड अप्लाई करने के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करे

सबसे पहले आपको अपने फोन मे पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के पोर्टल www.onlineservices.nsdl.com को ओपन कर लेना है।

pan card kaise banaye
स्टेप-2. Apply Online को सिलेक्ट करे और सभी जानकारी भरे

अब आपको Apply Online को सिलेक्ट करने के बाद सभी जानकारी को इस तरह हे भरना है –

  • Application Type मे आपको New PAN – Indian Citizen ( Form 49A ) को सिलेक्ट करना है।
  • Category मे आपको INDIVIDUAL या अपनी Category के अनुसार सिलेक्ट करे।
  • अब आपको Applicant Information मे सभी जानकारी भरनी है।
  • Title मे Shri, Smt या Kumari को सिलेक्ट करे।
  • अपना Last Name/Surname और First Name को भरने के बाद Middle Name को भरे।
  • अपनी Date Of Birth, Email id और Mobile Number भरे।
  • Terms को Accept करने के बाद Captcha Code को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
pan card online apply kaise kare
स्टेप-3. Continue With PAN Application Form पर क्लिक करे

जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे। अब एक Token जनरेट हो जाएगा। आपके सामने टोकन नंबर आ जाएगा। आपको इस टोकन नंबर को कॉपी करके सुरक्षित रख लेना है आउए इसके बाद आपको Continue With PAN Application Form पर क्लिक करना होगा।

nsdl pan card apply online
स्टेप-4. Submit Scanned Image Through e-Sign को सिलेक्ट करे

यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे –

  • Submit Digitally Through e-KYC & e-Sign ( Paperless) – अगर आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आपके आधार कार्ड मे आपकी जो फोटो है वही पैन कार्ड पर आएगी। और हस्ताक्षर पैन कार्ड पर नहीं आएगा।
  • Submit Scanned Image Through e-Sign – अगर आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आप अपनी पसंद की फोटो पैन कार्ड मे लगवा करवा सकते है और हस्ताक्षर भी आप जो अपलोड करेंगे वो ही आपके पैन कार्ड पर प्रिन्ट होकर आएगा। ( लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाईल नंबर लिंक होना जरूरी है ) फोटो और हस्ताक्षर के साथ ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको इसी ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • Forward Application Documents Physically – अगर आपके आधार कार्ड के साथ फोन नंबर लिंक नहीं है तो आपको पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म प्रिन्ट करने के बाद फॉर्म भरकर डॉक्युमेंट्स लगाकर एप्लीकेशन फॉर्म को By Post सेंड करना होगा।
aadhar card se pan card apply kaise kare
स्टेप-4. आधार कार्ड के लास्ट 4 अंक नाम आदि की डिटेल्स भरे

अब आपको अपने आधार कार्ड के लास्ट के 4 अंक व Name as per Aadhaar मे आपके आधार कार्ड मे जो नाम है उसे भरे।

Full Name Of The Applicant मे Title, Last/Surname और First Name, Middle Name को भरने के बाद अपने पैन कार्ड मे जो नाम प्रिन्ट करवाना चाहते है उसे भरे और Date Of Birth और Gender को सिलेक्ट करे।

photo aur signature wala pan card kaise banaye
स्टेप-5. अपने Parents की Details को भरे

अब आपको अपने Parents Details मे Father / Mother की डिटेल्स जैसे First Name, Last Name और Middle Name को भरने के बाद Parents Name To Be Printed On The PAN Card मे Father या Mother को सिलेक्ट करे और Next करे।

pan card online
स्टेप-6. अपना Income Source और Address को भरे

आपके सामने अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहाँ पर आपको अपनी Income Source को सिलेक्ट करना है और Address Of Communication व Residence Address आदि की जानकारी को भरने के बाद Telephone Number & Email ID Details आदि की जानकारी को भरने के बाद Next करे।

pan card online kaise banate hai
स्टेप-6. Contact & Other Details को भरे

अब आपको Indian Citizens को सिलेक्ट करने के बाद अपने State और City व Tehsil को सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करना है।

online mobile se pan card kaise banaye
स्टेप-7. Proof Of Identity, Address & Date Of Birth Documents सिलेक्ट करे

आपको Proof Of Identity, Proof Of Address और Proof Of Date Of Birth मे आपको Aadhaar Card को सिलेक्ट करना है। Declaration को भरे और अपने Palace का नाम भरे।

pan card documents
स्टेप-7. आधार कार्ड, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे

सबसे पहले अब आपको अपनी Photo Upload करने के बाद Signature को अपलोड करने के बाद Aadhaar Card Upload करे और Submit पर क्लिक करे।

instant pan card

डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के बाद आपको Application Preview करना है और Proceed पर क्लिक है।

स्टेप-8. 106 रुपये का Online Payment करे

Demand Draft, Online Payment Through PAYTM और Online Payment Through Bill Desk मे से किसी एक को सिलेक्ट करने के बाद आपको 106.90 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करने के Terms Of Services को सिलेक्ट करे और Procced To Payment पर क्लिक करे।

nsdl pan card apply

जैसे ही Payment Successful हो जाएगा तो आपके सामने Payment Receipt आ जाएगी। इसमे आपको Transaction Status, Transaction Reference Number, Bank Reference Number देखने को मिल जाएगा। आपको Continue पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-9. Aadhaar Authentication करे

आपके सामने Token Number, Applicant Number और Gender, Date Of Birth आधार नंबर आ जाएगा। आपको Terms को Accept करने के बाद Authenticate पर क्लिक करना है।

new pan card apply

अगले पेज पर आपको OTP Authentication पर क्लिक करना है। आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।

अब आपको Continue With e-Sign पर क्लिक करना होगा। Terms को Accept करने के बाद VID/Aadhaar को भरे और Send OTP पर क्लिक करे। रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भरे और Verify OTP पर क्लिक करने के बाद आपकी एप्लीकेशन e-Sign हो जाएगी।

आपकी एप्लीकेशन Successfully Submit हो जाएगी। और आपकी कही भी कोई डॉक्युमेंट्स सेंड करने की जरूरत नहीं है। आपके सामने आपकी एप्लीकेशन आ जाएगी। आप इसको डाउनलोड करके रख सकते है। इसके पासवर्ड आपकी डेट ऑफ बर्थ है।

uti pan card apply online

अब डिजिटल पैन कार्ड आपकी ई-मेल आईडी पर और फिजिकल पैन कार्ड इंडिया पोस्ट के द्वारा आपके एड्रैस पर भेज दिया जाएगा।

एक हफ्ते के अंदर आपकी ई-मेल आईडी पर आपको एक मेल आ जाएगा। जिसमे आपको डिजिटल पैन कार्ड पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने की लिंक मिल जाएगी। आप डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करके पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

instant e pan card download

जैसे ही आप पीडीएफ़ फाइल मे पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने पासवर्ड का ऑप्शन आ जाएगा। आपको पासवर्ड मे अपनी जन्म दिनाँक को भरेंगे आपका पीडीएफ़ पैन कार्ड ओपन हो जाएगी।

pan card download

इस तरह से आप भी खुद से ऑनलाइन मात्र 106.90 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पैन कार्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है।

PAN Card Online Kaise Banaye से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )

आधार कार्ड से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाए ?

आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से खुद से ही पैन कार्ड अप्लाई के पाएंगे।

नया पैन कार्ड बनवाना का कितना पैसा लगता है ?

ऑनलाइन NSDL पोर्टल से पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको 106.90 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होता है।

पैन कार्ड कितने दिन मे बनकर हमारे घर पर आ जाता है ?

ऑनलाइन Instant e-PAN Card के लिया आवेदन करने के बाद एक हफ्ते मे हमारे को एक ईमेल प्राप्त हो जाती है। इस मेल मे हमारे को पीडीएफ़ डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है। जिससे मे डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। फिजिकल पैन कार्ड 15 दिन के भीतर आपके घर पर by पोस्ट भेज दिया जाएगा।

अभी भी दोस्तों आपके PAN Card Online Kaise Banaye को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द से जल्द पैन कार्ड कैसे बनाए को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी आगे पसंद आई हो तो इस जानकारी को आप अपने सोशल-मीडिया ग्रुप फ़ेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर करे।

Share Now

Leave a Comment