पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 | Pashu Kisan Credit Card

स्वागत है आपका kisanjankari.com पर आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे मे आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, की पशु किसान कार्ड बनवाने के क्या फायदे है। इसके लिए क्या पात्रता सरकार ने रखी है। और किसानों को इसके क्या लाभ होंगे और इस योजना मे आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे मे बात करेंगे। अगर आप भी चाहते है Pashu Kisan Credit Card के बारे मे पूरी जानकारी तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

Pashu Kisan Credit Card

Pashu Kisan Credit Card 2024

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ हरियाणा राज्य के पशुपालन व कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने किया था। Pashu Kisan Credit Card के द्वारा पशुपालकों को ऋण दिया जाएगा। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा पशुपालकों को ऋण की राशि को कुल 6 किस्तों मे दिया जाएगा। इस योजना के तहत पशुपालक को मिलने वाले ऋण को पशुपालक को एक साल के अंतराल मे 4 प्रतिशत ब्याज राशि के साथ वापिस चुकाना होगा। कोई पशुपालक इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करता है, तो ब्याज दर जिस तारीख को पशुपालक को ऋण की पहली किस्त मिल जाएगी उसी तारीख से लगेगी।

Hariyana Pashu Kisan Credit Card Yojana

यह बात तो अब आप जान चुके होंगे की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को सरकार के द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना मे 1.60 लाख रुपये तक की राशि का लोन पशुपालक को बिना किसी गारंटी के प्रदान किया जाता है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना मे पशुओ की संख्या पर लोन दिया जाता है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए हरियाणा राज्य के कुल अब तक 3,66,687 पशुपालकों नए पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है। और 57,160 पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी भी बैंको के द्वारा कर दिया गया है। हरियाणा सरकार का लक्ष्य कुल 8 लाख पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना है। नीचे हम बात करेंगे, की अगर आपके पास गाय, भैंस, बकरी या मुर्गी है तो कितने रुपये का लोन मिलेगा।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के उद्देश्य

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दुगुना करना है।
  • पशुधन के बीमार आदि होने पर किसान अपने पशुओ का उपचार आसानी से करवा सके।
  • जो किसान पैसों के अभाव मे सही तरीके से पशुपालन नहीं कर पा रहे है। इस तरह के किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से लोन लेकर आसानी से पशुपालन कर सकेंगे।
  • इस योजना के द्वारा किसान अपने पशुपालन के व्यवसाय को भी आसानी से बढ़ा सकेंगे।

भैंस पालन कैसे करे – पूरी जानकारी

मुर्गी पालन कैसे करे

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024 New Update

  1. हरियाणा सरकार के द्वारा 15 अगस्त 2020 तक हरियाणा के 1 लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय किया है।
  2. एक लाख पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के बाद 7 लाख और पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के बनाए जाएंगे।
  3. हरियाणा राज्य मे अगर दुधारू पशुओ की बात करे, तो कुल 36 लाख दुधारू पशु है। जो 16 लाख किसान परिवारों के पास है।
  4. सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा लगातार किसानों की आय को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
  5. इस योजना मे लोन के द्वारा ली जाने वाली राशि पर किसानों को बहुत ही कम ब्याज देना होगा।
  6. अगर कोई पशुपालक पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेता है तो 7% ब्याज लिया जाता है। 7% मे 3% केंद्र सरकार के द्वारा सब्सिडी के रूप मे दिया जाता है। शेष 4% की हरियाणा राज्य सरकार छूट देती है।
pashu kisan credit card

पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड कौन – कौनसे बैंक के द्वारा दिया जाता है। नीचे हम आपको उन सभी बैंक का नाम बता रहे है। इन बैंक के द्वारा कोई भी किसान आसानी से पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है।

  1. State Bank Of India
  2. Axis Bank
  3. Bank Of Baroda
  4. HDFC Bank
  5. Punjab National Bank
  6. ICICI Bank

Pashu Kisan Credit Card Scheme Benefit – पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ

  • इस योजना से किसानों को सबसे बड़ा फायदा यह है की किसान अपनी कोई भी चीज को बिना गिरवी रखे ही लोन ले सकता है।
  • Pashu Kisan Credit Card Yojana मे बना क्रेडिट कार्ड को किसान आसानी से डेबिट कार्ड के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकता है।
  • किसान को इस योजना के तहत 7% ब्याज पर लोन दिया जाएगा। किसान के द्वारा समय पर ब्याज चुकाने पर ब्याज 3% हो जाएगा।
  • अगर कोई किसान ज्यादा पशुपालन करता है, और उसकी राशि 3 लाख से अधिक हो जाती है, तो 12% की दर से लोन मिलेगा।
  • लोन की राशि का ब्याज का भुगतान आपको 1 साल के अंतराल मे करना होगा तभी आपको अगले साल का पैसा प्रदान किया जाएगा।

पशु क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज – Pashu Kisan Credit Card Required Documents

बात करेंगे पशु किसान किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता के बारे मे। आखिर इस योजना मे पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान के पास कौन – कौनसे डॉक्युमेंट्स का होना जरूरी है। और सरकर ने क्या पात्रता रखी है।

  • हरियाणा पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान या पशुपालक का हरियाणा राज्य का होना जरूरी है।
  • आवेदक का आधार – कार्ड बना होना जरूरी है।
  • आवेदनकर्ता के पास पैन – कार्ड, वोटर कार्ड होना चाहिए।
  • कोई एक मोबाईल नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • कोई भी हरियाणा राज्य के किसान इस योजना के द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है। वो ऊपर बताए गए बैंक मे किसी भी अपने नजदीकी बैंक शाखा मे जाकर पशु क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवश्यक दस्तावेज को बैंक मे ले जाकर आपको एक आवेदन – पत्र ले लेना है। और आवेदन फॉर्म मे सभी पूछी जानकारी को सही भर देना है।
  • बताए गए सभी दस्तावेज की आपको फोटो कॉपी करवा लेनी है। और आवेदन फॉर्म के साथ लगाकर बैंक अधिकारी को दे देनी है।
  • पशु क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म बैंक मे जमा करवाने के एक महीने के बाद आपको आपका पशु क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।

अगर आपको हमारी Pashu Kisan Credit Card की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को आप अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि सभी को पशु किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी मिल सके। आपके पशु किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल-जवाब है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment