पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करना सीखे | Passport Status Check

Online Passport Status Check :- पासपोर्ट भारतीय नागरिकता की पहचान होने के साथ ही जब भी हम कोई विदेश का दौरा करते है तो हमारे को पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। पासपोर्ट के लिए आवेदन आसानी से किया जा सकता है। लेकिन बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है की पासपोर्ट का स्टेटस कैसे चेक किया जाता है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Passport Status Check चेक करने की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। खुद से ऑनलाइन पासपोर्ट स्टेटस चेक करने की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

How To Check Passport Status Online

Passport Status Check By File Number

पासपोर्ट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की प्रोसेस हम आपको स्क्रीनशॉट के द्वारा स्टेप by स्टेप बताने वाले जा रहे है। आप भी पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे –

  • पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे Passport Seva की ऑफिसियल वेबसाईट www.passportindia.gov.in को अपने फोन/लैपटॉप मे गूगल ब्राउजर मे ओपन कर लेना है।
passport status
  • पासपोर्ट सेवा वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको Track Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
passport status track

आपके सामने Track Application Status का ऑप्शन आ जाएगा। Select Application मे आपको 5 ऑप्शन दिखाई देंगे।

  1. Passport/ PCC/ IC/ GEP
  2. RTI
  3. Diplomatic/ Official Application
  4. Surrender Certificate
  5. Appeal Application
  • आपको Select Application Type मे पहला ऑप्शन Passport/ PCC/ IC/ GEP को सिलेक्ट करना है।
  • File Number और Date Of Birth को भरने के बाद Track Status पर क्लिक करना है।
passport status kaise dekhe
  • जैसे ही आप सभी जानकारी को भरने के बाद ट्रैक स्टेटस के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने पासपोर्ट ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा।
passport application status track

इस तरह से दोस्तों आप पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर फाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी को भरने के बाद पासपोर्ट स्टेटस चेक कर सकते है।

mPassport Seva App Se Passport Status Check कैसे करे ?

अगर आप mPassport Seva App के द्वारा Passport Status चेक करने के लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर से अपने फोन मे इस ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।

  • एमपासपोर्ट सेवा ऐप्प को ओपन करने के बाद पासपोर्ट स्टेटस चेक करने के लिए आपको MAIN MENU मे आपको Status Tracker के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
mPassport Seva App Se Passport Status Check
  • अब आपको File Number और Date Of Birth को भरने के बाद TRACK के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Passport Status आ जाएगा।
FILE NUMBER SE PASSPORT STATUS CHECK KAISE KARE

अपने फोन से इस तरह से आप ऑनलाइन एमपासपोर्ट सेवा ऐप की मदद से पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है।

Passport Status Check कैसे करे को लेकर पूछे गए सवाल जवाब (FAQ)

एसएमएस के द्वारा पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करते है ?

SMS के द्वारा Passport Application Status चेक करने के लिए आपको STATUS FILE NUMBER to 9704100100 पर भेजना है।

पासपोर्ट स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

पासपोर्ट स्टेटस ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाईट या mPassport Seva App के द्वारा फाइल नंबर और जन्म दिनाँक डालने के बाद आसानी से कर सकते है।

कैसे चेक करे पासपोर्ट कहाँ तक पहुंचा है ?

mPassport Seva App के द्वारा आप अपने 15 अंकों के File Number और Date of Birth के डालने के बाद Track Status पर क्लिक करके Post Tracking Number के द्वारा पता कर सकते है। आभी पासपोर्ट कहाँ पहुँचा है।

अगर दोस्तों आपके अभी भी Passport Seva Status Check करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके Passport Application Status को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द से जवाब से देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment