How To Find PF Account Number – आप भी किसी कंपनी या संस्थान मे जॉब करते है तो EPFO के नियम के अनुसार आपका एक PF अकाउंट Employer के द्वारा Open किया जाता है। अगर आपका भी पीएफ अकाउंट ओपन हो गया है लेकिन आपको अपने PF Account Number मालूम नहीं है तो आज के इस लेख मे पीएफ नंबर क्या है। अपने पीएफ नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। आप भी घर बैठे अपने फोन से ऑनलाइन PF Account Number Kaise Pata Kare की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

क्या है इस लेख मे :-
पीएफ नंबर क्या है – What Is PF Account Number
कोई व्यक्ति किसी कंपनी या संस्थान मे एम्प्लोयी के रूप मे वर्क करता है तो EPFO के नियम के अनुसार उस कंपनी/संस्थान के द्वारा एम्प्लोयी का एक पीएफ अकाउंट अकाउंट ओपन किया जाएगा। जिसमे आपको सैलेरी से ( बेसिक+DA) से 12 फीसदी और उतना ही Employer के द्वारा Contribution राशि जमा की जाती है। पीएफ नंबर ठीक बैंक अकाउंट नंबर की तरह ही होता है। आगे हम आपको अपने पीएफ अकाउंट नंबर पता करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के बारे मे विस्तार से बता रहे है।
How To Know My PF Account Number By Name – पीएफ नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करे ?
अपने पीएफ नंबर ऑनलाइन पता करने के लिए यूएएन मेंबर पोर्टल पर जाने को ओपन करने के बाद नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।
- EPFO Portal के ओपन होने के बाद आपको अपने UAN Number और Password को भरने के बाद नीचे दिख रहे Captcha Code को भरने के बाद Sign In के बटन पर क्लिक करे।

- साइन इन करने के बाद आपको View के ऊपर क्लिक करे।

- इसके बाद Service History को सिलेक्ट करे।
- आपके सामने आपकी Member ID और PF Number आदि की जानकारी आ जाएगी।
सैलरी स्लिप से पीएफ नंबर कैसे पता करे ?
पीएफ नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका अपनी सैलरी स्लिप से पीएफ नंबर चेक करना है। जब भी आपको कंपनी/संस्थान के द्वारा सेलरी स्लिप डी जाती है तो उसमे पीएफ नंबर, UAN Number और Member id आदि की जानकारी दी हुई होती है। आप भी अपने PF Number अपनी सेलरी स्लिप मे चेक कर सकते है।
HR डिपार्टमेंट या Employer के द्वारा पीएफ खाता नंबर कैसे पता करे ?
Employee को अपने पीएफ नंबर की आवश्यकता होने पर सीधे HR Department या अपने Employer से भी अपनी परेशानी के बारे बात कर सकते है और अपने पीएफ खाता नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
UMANG App से PF Number कैसे पता करना सीखे ?
उमंग ऐप्प से पीएफ नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।
- सबसे पहले आपको अपनी Language को सिलेक्ट करने के बाद Terms को सिलेक्ट करे और Next के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको अपने मोबाईल नंबर को रजिस्टर करना है। आपको अपने मोबाईल नंबर को भरने के बाद Register पर क्लिक करना है।
- अब आप अपने मोबाईल नंबर और MPIN को भरने के बाद Login पर क्लिक करे।
- आपको सर्च बार पर क्लिक करने के बाद EPFO को Search करना होगा। आपको EPFO पर क्लिक करना है।
- अब आपको View Passbook पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।

- अब आपके सामने मोबाईल स्क्रीन पर आपकी मेंबर आईडी आ जाएगी। आपको मेंबर आईडी पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आपके पीएफ अकाउंट की सभी जानकारी आ जाएगी।
पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर से पीएफ अकाउंट नंबर कैसे देखे ?
अपने PAN कार्ड और Aadhar Card नंबर के द्वारा भी आप आसानी से अपने पीएफ नंबर पता कर सकते है। PF Number पता करने के लिए आपको UAN नंबर Generate करते समय पीएफ नंबर की जानकारी की जगह आधार कार्ड के Option को सिलेक्ट कर लेना है। और यूएन नंबर मिल जाने के बाद उसे Activate कर लेना है। यूएन नंबर एक्टिवेट होने के बाद आपको History मे जाकर अपने पीएफ नंबर चेक कर लेना है।
इस तरह से दोस्तों आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा अपने पीएफ अकाउंट नंबर मालूम नहीं होने पर आसानी से पता कर सकते है।
PF Account Number Kaise Pata Kare से सम्बन्धित सवाल ( FAQ )
पीएफ नंबर 12 अंकों का होता है। आप अपने पीएफ नंबर के द्वारा अपने PF Account की सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
पीएफ टोल फ्री नंबर 011-22901406 है। आप सिर्फ एक मिस कॉल देकर अपने पीएफ अकाउंट की सभी जानकारी जान सकते है।
अपने पीएफ अकाउंट नंबर भूल जाने पर आप UAN Number या अपने आधार कार्ड, सलेरी स्लिप, HR Department से पता कर सकते है।
प्यारे साथियों अगर आपको हमारी PF Account Number Kaise Pata Kare की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने मित्रों के साथ ज्यादा-ज्यादा शेयर करने मे आप हमारी मदद कर सकते है। UAN / PF Number को लेकर आपके अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।
P f number