PF Balance Check – अगर आप भी किसी कंपनी या संस्थान मे नौकरी करते है और आपका EPFO यानि Employees Provident Fund Organisation मे एक अकाउंट है तो आप अपने पीएफ का पैसा अब घर बैठे ही चेक कर सकते है। आगे हम आपको PF Balance Check Number क्या है इसके बारे मे भी विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। मिस कॉल से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करने के साथ ही आपको UAN Number के द्वारा EPFO Portal से पीएफ बैलेंस चेक करने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

क्या है इस लेख मे :-
मिस्ड कॉल नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करते है – PF Balance Check Number Missed Call
प्राइवेट कंपनी या संस्थान मे काम करने वाले कर्मचारियों के अपना पीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा के लिए EPFO ने एक मिस कॉल नंबर जारी किया है। जिनके द्वारा ईपीएफओ के सदस्य अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर से एक मिस कॉल देकर घर बैठे ही अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
मिस्ड कॉल नंबर के द्वारा PF Ka Paisa Check करने के लिए आपको 01122901406 टोल फ्री नंबर पर एक मिस करना होगा।

जैसे ही आप इस नंबर पर एक मिस कॉल देंगे आपको वापिस एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आप अपने पीएफ अकाउंट की सभी डिटेल्स आ जाएगी।

जैसे आपके UAN Number के साथ ही आपका नाम, जन्म दिनाँक और आपका PF Balance कितना है इसकी जानकारी आप प्राप्त मैसेज मे चेक कर सकते है।
PF Balance Check By UAN Number – यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करे
EPFO पोर्टल के द्वारा अपने यूएएन नंबर के द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UAN Portal ओपन करने के बाद अपने UAN Number और Password को भरने के बाद Login कर लेना है।

लॉगिन करने के बाद सबसे पहले आपको Please select atleast member id पर क्लिक करने के बाद अपनी Member ID को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको View Passbook के ऊपर क्लिक करना है।

व्यू पासबुक के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। यहाँ पर आप अपना Total EE Balance, Total ER Balance और अपना कुल बैलेंस चेक कर सकते है।

इस तरह से EPFO पोर्टल से अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड को डालने के बाद आसानी से घर बैठे अपने फोन से अपना पीएफ बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते है।
How To Check PF Balance By SMS – एसएमएस से पीएफ बैलेंस कैसे देखे
मैसेज सेंड करके पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 7738299899 नंबर पर एक EPFOHO UAN ENG टाइप करके सेंड करना होगा। नीचे आप स्क्रीनशॉट मे देखकर भी एसएमएस को टाइप करके सेंड कर सकते है।
ध्यान दे :- अगर आप हिन्दी मे बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको ENG की जगह HIN को टाइप करना है।

इस टाइप एसएमएस को भेजने के बाद आपको वापिस इपीएफओ के द्वारा रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक मैसेज सेंड किया जाएगा । जिसमे आप अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस की सभी जानकारी देख सकते है।
UMANG App Se PF Balance Kaise Check Kare
उमंग ऐप के द्वारा पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले-स्टोर से UMANG App से डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।
- उमंग ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको Services पर क्लिक करने के बाद EPFO को सिलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने UAN नंबर को भरने के बाद Get OTP के ऊपर क्लिक करने के बाद रजिस्टर मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको View Passbook के ऊपर क्लिक करना है।
- आपके सामने अब आपकी Member id आ जाएगी। आपको अब अपनी मेंबर आईडी पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप अपनी मेंबर आईडी के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके पीएफ अकाउंट बैलेंस की सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
PF Balance Check Without UAN Number
अगर आप बिना यूएन नंबर के अपना पीएफ का पैसा चेक करना चाहते है तो आप अपने पीएफ अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से पीएफ चेक टोल फ्री नंबर पर एक मिस कॉल देकर एसएमएस के द्वारा अपना पीएफ बैलेंस बिना यूएन नंबर के कर सकते है।
उम्मीद करते है हमने आपको पीएफ बैलेंस चेक करने के जो 4 तरीके बताए है। आप भी इन तरीकों के द्वारा अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक ऑनलाइन घर बैठे आसानी से कर पाएंगे।
PF Balance Check Number से सम्बन्धित पूछे गए सभी सवाल ( FAQ )
PF Balance Check Toll Free Number 011-22901406 है। आप इस नंबर पर अपने पीएफ अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से एक मिस्ड कॉल देकर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
पीएफ पासबुक आप EFPO के पोर्टल पर जाने के बाद अपने UAN Number और Password को भरने के बाद अपनी Member ID को Select करने के बाद View Passbook पर क्लिक करने के बाद अपनी PF Passbook Check कर सकते है।
PF Balance Check SMS Number 7738299899 है। आप EPFO के द्वारा जारी इस नंबर पर एक एसएमएस सेंड करके अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
अगर आपको हमारी PF Balance Check Number की जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारी इस जानकारी को सोशल मीडिया के द्वारा अपने मित्रों के साथ साझा करने मे हमारी मदद कर सकते है। आपके ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने को लेकर अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।