EPF अकाउंट मे ऑनलाइन KYC अपडेट करे | PF KYC Update

epf kyc update online – अगर आप भी किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था मे एक कर्मचारी के रूप मे काम करते है, और आपका भी एक पीएफ अकाउंट खुला हुआ है तो पीएफ अकाउंट की ऑनलाइन सेवाओ का लाभ लेने के लिए आपके पीएफ अकाउंट मे केवाईसी का अपडेट होना जरूरी है। पीएफ अकाउंट मे केवाईसी अपडेट होने से आप ऑनलाइन सेवाओ का लाभ उठाने के साथ ही घर बैठे पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकाल सकते है। अगर आपके भी पीएफ खाता मे अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं है तो आज के इस लेख मे हम आपको ऑनलाइन फोन से PF KYC Update करने की पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताने वाले है।

PF KYC Update

PF KYC Kaise Kare Online 2024

अपने ईपीएफ अकाउंट मे ऑनलाइन घर बैठे केवाईसी अपडेट करने की पूरी प्रोसेस हम आपको विस्तार से बता रहे है। आप भी खुद से पीएफ केवाईसी करने के लिए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।

स्टेप-1. EPFO ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करे
  • सबसे पहले आपको अपने फोन मे EPFO (Employee’s Provident Fund Organisation India) के ऑफिसियल पोर्टल www.epfindia.gov.in को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Services पर क्लिक करने के बाद For Employees को सिलेक्ट कर लेना है।
epf kyc update process online
स्टेप-2. अपने UAN नंबर और Password को डालने के बाद Sign in करे
  • अब आपको अपने UAN नंबर और Password को भरने के बाद नीचे दिखे रहे Captcha Code को भरना है और Sign In पर क्लिक करना है।
epf kyc update process online
स्टेप-3. Manage पर क्लिक करे और KYC को सिलेक्ट करे
  • साइन-इन करने के बाद आपको Manage के बटन पर क्लिक करने के बाद KYC के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इसे सिलेक्ट करे।
pf kyc online process step by step
स्टेप-4. Bank अकाउंट सिलेक्ट को भरे
  • जैसे ही आप KYC के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Click On KYC Document To Add के नीचे ही Bank, PAN और Passport आ जाएगा। और नीचे Currently Active KYC वाला सेक्शन आपको खाली दिखाई देगा।
pf account me bank account kaise kare
स्टेप-5. Bank Account डिटेल्स को भरे
  • आप जैसे ही Bank के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको सबसे पहले Name As Per Bank Account मे आपके बैंक अकाउंट मे जो नाम है उसे भर देना है।
  • इसके बाद अपने Bank Account Number को भरे और Confirm Bank Account Number मे एक बार फिर से अपने बैंक अकाउंट नंबर को टाइप करे।
  • अपनी बैंक ब्रांच के IFSC Code को भरने के बाद नीचे Verify IFSC पर क्लिक करना है। अगर आपका IFSC Code सही रहेगा तो आपके सामने IFSC Verified का मैसेज आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको नीचे सहमति के बॉक्स मे टिक करने के बाद Save के बटन पर क्लिक करे।
pf account kyc new process
स्टेप-6. रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को भरे
  • अब आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।

नोट- यहाँ पर आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है। आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और PF Profile मे रजिस्टर नंबर Same होना चाहिए नहीं तो आपको Error दिखाई देगा।

epf account me kyc kaise karte hai
  • अब आपकी स्क्रीन पर शो हो रहे मैसेज के अनुसार बैंक के द्वारा आपके अकाउंट नंबर वेरीफिकेशन की प्रोसेस की जाएगी।
  • नीचे आपको KYC Pending For Approval के सेक्शन मे आपको Status मे Verification Under Process दिखाई देगा।
pf kyc Verification Under Process
स्टेप-7. EPF KYC Status चेक करे
  • जैसे ही आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाएगा तो आपको Currently Active KYC मे आपको Status मे Verified Online By Bank दिखाई देगा। नीचे स्क्रीनशॉट देखे
pf account me online bank kyc kaise kare
  • और KYC Pending For Approval मे अब आपको कुछ दिखाई नहीं देगा। अब हम पीएफ अकाउंट मे पैन कार्ड नंबर लिंक करने की प्रोसेस देख लेते है।

How To Link PAN Card Number In EPF Account

अपने पीएफ अकाउंट के साथ पैन कार्ड नंबर को लिंक करने के लिए हमारे द्वारा नीचे बताए सभी स्टेप को आपको फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने पीएफ अकाउंट मे साइन इन करने के बाद Manage पर क्लिक करने के बाद KYC को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको KYC Documents Add के नीचे ही PAN के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपको Name as per PAN मे आपके पैन कार्ड मे जो आपका नाम है वो नाम भरे। और अगले बॉक्स मे अपने पैन कार्ड नंबर भरे।
How To Link PAN Card Number In EPF Account
  • सहमति के लिए चेक बॉक्स मे Tick करे और Save के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरना है और Submit पर क्लिक करना है।
pf account me pan card link kaise kare
  • अब आपको KYC Pending For Approval मे Documents Type मे PAN लिखा हुआ आ जाएगा। और Status मे Pending With Employer For Digital Signing आ जाएगा।
pf account me pan card update kaise kare
  • जैसे ही Employer आपको एप्लीकेशन को Approve कर लेगा। उसके बाद Currently Active KYC के सेक्शन मे Status मे आपको Approved देखने को मिल जाएगा।
epf Pending With Employer For Digital Signing

इस तरह से आप आसानी से घर बैठे ही अपने फोन से EPF अकाउंट मे ऑनलाइन KYC अपडेट कर सकते है।

PF KYC Update से लेकर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्या हम ऑनलाइन ईपीएफ अकाउंट मे केवाईसी कर सकते है।

जी हाँ हम अपने पीएफ अकाउंट मे ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कर सकते है। इसकी पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है।

पीएफ केवाईसी कितने दिन मे हो जाता है ?

पीएफ केवाईसी के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद लगभग एक सप्ताह मे एप्लीकेशन को अप्रूव कर दिया जाता है।

पीएफ अकाउंट मे पैन कार्ड कैसे अपडेट करे ?

पीएफ अकाउंट मे ऑनलाइन घर बैठे पैन कार्ड अपडेट करने की प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे स्टेप बाई स्टेप बताई है। आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आसानी से अपने पीएफ अकाउंट के साथ पैन कार्ड अपडेट करवा सकते है।

अगर दोस्तों आपके अभी भी PF KYC Update को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके पीएफ केवाईसी को लेकर पूछे गए सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को अपने सोशल-मीडिया ग्रुप व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करे।

Share Now

Leave a Comment