Online Account Opening In Punjab National Bank – आज के समय मे लगभग सभी बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑफलाइन नया अकाउंट ओपन करने की सुविधा के साथ ही Online Account Open करने की सुविधा भी दे रखी है। इससे लोगों को नया बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक ब्रांच मे नहीं जाना होगा। आप घर बैठे ही PNB Account Opening Online मोबाईल फोन से विडियो केवाईसी के द्वारा सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते है।
अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करवाना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको पीएनबी मे बैंक खाता कैसे खोले के बारे मे आपको स्टेप by स्टेप बताने वाले है। पीएनबी बैंक मे ऑनलाइन अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाने के लिए हमारी इस जानकारी को आप अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
PNB Online Saving Account Open 2024
पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाईट के द्वारा आप घर बैठे ही PNB Saving Account With Video KYC ओपन करने के साथ ही ऑनलाइन डेबिट कार्ड व चेक बुक अप्लाई कर सकते है। आगे हम आपको पीएनबी बैंक मे ऑनलाइन सेविंग के फायदे व अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे मे बताने वाले है।
PNB Zero Balance Account Opening Online – Required Documents
पंजाब नेशनल बैंक मे ऑनलाइन विडिओ केवाईसी सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
- आधार कार्ड
- ऑरिजिनल पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाईल नंबर
- White Paper और Blue/Black Pen Signature के लिए।
इन डॉक्युमेंट्स के साथ ही Proof Of Professional ( यदि लागू हो तो ) और इंटरनेट कनेक्शन और मोबाईल फोन आदि की आवश्यकता होगी।
Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole
पंजाब नेशनल बैंक मे ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट pnbindia.in को ओपन करना होगा। PNB की आधिकारिक वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है।
Step-1. Online Services के ऊपर क्लिक करे
अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको Online Services के ऊपर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने PNB Saving Account With Video KYC का ऑप्शन या जाएगा। अब आपको इस पर क्लिक कर देना है।
Step-2. Apply For Saving Account को सिलेक्ट करे
अब आपके सामने स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार 3 ऑप्शन आ जाएंगे। आपको Apply For Saving Account पर क्लिक करना है।
Step-3. Select Perfect Saving Account For You
आपके सामने अब PNB Saving Account के 2 Type आ जायेगे। पहला Unnati Saving Account और दूसरा Power Saving Account आपको दोनों के Features चेक कर लेना है। उसके बाद दोनों मे से किसी एक को सिलेक्ट करे। अगर आप Unnati Saving Account Open करवाना चाहते है तो आपको इसे सिलेक्ट करने के बाद Get Started के ऊपर क्लिक करना है।
Step-4. Consent Form को Fill करे
अब आपके सामने Consent फॉर्म आ जाएगा। इसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है। इसके बाद I Agree पर टिक करे और Proceed के बटन को दबाए।
Step-5. Mobile Number और Aadhar Card Number भरे
अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को भरने के बाद I Confirm पर टिक करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
Step-6. मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को भरे
अब आपके मोबाईल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Verify & Proceed पर क्लिक करे।
Step-7. अपने Pan Card Number और Aadhar Card Number भरे
आईडी प्रूफ ( ID Proof ) मे आपको अपने पैन कार्ड के नंबर और आधार कार्ड नंबर भरे और Consent देने के बाद Proceed करे। आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भरे और Verify & Proceed पर क्लिक करना है।
Step-8. Basic Details चेक करे
आपके आधार कार्ड के अनुसार आपका नाम, फोटो, Gender और एड्रैस आदि की डिटेल्स को ऑटोमेटिक ले लेगा। अगर आपका Communication Address Same है तो Yes पर क्लिक करे और Proceed पर क्लिक करे।
Step-9. अपनी Personal Details को भरे
अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरनी है जैसे पिता का नाम, माता का नाम व Occupation Details को भरने के बाद Nominee Details को भरनी है। आप चाहे तो आप नॉमिनी की डिटेल्स को बाद मे भी भर सकते है। सभी जानकारी को भरने के बाद Proceed करे।
Step-10. Bank Branch और Service Select करे
आपको अब बैंक ब्रांच को सिलेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपने State और District को सिलेक्ट करने के बाद Branch Name को सिलेक्ट करने के बाद Service Selection मे आप अपने अकाउंट मे कौन-कौनसी सर्विस लेना चाहते है उसे सिलेक्ट करे।
जैसे ATM Cum Debit Card, Internet Banking व SMS Alert के साथ E-Statement, चेक बुक व पासबुक आदि को सिलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा।
Step-11. Consent & Declaration भरे
सबसे पहले अब आपको I Agree पर टिक करके Consent देना है। नीचे Declaration मे आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप Instant अपना Account ओपन करना चाहते है तो 1st वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे। लेकिन आप Video KYC के द्वारा अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है तो 2nd ऑप्शन को सिलेक्ट करे और Submit करे।
Step-12. Preview Application चेक करे
अब आपके सामने Complete Application आ जाएगी। अगर आप कुछ Change करना चाहते है तो आप Edit के बटन पर क्लिक करके Edit कर सकते है। अगर सभी जानकारी सही है तो Submit करे।
Step-13. अपने Account Number और Customer id चेक करे
पंजाब नेशनल बैंक मे आपका ऑनलाइन सेविंग अकाउंट Successfully हो जाएगा। अब आप अपने अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी, IFSC Code आदि चेक कर सकते है। अब आपको विडिओ केवाईसी के लिए Proceed For Video KYC पर क्लिक करना है।
Step-14. PNB Online Saving Account Opening Video KYC करे
सबसे पहले आपको Camera और Microphone की Allow पर क्लिक करके Permission दे। आपके सामने Video KYC सर्विस Available का समय आ जाएगा आपको OK पर क्लिक कर देना है। विडिओ केवाईसी के लिए आपके पास अपना ऑरिजिनल पैन कार्ड और एक खाली पेपर पर अपने Signature होना चाहिए। जब आपकी विडिओ केवाईसी होगी आपको इन्हे दिखाना होगा। इसके बाद आपकी विडिओ केवाईसी की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
इस तरह से दोस्तों आप पंजाब नेशनल बैंक मे ऑनलाइन विडिओ केवाईसी के द्वारा सेविंग अकाउंट घर बैठे ही अपने फोन से ओपन कर सकते है।
PNB Account Opening Online से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)
पंजाब नेशनल बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट ओपन कराने की वेबसाईट कौनसी है ?
पंजाब नेशनल बैंक मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करवाने की आधिकारिक वेबसाईट pnbindia.in है। इस पीएनबी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है।
पंजाब नेशनल बैंक मे अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए ?
पीएनबी बैंक मे ऑफलाइन बैंक अकाउंट ओपन करवाने के लिए 2 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी और नया अकाउंट ओपन आवेदन फॉर्म की आवश्यकता पड़ती है।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट कितने दिन मे खुल जाता है ?
पंजाब नेशनल बैंक मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट आप पीएनबी बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद तुरंत कुछ ही मिनटों मे Online Video KYC के द्वारा ओपन करा सकते है।
दोस्तों आपके अभी भी PNB Online Account Kaise Khole की जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस जानकारी को आप सोशल मीडिया के द्वारा अधिक लोगों तक शेयर करने मे मदद कर सकते है। पीएनबी बैंक मे ऑनलाइन केवाईसी अकाउंट कैसे खोले को लेकर अभी भी आपके किसी तरह के आपके कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।