पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कैसे करे | Punjab National Bank Balance Check Number

PNB Bank Balance Inquiry – आज के इस डिजिटल युग मे बैंको के सभी काम ऑनलाइन होने लग गए है। नया बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर अकाउंट मे पैसा जमा करवाने व निकलवाने का कार्य आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते है। सभी बैंक को तरह ही पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों को अपने अकाउंट से सम्बन्धित जैसे बैंक अकाउंट ओपन, ऑनलाइन पेमेंट व बैंक बैलेंस चेक करने की ऑनलाइन सुविधा दे रखी है। अगर आपका भी बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक मे है और आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन घर बैठे चेक करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Punjab National Bank Balance Check Number के बारे मे बताने वाले है। ताकि आप भी बिना बैंक ब्रांच मे विजिट किए बिना अपने पीएनबी बैंक अकाउंट का पैसा चेक कर सके।

Punjab National Bank Balance Check Number

PNB Bank Balance Check Kaise Kare

आप भी पंजाब नेशनल बैंक खाते का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आपके आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाना होगा। पीएनबी बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होने पर आप इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस या एटीएम कार्ड के द्वारा आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। अन्यथा आप बैंक ब्रांच मे जाकर भी अपनी बैंक पासबुक के द्वारा भी PNB Bank Balance Check कर सकते है।

Punjab National Bank Balance Check Missed Call Number

मिस कॉल नंबर के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के टोल फ्री नंबर पर एक मिस कॉल करना होगा।

  • PNB Bank Balance Check Miss Call Toll Free Number – 1800 180 2223 या 0120 2303090 है।
Check PNB Bank Balance By Missed Call Number
  • जैसे ही आप इस टोल फ्री नंबर पर एक मिस कॉल करेंगे। आपकी कॉल कुछ समय बाद आपकी कॉल कट हो जाएगी और आपके फोन पर एक बैंक की तरफ से मैसेज सेंड किया जाएगा। इस मैसेज मे आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते है।

SMS से Punjab National Bank Balance Check कैसे करे ?

एसएमएस भेजकर पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक मे मे रजिस्टर्ड फोन नंबर से एक मैसेज सेंड करना होगा।

  • आप मैसेज नीचे स्क्रीनशॉट मे देखकर भी टाइप कर सकते है।
  • आपको एसएमएस BAL<Space>Account Number टाइप करने के बाद इस मैसेज को 5607040 नंबर पर सेंड कर देना है।
SMS Se PNB Balance Check

इस टाइप किए गए मैसेज को सेंड करने के बाद आपको वापिस एक मैसेज प्राप्त होगा। इसमे आप अपने पीएनबी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

ATM मशीन से PNB Bank Balance Check Online 2024

एटीएम मशीन के द्वारा PNB Account Balance चेक करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा।
  • इसके बाद एटीएम मशीन मे अपना एटीएम कार्ड लगाए।
  • अब आपके सामने एटीएम मशीन की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको Balance Inquiry के ऊपर क्लिक करना है।
  • अगर आप Balance चेक करने की Receipt प्राप्त करना चाहते है तो Yes पर क्लिक करे अन्यथा No पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपने PNB ATM Card के 4 अंकों के Pin को टाइप करना है।
PNB Bank Balance Check By ATM

एटीएम पिन डालने के बाद कुछ सेकंड के बाद आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट का शेष बैंक बैलेंस आ जाएगा।

PNB m-Banking App से PNB Bank Account Balance Inquiry

पीएनबी मोबाईल बैंकिंग एप के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने फोन मे PNB m-Banking ओपन कर लेना है।

  • अब सबसे पहले अपने 4 डिजिट के MPIN को भरे।
  • अब अगर आपका Savings Account है तो Saving के ऊपर क्लिक करे।
  • आपके सामने अब आपके अकाउंट नंबर और Available Bank Balance आ जाएगा।

PNB mPassBook के द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?

पीएनबी mPassBook से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पाली स्टोर से इस ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।

  • एप को ओपन करने के बाद सबसे पहले Language को सिलेक्ट करे और Proceed के बटन को दबाए।
  • अब अपनी Customer id को भरे और आगे बढ़े।
PNB mPassBook Bank Balance Check
  • आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
  • आपकी Verification की प्रोसेस पूरी हो जाएगी। और Successfully Verified का एक मैसेज शो हो जाएगा।
  • आपको अब अपने MPIN बनाना है। अपने MPIN भरे और Confirm MPIN को भरने के बाद Login पर क्लिक करे। आपके अब MPIN बनकर तैयार हो जाएंगे।
  • आपने जो MPIN तैयार किए है। वो MPIN डालकर लॉगिन कर लेना है।
Check PNB Bank Balance By Toll Free Number
  • आपके सामने अब आपके पंजाब नेशनल अंक अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम और बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

इस तरह से दोस्तों आप भी घर बैठे ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है की अभी आपके बैंक खाते मे कितना पैसा है।

Punjab National Bank Balance Check Number से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर कौनसा है ?

पंजाब नेशनल बैंक ( पीएनबी ) बैलेंस इन्क्वायरी नंबर 1800 180 2223 ( toll free ) है।

पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक करने के नंबर क्या है ?

पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक करनेका नंबर 18001802223 है। इस टोल फ्री नंबर पर आप एक मिस कॉल देकर अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।

PNB Bank Mini Statement कैसे चेक करे ?

पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट का मिनी स्टैटमेंट चेक करने के लिए आपको अपने बैंक खाते मे रजिस्टर फोन नंबर से MINSTMT<space>16 अंकों के अकाउंट नंबर टाइप करने के बाद 5607040 नंबर पर सेंड करना है। मैसेज सेंड करने के कुछ समय बाद आपको वापिस एक मैसेज प्राप्त होगा इस एसएमएस मे आप अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।

दोस्तों आपको हमारी PNB Balance Enquiry की जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारी इस जानकारी को सोशल मीडिया के द्वारा अधिक लोगों तक शेयर करने मे आप हमारी मदद कर सकते है।

Share Now

Leave a Comment