पुलिस वेरीफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी | Police Verification Certificate Online

Police Verification Certificate – पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता हमारे को सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र मे नौकरी करने व नया पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए होती है। पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट के द्वारा आपके चरित्र का पता चलता है, आपके खिलाफ कोई आपराधिक गतिविधि का पुलिस के पास कोई रिकार्ड तो नहीं है। अगर आपको भी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत है तो आज के इस लेख मे हम आपको Police Verification Certificate Online कैसे बनाए के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

How To Apply Police Verification

Police Verification की जरूरत क्यों पड़ती है ?

पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज होने के कारण जब किसी व्यक्ति का सरकारी नौकरी मे सिलेक्शन हो जाता है तो डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के समय व प्राइवेट कंपनी जॉब के लिए अप्लाई करते है तो हमारे से पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट मांगा जाता है। इसके अलावा पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता नया पासपोर्ट बनवाने, नया सीएससी सेंटर व आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन करने के लिए पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है।

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के द्वारा यह पता लगाया जाता है की संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों का पुलिस के पास कोई रिकार्ड तो नहीं है। जब आप ऑनलाइन पुलिस वेरीफिकेशन के लिए आवेदन करते है तो आपको पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट मिल जाता है। जिसमे आपके चरित्र के बारे मे जानकारी दी हुई होती है।

पुलिस वेरीफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज – Required Documents For Police Verification

ऑनलाइन Police Verification के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है –

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ग्राम प्रधान / पंचायत मुखिया द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि।

Police Verification Certificate Online Apply कैसे करे ?

आज के समय मे लगभग सभी राज्यों मे पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने सुविधा उपलब्ध है। आप भी अपने राज्य के पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल मे हम आपको Police Verification Certificate UP ऑनलाइन Apply करने की प्रोसेस स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप भी नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करते हुए आसानी से ऑनलाइन यूपी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बनवा सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप / कंप्युटर मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद www.uppolice.gov.in को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Citizen Services के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
Police Verification Certificate Online
  • अगले पेज पर आपके सामने सभी सर्विसेज़ की लिस्ट आ जाएगी। आपको Character Verification के ऊपर क्लिक करना है।
police chritr parman patra
  • अब आपको अपना एक Account Create करना होगा। आपको Create Citizen Login के बटन पर क्लिक करण के बाद अपना First Name और Middle Name, Last Name के बाद Email id और मोबाईल नंबर, Password और Confirm Password को भरने के बाद Submit पर क्लिक करके अकाउंट बना लेना है।
Required Documents For Police Verification
  • अब आपको यूजर नेम और पासवर्ड और केप्चा कोड को भरने के बाद लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको जनहित गारंटी अधिनियम के ऊपर क्लिक करने के बाद चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध को सिलेक्ट करे और चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े पर क्लिक करे।
police verifcation form
  • अगले पेज पर आपके सामने आवेदक विवरण भरे का फॉर्म ओपन हो जाएगा। आपको प्रथम नाम, मध्य नाम, अंतिम नाम और संबंध का नाम, रिश्तेदार का नाम, आईडी प्रकार मे आईडी को सिलेक्ट करे, आईडी संख्या के बाद अनुरोधकर्ता फोटो और आईडी प्रूफ और एड्रैस प्रूफ को अपलोड करे।
police verification certificate kaise banvaye
  • इसके बाद आपको पता के ऊपर क्लिक करने के बाद अपने एड्रैस की सभी जानकारी जैसे मकान संख्या, गली का नाम, कॉलोनी और देश, राज्य व जिला, पुलिश स्टेशन, पिन कोड, रहने की अवधि को भरे।
  • अब आपको शपथ पत्र मे पूछी गई जानकारी को भरे और जमा करने के बाद Next पर क्लिक करे।
  • आपको 50 रुपये का नेट बैंकिंग या अन्य माध्यम के द्वारा पेमेंट कर देना है। अब आपके सामने Challan Number आ जाएगा। आपको Challan Receipt प्रिन्ट करने के लिए Click Here पर क्लिक प्रिन्ट करे या पीडीएफ़ फाइल मे Save कर ले।

इस तरह से आप UP Police Character Verification Certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट बनवा सकते है।

Police Verification Certificate Status ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

यूपी पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले-स्टोर से UPCOP मोबाईल ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।

अब आपको Search Your Application Status / Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Police Verification Certificate Status

अब आपको लॉगिन करने के लिए अपने मोबाईल नंबर को भरने के बाद Get OTP के ऊपर क्लिक करना है। आपके मोबाईल नंबर पर प्राप्त 4 अंकों के ओटीपी को भरने के बाद Verify के बटन पर क्लिक करे, अब आप लॉगिन हो जाएंगे।

Police Verification Certificate Status Kaise Check Kare

आपको स्टेटस चेक करने के लिए वापिस Search Your Application Status / Download के ऊपर क्लिक करना होगा।

Type Of Services मे Character Certificate को सिलेक्ट करे। इसके बाद Year और आपके पास अगर Service Request Number है तो इसे भरने के बाद SEARCH पर क्लिक करे।

police character certificate status

जैसे ही आप सभी डिटेल्स को भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Verification Process Status आ जाएगा।

Police Verification Process Status

इस तरह से आप यहाँ से पता कर सकते है की Police Verification का स्टेटस Pending है या Completed हुआ है या Rejected व Approved हुआ है।

Police Verification Certificate Download कैसे करे ?

ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UPCOP मोबाईल एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद लॉगिन कर लेना है।

इसके बाद आपको Search Your Application Status / Download के ऊपर क्लिक करना होगा। टाइप ऑफ सर्विसेज़ मे Character Certificate को सिलेक्ट करे और Year को सिलेक्ट करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करे।

अब आपके सामने DOWNLOAD CERTIFICATE का ऑप्शन आ जाएगा। आपको पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए इसके ऊपर क्लिक करना है।

Police Verification Certificate Download

आप सभी जानकारी को भरने के बाद डाउनलोड सर्टिफिकेट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट आ जाएगा।

Police Verification Certificate Download Kaise Kare

ऑनलाइन इस तरह से आप यूपी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के बाद स्टेटस चेक कर सकते है, और घर बैठे अपने फोन से ही पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के बाद प्रिन्ट निकाल सकते है।

Police Verification Certificate Online से सम्बन्धित पूछे गए सवाल – जवाब ( FAQ )

यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

उत्तरप्रदेश (यूपी) पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आप UPCOP एंड्रॉयड एप के द्वारा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इस लेख मे हमने आपको यूपी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है।

क्या पुलिस वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है ?

जी हाँ आप अपने राज्य की पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाईट के द्वारा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपके राज्य मे ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है।

पुलिस वेरिफिकेशन होने मे कितने दिन का समय लगता है ?

पुलिस वेरिफिकेशन होने मे लगभग 5 दिन तक का समय लग जाता है।

अगर आपको हमारी Police Verification Certificate Online कैसे बनाए की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। आपके पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाए को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment