DLC Rate Rajasthan 2024 – सभी राज्यों की जमीन की सरकारी रेट अलग-अलग होती है। अगर आप राजस्थान राज्य मे जमीन की सरकारी रेट चेक करेंगे तो आपको अलग देखने को मिलेगी। वही अगर आप बिहार राज्य की जमीन की सरकारी रेट चेक करेंगे तो अलग देखने को मिलेगी। जमीन की सरकारी रेट को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। जैसे डीएलसी रेट, सर्किल रेट, यूनिट रेट, मार्केट वैल्यू आदि। आज के इस लेख मे हम बात करेंगे राजस्थान राज्य के किसी भी जिले की जमीन की DLC Rate कैसे ऑनलाइन चेक की जाती है। आप इस लेख के अंत तक जरूर बने रहे।
क्या है इस लेख मे :-
डीएलसी रेट किसे कहते है ?
किसी जमीन की वो मिनिमम कीमत जिस पर सरकार रजिस्ट्री चार्ज और स्टाम्प ड्यूटी लगाती है, उसे डीएलसी रेट कहा जाता है। डीएलसी की रेट सरकार के द्वारा तय की जाती है।
जैसे – मान लीजिए आपने कोई प्रॉपर्टी 50 लाख रुपये की खरीदी। यह प्रॉपर्टी खेती की जमीन, कॉमर्शियल प्रॉपर्टी या रेजिडेंसीयल प्रॉपर्टी भी हो सकती है। उसकी मार्केट वैल्यू उदाहरण के तौर पर 50 लाख रुपये है। वही अगर उसी प्रॉपर्टी की डीएलसी रेट 40 लाख रुपये है। तो डीएलसी रेट मार्केट रेट से कम आ रही है, तो आपको मार्केट रेट और डीएलसी रेट मे से जिसकी भी रेट ज्यादा होगी उसी पर आपको स्टाम्प ड्यूटी देनी होगी।
इसी तरह से हम मान लेते है की किसी जमीन का मार्केट रेट कम है और उसी जमीन का डीएलसी रेट अधिक है, तो उस केस मे मार्केट रेट के हिसाब से आपको स्टाम्प ड्यूटी का चार्ज देना होगा।
Rajasthan DLC Rate Online Kaise Check Kare
राजस्थान राज्य मे आप कही पर भी जमीन का प्लाट खरीदना चाह रहे है। और आप उस जगह का डीएलसी रेट करना चाहते है तो राजस्व विभाग के द्वारा Rajasthan DLC Rate Online Check करने की सुविधा उपलब्ध कर दी है। अब आप आसानी से किसी भी जमीन की डीएलसी रेट को घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है। और पता कर सकते की जहां पर आप जमीन खरीद रहे है उस एरिया की Dlc Rate कितनी है।
राजस्थान डीएलसी रेट ऑनलाइन घर बैठे कैसे पता करे
- डीएलसी रेट ऑनलाइन पता करने के लिए सबसे पहले आपको पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाईट epanjiyan.nic.in को ओपन कर लेना है
- ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको DLC Rate Information पर क्लिक करना होगा।
- आप राजस्थान के जिस भी जिले की Rajasthan DLC Rate Online Check करना चाहते है। आपको उस नक्शे मे उस जिले के नाम पर क्लिक करना है।
- District Name पर क्लिक करने के बाद आपको Select Your Area के आगे Urban या Rural को सिलेक्ट कर लेना है।
- और SRO और Zone या Colony मे से आप जिसकी भी डीएलसी रेट पता करना चाहते है। उसे सिलेक्ट कर लेना है।
- हम आपको Colony की DLC Rate निकाल बता रहे है।
- Colony Name के आगे ही आपको जिस भी कॉलोनी का डीएलसी रेट चेक करना है। सिलेक्ट कर लेना है।
- अब आपको जो केप्चा कोड दिख रहा है भर देना है। और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने आप जिस भी कॉलोनी की डीएलसी रेट चेक करना चाहते है।
- Residential और Commercial दोनों Land की डीएलसी रेट देखने को मिल जाएगी।
- इसके साथ ही आप Previous DLC के नीचे Select पर क्लिक करके Previous DLC Rate भी चेक कर सकते है।
यह भी जरूर पढे :-
- इस तरह से आप राजस्थान के किसी भी जिले की DLC RATES ऑनलाइन राजस्व विभाग की ऑफिसियल पर जाकर आसानी से घर बैठे ही चेक कर सकते है।
Rajasthan DLC Rate Online Kaise Check Kare (FAQ)
DLC Rate की फूल फॉर्म क्या है ?
DLC Rate Full Form – District Level Committee है।
किसी जमीन का डीएलसी रेट कैसे पता करे ?
अगर आप राजस्थान के किसी भी जिले की जमीन का डीएलसी रेट पता कर चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाईट पर जॅक चेक कर सकते है।
राजस्थान डीएलसी रेट चेक करने के वेबसाईट क्या है ?
Rajasthan DLC Rates Check करने की ऑफिसियल वेबसाईट www.epanjiyan.nic.in है। आप इस वेबसाईट पर आकर ऑनलाइन राजस्थान के किसी भी जिले की जमीन का डीएलसी रेट चेक कर सकते है।
DLC Rate Jaipur ऑनलाइन चेक करे ?
जयपुर डीएलसी रेट ऑनलाइन चेक आप ऊपर बताए तरीके के अनुसार चेक कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको हमारी Rajasthan DLC Rate Online Kaise Check Kare की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करके, इस जानकारी अन्य लोगों तक पहुँचाने मे हमारी मदद करे। राजस्थान डीएलसी रेट चेक करने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे।