राजस्थान जमीन/मकान का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाए | Rajasthan Patta Kaise Banaye

राजस्थान मकान पट्टा ऑनलाइन आवेदन 2024 – आज के इस लेख मे हम आपको राजस्थान जमीन/मकान या प्लॉट का पट्टा बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे के बारे मे बताने वाले है। अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है और आपका भी अभी तक घर, जमीन, प्लॉट का पट्टा बना हुआ नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल मे Rajasthan Patta Kaise Banaye की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। राजस्थान पट्टा बनवाने के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, पट्टा बनवाने का कितना शुल्क लगेगा। राजस्थान भूमि का पट्टा कैसे बनाए की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

Rajasthan Patta Kaise Banaye

राजस्थान जमीन / मकान भूमि का पट्टा कैसे बनाए ?

राजस्थान भूमि का पट्टा ऑफलाइन माध्यम के साथ ही ऑनलाइन आवेदन करके भी बनाया जा सकता है। अगर आप राजस्थान के शहरी क्षेत्र के निवासी है तो आप अपने मकान, प्लॉट, जमीन का पट्टा ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते है। राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 157 के अंतर्गत वर्ष 1996 तक आबादी भूमि पर निर्मित मकानों के नियमन एवं पट्टा जारी करने का प्रावधान है। राजस्थान आवासीय भूखण्ड आवंटन के नियम आप नीचे पढे सकते है।

rajasthan jamin ka patta kaise banaye
लेख मे क्या जानकारी है ?राजस्थान जमीन/मकान/प्लॉट का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाए – Rajasthan Patta Kaise Banaye
लेख की भाषा हिन्दी
लाभार्थी राजस्थान की निवासी
राजस्थान पट्टा फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड यहाँ पर क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाईट Click Here

राजस्थान जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आप भी अपनी जमीन या मकान के प्लॉट का पट्टा बनवाना चाहते है। राजस्थान जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज का होना जरूरी है।

  • स्व घोषणा पत्र ( प्रपत्र 1 )
  • मतदाता सूची ( सन 1990, 1998, 2004, 2008, 2012, 2014, 2017 )
  • 01/01/1990 से पूर्व रहवास का प्रमाण पत्र
  • अगर आप SC/ST श्रेणी का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदन के कब्जे के समर्थन मे मौहल्ले के 2 गवाह के शपथ पत्र, मय पहचान-पत्र
  • मौके के अनुसार जमीन या प्लॉट का साइड प्लान मैप की प्रति जिसमे पड़ोसी व रास्ता की चौड़ाई दर्ज हो
  • पति पत्नी का संयुक्त फोटो
  • प्लॉट नंबर व कॉलोनी के नाम के साथ प्लॉट के सामने आवटी की उपस्तिथि दिखाने वाला फोटो
  • बटवारानामा / सहमति पत्र
  • अगर आपने प्लॉट या जमीन 01/01/1990 के बाद खरीदा है तो उससे पूर्व कब्जे के दस्तावेज
  • पुराने भवन निर्माण /पत्ते पर पहुंची हुई कोई डाक/बिजली पानी बिल/ग्रहकर पानी बिल/ग्रहकर प्रमाण पत्र/नगर परिषद का नोटिस
  • राशन कार्ड आदि।

राजस्थान मकान/प्लॉट का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाए ?

राजस्थान के शहरी क्षेत्र मे Patta Online Apply करने की प्रक्रिया हम आपको स्टेप by स्टेप नीचे बताने जा रहे है। आप नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करते हुए। राजस्थान के शहरी क्षेत्र का पट्टा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

स्टेप-1. सबसे पहले SSO ID लॉगिन करे

राजस्थान के शहरी क्षेत्र मे मकान या प्लॉट के पट्टे के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान SSO ID मे अपना Username और Password डालकर लॉगिन कर लेना है।

rajasthan jameen mkan plot ka patta kaise bnaye
स्टेप-2. SSO ID मे Login करने के बाद Patta सर्च करे

अपनी SSO ID को लॉगिन करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर जाकर Patta लिखकर सर्च करना है। जैसे ही आप Patta लिखकर Search करेंगे। आपके सामने राजस्थान प्लॉट/मकान का पट्टा ऑनलाइन आवेदन करने की सर्विस आ जाएगी। आपको LEASE DEED ( PATTA ) के ऊपर क्लिक करना है।

राजस्थान मकान पट्टा ऑनलाइन आवेदन
स्टेप-3. अब आपको LEASEDDED/LEASEDEED RE-ISSUE का ऑप्शन देखने को मिलेगा

राजस्थान पट्टा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको LEASEDEED के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा।

Rajasthan Patta Kaise Bnate Hai
स्टेप-4. New Application के ऊपर क्लिक करे

अब आपके सामने पट्टा के लिए आवेदन करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको New Application के बटन के ऊपर क्लिक करना है।

mkan khet ki jamin ka patta kaise bnvaye
स्टेप-5. पट्टा आवेदन फॉर्म भरे

जैसे ही आप New Application के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। अब आपको आवेदक का विवरण भरना है। जैसे आवेदक का नाम, माता-पिता/पत्नी का नाम, आवेदक का मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी भरना है।

jamin ka patta kaise bnaye

आवेदक के पता का विवरण जैसे राज्य का नाम जिला, पता और पिन कोड भरने के बाद Save and Next के बटन पर क्लिक करे।

स्टेप-6. भूखण्ड का विवरण भरे

अब आपको अपने भूखण्ड का विवरण भरना है। आपको आवेदन करने के लिए योजना का चयन करना है। संस्थान का चयन करे, विकास प्राधिकरण/न्यास और जोन का चयन करे। भुखण्ड का विवरण भरे जैसे लंबाई, चौड़ाई, प्लॉट का क्षेत्रफल, भू उपयोग, पट्टा धारक का विवरण भरने के बाद पासपोर्ट साइज़ फोटो और आईडी प्रूफ डॉक्युमेंट और हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लेने के बाद ADD के बटन पर क्लिक कर देना है। और Save and Next के बटन पर क्लिक कर देना है।

patta kaise bnate hai
स्टेप-7. दस्तावेज अपलोड करे

अब आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना है। यहाँ पर दोस्तों आपको एक बात के जरूर ध्यान रखना है। आप पट्टा बनाने की जिस भी स्कीम के तहत आवेदन कर रहे है।

उस स्कीम के अनुसार दस्तावेज अपलोड करे। अगर आपको किसी प्रपत्र की आवश्यकता पड़ती है तो आप यहाँ से प्रपत्र को डाउनलोड करके भरने के बाद अपलोड कर सकते है।

rajasthan jameen ka pata online kaise bnaye

मूल आवंटी के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद। Declaration को पढ़ने के बाद टिक करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे। जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।

आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा। इसके बाद संबंधित आधिकारी आपके आवेदन की जांच करने के बाद आपको पट्टा जारी कर देंगे।

राजस्थान प्लॉट/मकान ( आवासीय भूमि ) का पट्टा ऑफलाइन कैसे बनाए ?

राजस्थान आवासीय भूमि का पट्टा ऑफलाइन तरीके से बनाना बहुत ही आसान है। अगर आप भी अपने मकान/प्लॉट की आवासीय भूमि का पट्टा बनवाना चाहते। आगे हम आपको राजस्थान आवासीय भूमि का पट्टा बनवाने की प्रक्रिया बता रहे है।

  • राजस्थान आवासीय जमीन का पट्टा बनाने के लिए सबसे पहले आपको आवासीय भूमि का पट्टा का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है। राजस्थान पट्टा का फॉर्म ऊपर डी गई लिंक पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है।
राजस्थान जमीनमकान का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाए
  • पट्टा आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको प्रिन्ट निकाल लेना है। और आवेदन फॉर्म को मे मांगी गई सभी जानकारी जैसे – ग्राम पंचायत का नाम , पंचायत समिति और जिला का नाम भरने के बाद आवेदक का नाम, पिता का नाम, जाति, निवासी। जमीन का खसरा नंबर, और प्लॉट या मकान का नक्शा को भरने के बाद। सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करने के बाद फॉर्म को तैयार कर लेना है।
  • राजस्थान पट्टा का तैयार आवेदन फॉर्म को अपनी ग्राम पंचायत कार्यालय मे जमा करवा देना है। इसके बाद ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक व सरपंच महोदय के द्वारा आपके प्लॉट की जांच और नियम के अनुसार आवश्यक कार्यवाही को पूरा करने के बाद आपको आवासीय भूमि का पट्टा जारी कर दिया जाएगा।

अगर आपको हमारी Rajasthan Patta Kaise Banaye की जानकारी अच्छी लगी है। तो इस जानकारी को फ़ेसबुक, व्हाट्सप्प के द्वारा दूसरे लोगों को शेयर जरूर करे। आपके राजस्थान पट्टा कैसे बनाए को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment