राजस्थान मरुधरा ग्रामीण मे बैंक मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

आज के समय मे लगभग सभी का किसी न किसी बैंक मे बैंक खाता जरूर खुला हुआ होता है। अगर आपका भी बैंक अकाउंट राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे है और आप अपने बैंक खाते के साथ मोबाईल नंबर लिंक करवाना चाहते है। आज के आर्टिकल मे हम आपको Rajasthan Marudhara Gramin Bank Mobile Number Registration करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। आप भी अपने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक खाता मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

Rajasthan Marudhara Gramin Bank Mobile Number Registration

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे ऑनलाइन मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन 2024

अगर आप भी राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे घर बैठे ऑनलाइन मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो आपको बता दे की अभी तक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे ऑनलाइन बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन को सुविधा नहीं है। आपको अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपनी बैंक ब्रांच मे ही जाना होगा। आप नीचे बताए तरीके के अनुसार अपने बैंक अकाउंट के साथ मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते है।

ग्रामीण बैंक मे मोबाईल नंबर लिंक कैसे करे ?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (RMGB) मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपनी मरुधरा ग्रामीण बैंक की बैंक ब्रांच मे जाना है।
  • इसके बाद आपको बैंक अधिकारी को अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कराने के बारे मे बताना है।
  • आपको बैंक अधिकारी के द्वारा एक बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने का एक फॉर्म दिया जाएगा।
  • आपको फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी जैसे बैंक ब्रांच का नाम, दिनाँक, खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर और मोबाईल नंबर आदि को भर देना है।
  • और इस तैयार फॉर्म को वापिस अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगाने के बाद वापिस बैंक अधिकारी को दे देना है।
  • इसके बाद बैंक के द्वारा फोन नंबर रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा।
  • और इसकी जानकारी को रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भी मिल जाएगी।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

अपने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन अगर आप एक आवेदन-पत्र लिखकर करवाना चाहते है तो इस तरह से बैंक मे एक एप्लीकेशन लिखकर दे सकते है।

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

( अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे )

विषय :- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम______(आपका नाम लिखे) है। मैं आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या________(अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे) मेरे बैंक खाते मे मोबाईल नंबर लिंक नहीं होने से मुझे अपने बैंक अकाउंट मे होने वाली लेनदेन की जानकारी नहीं मिल पाती है। इस कारण मुझे कही बार बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अत: आपसे निवेदन है की मेरे बैंक अकाउंट के साथ मेरे मोबाईल नंबर________(मोबाईल नंबर लिखे) लिंक करने की कृपा करे। जिसके लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा।

मेरी बैंक खाता डिटेल्स

नाम – *******

पता – *******

अकाउंट नंबर – ******

दिनाँक -******

सधन्यवाद !

rajasthan marudhara gramin bank mobile number link application

इस तरह से आप भी आसानी से अपने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर को रजिस्टर करवा सकते है और अपने बैंक अकाउंट मे होने वाली सभी लेनदेन की जानकारी अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त कर सकते है।

Rajasthan Marudhara Gramin Bank Mobile Number Registration से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

ग्रामीण बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़ा जाता है ?

ग्रामीण बैंक के खाते मे मोबाईल नंबर आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कराने के फॉर्म भरकर या एक आवेदन-पत्र लिखकर आसानी से अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़वा सकते है।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800-532-7444 है।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे ?

आप अपने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अकाउंट का बैलेंस अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर 8750187504 पर मिस कॉल करके प्राप्त मैसेज से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते है।

आपके दोस्तों अभी भी Rajasthan Marudhara Gramin Bank Mobile Number Registration को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल-जवाब है तो आप हमारी टीम से नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। हमारी इस जानकारी को पूरा पढने के लिए आपका तहेदिल से आभार ईश्वर आपका दिन मंगलमय करे।

Share Now

1 thought on “राजस्थान मरुधरा ग्रामीण मे बैंक मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?”

  1. मेरा मोबाइल नंबर बैंक मे रजिस्टर करना है

    Reply

Leave a Comment