राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024 मे नाम कैसे देखे | Rajasthan Ration Card List

Ration Card List Rajasthan – राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के सभी पात्र परिवारों को राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री जैसे गेहू, चावल, दाल आदि का वितरण किया जाता है। आपने भी हाल ही मे राजस्थान राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आप ऑनलाइन राशन कार्ड सूची मे अपना नाम चेक करना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको Rajasthan Ration Card List ऑनलाइन चेक कैसे करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

Rajasthan Ration Card List

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान मे अपना नाम कैसे चेक करे ?

राज्य के नागरिकों को उनकी आर्थिक स्तिथि के आधार पर एपीएल (APL), बीपीएल (BPL), अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। अगर आप भी Rajasthan स्टेट के निवासी है तो आप Rajasthan Card Suchi मे अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है। आगे आपको राशन कार्ड लिस्ट मे आपका नाम है या नहीं ऑनलाइन चेक करना स्टेप by स्टेप बता रहे है।

  • राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट मे ऑनलाइन नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाईट food.raj.nic.in को ओपन कर लेना है।
Rajasthan Ration Card Suchi
  • इसके बाद आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाये के सेक्शन मे राशन कार्ड के ऊपर क्लिक करना है।
rajasthan ration card online kaise kare
  • जैसे ही आप राशन कार्ड के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखे के नीचे ही जिले वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना है।
ration card list rajasthan kaise dekhe
  • आपके सामने अब राशन सूची आ जाएगी। आपको All, Rural ( ग्रामीण क्षेत्र ) व Urban (शहरी क्षेत्र) मे से आप जिस भी क्षेत्र के निवासी है उसे सिलेक्ट करने के बाद अपने जिला को सिलेक्ट करे। जैसे मे अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हूँ तो मे सबसे पहले Rural को सिलेक्ट करने के बाद अपने डिस्ट्रिक्ट Ajmer पर क्लिक करूंगा।
ration card list me online naam kaise dekhe
  • अपने जिला को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Block लिस्ट आ जाएगी। इस ब्लॉक लिस्ट मे आपको अपने ब्लॉक के नाम के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
Ration Card List rajasthan
  • अपने ब्लॉक को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपके ब्लॉक मे जितनी भी ग्राम पंचायत है सभी की लिस्ट आ जाएगी। आपको इस लिस्ट मे अपने Panchayat की लिस्ट आ जाएगी।
rajasthan ration card me naam kaise dekhte
  • आप अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे जब आपके सामने Village की लिस्ट आ जाएगी। इस Village लिस्ट मे आपके अपने Village यानि गाँव को सिलेक्ट कर लेना है।
rajasthan ration card list me naam hai ya nhi kaise check kare
  • अपने जिला, ब्लॉक, पंचायत और गाँव की जानकारी को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपके गाँव मे जितने भी FPS यानि राशन वितरण दुकान है उनका नाम आ जाएगा। इसमे आपको अपने राशन वितरणकर्ता के नाम पर क्लिक करना है।
rajasthan khadya surksha yojana list kaise dekhe
  • जैसे ही आपने राशन कार्ड वितरक के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके FPS के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड हितग्राहियो के राशन कार्ड है उनके राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड, राशन कार्ड टाइप, राशन कार्ड धारक का नाम, पिता का नाम, Family Member आदि की डिटेल्स आ जाएगी।
rajasthan ration card suchi me naam kaise dekhte hai
  • आपको राशन कार्ड चेक करने के लिए अपने राशन कार्ड नंबर के ऊपर क्लिक करना है। आपके सामने राशन कार्ड का विवरण आ जाएगा। जैसे राशन कार्ड नंबर, कार्ड का प्रकार, खाद्य सुरक्षा का प्रकार, उपभोक्ता का नाम, पता, मोबाईल नंबर, उचित मूल्य दुकानदार का नाम, गैस का प्रकार, गैस एजेंसी, उपभोक्ता क्रमांक व परिवार के सदस्य का विवरण आदि की जानकारी आ जाएगी।
rajasthan ration card download

इस तरह से आप राजस्थान ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची मे अपने राशन कार्ड की सभी जानकारी जैसे राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड विवरण चेक कर सकते है।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट शहरी क्षेत्र मे अपना नाम चेक कैसे करे ?

राजस्थान राज्य के क्षेत्र के निवासी राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट मे नाम चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो करे।

आपको सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट food.raj.nic.in ओपन कर लेना है।

इसके बाद आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण के ऊपर क्लिक करना है। नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार।

rajasthan shhari shetr rashan card list

अब आपको Urban को सिलेक्ट करने के बाद अपने डिस्ट्रिक्ट (जिला ) के नाम पर क्लिक करके अपने जिला का सिलेक्ट करना है।

rajasthan khadya surksha yojna me naam kaise dekhe

अपने जिला को जैसे ही आप सिलेक्ट कर लेंगे। आपके सामने आपके जिला की नगरपालिका लिस्ट आ जाएगी। इस नगर पालिका लिस्ट मे से आपको अपनी Nagarpalika को सिलेक्ट कर लेना है।

rajasthan ration card status kaise dekhe

अपनी नगरपालिका को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Ward No. लिस्ट आ जाएगी। आपको अपने वार्ड नंबर को सिलेक्ट करना होगा।

rajasthan ration card online kaise dekhe

आप अपने Ward Number को सिलेक्ट कर लेंगे। आपके सामने आपके वार्ड नंबर के अंतर्गत आने वाले सभी FPS लिस्ट आ जाएगी। आपको अपने एफपीएस के नाम पर क्लिक करना है।

अपने FPS के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके वार्ड के एफपीएस के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड आता है। उनके राशन कार्ड नंबर, नाम, पिता का नाम, एड्रैस आदि की जानकारी आ जाएगी। आपको अपना राशन कार्ड चेक करने के लिए इस लिस्ट मे अपने नाम के आगे राशन कार्ड नंबर के ऊपर क्लिक करना है।
ration card list pdf download

अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड विवरण आ जाएगा। इसमे आपके राशन कार्ड के नंबर, अपनी फोटो, राशन कार्ड का प्रकार, अपने परिवार के सभी सदस्यों का विवरण चेक कर सकते है।

RAJASTHAN NAGARPALIKA RATION CARD LIST KAISE DEKHE

आप भी इस तरह से राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट शहरी मे अपना नाम और राशन कार्ड नंबर,राशन कार्ड टाइप, खाद्य सुरक्षा स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Rajasthan Ration Card List से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची मे नाम कैसे देखे ?

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची मे नाम देखने के लिए आपको अपने मोबाईल फोन मे खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाईट food.raj.nic.in को ओपन करने के बाद जिले वार राशन कार्ड विवरण को सिलेक्ट करने के बाद अपने निवास क्षेत्र और जिला, पंचायत आदि की जानकारी को भरने के बाद राजस्थान पंचायत राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देख सकते है।

राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन कैसे देखे ?

अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी है तो आप खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद अपने राशन कार्ड को चेक कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड चेक करने की ऑफिसियल वेबसाईट कौनसी है ?

राजस्थान राशन कार्ड चेक करने की ऑफिसियल वेबसाईट food.raj.nic.in है। इस साइट के द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे अपने राशन कार्ड को चेक कर सकते है।

अगर दोस्तों आपके अभी भी Rajasthan Ration Card List ऑनलाइन कैसे चेक करे को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। Rajasthan Ration Card List Me Naam Kaise Dekhe की जानकारी को आप अपने मित्रों को सोशल-मीडिया के द्वारा शेयर करके इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है।

Share Now

Leave a Comment