Rajfed Online Registration 2023 | राजफ़ेड़ ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे

अगर आप भी एक किसान है और अपनी सरसों व चना की फसल को समर्थन मूल्य मे बेचान चाहते है तो किसान साथियों राजफ़ेड़ मे ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है। किसान अपना Rajfed Online Registration 2023 अपने आस-पास के किसी भी ई-मित्र से अपना राजफ़ेड़ मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। हम आपको इस लेख मे राजफ़ेड़ सरसों चना खरीद ऑनलाइन पंजीकरण की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। आपको कौन-कौनसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी व पात्रता, किसानों को होने वाले लाभ के बारे मे बात करेंगे। आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

Rajfed Online Registration

Rajfed Online Registration 2023

सभी किसान साथी जो राजफ़ेड़ मे समर्थन मूल्य पर अपनी फसल को बेचना चाहते है। किसान साथी राजफ़ेड़ मे अपना ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज अपने पास तैयार रखे। नीचे हम आपको राजफ़ेड मे ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज बता रहे है।

कुक्कट पालन कर्ज योजना

राजफ़ेड़ सरसों चना खरीद ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए दस्तावेज

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • गिरदावरी की रिपोर्ट।

राजफ़ेड़ सरसों चना समर्थन मूल्य

किसानों के लिए राजफ़ेड़ मे सरसों व चना को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 20 मार्च 2023 से ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। 01 अप्रैल 2023 से समितियों मे खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य के किसान चना सरसों के विक्रय हेतु अपने नजदीकी किसी भी इमित्र कियोस्क की दुकान या सम्बन्धित क्रय-विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जाकर पंजीकरण करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को पहचान के रूप मे आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, गिरदावरी व बैंक अकाउंट की पासबुक आदि को साथ लेकर जाना है।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान

राजफ़ेड़ ऑफिसियल वेबसाईट Click Here
हेल्प लाइन नंबर 1800-180-6001

राजफ़ेड़ सरसों चना रेजिस्ट्रैशन 2023

किसान का राजफ़ेड़ मे पंजीकरण हो जाने के बाद किसान नए राजफ़ेड़ मे पंजीकरण करते समय जो मोबाईल नंबर दिया है। उस मोबाईल नंबर पर फसल को तुलाने से 2 दिन पहले मैसेज भेज दिया जाता है। किसानों को असुविधा से बचने के लिए निर्धारित दिन को अपनी फसल की तुलाई करने का प्रयास करना चाहिए। अगर किसान किसी कारणवश बताए दिन को अपनी फसल की तुलाई नहीं करा पाता है तो उस सप्ताह के शनिवार तक तुलाई करा सकता है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023

Rajfed Farmer Registration Kaise Kre

  1. राजफ़ेड़ मे एक जनआधार कार्ड से किसान केवल एक ही पंजीकरण कर सकेगा
  2. अगर किसी किसान के पास एक से ज्यादा फसल है तो एक बार मे ही सभी फसल का पंजीकरण करे
  3. राजफ़ेड़ मे पंजीकरण करते समय अपलोड की गई गिरदावरी व फसक की खरीद करते समय गिरदावरी एक समान होनी चाहिए। तब ही फसल की खरीद की जा सकेगी
  4. अगर कोई किसान किसी दूसरे की खेती की जमीन मे खेती करता है, तो जमीन के मालिक व किसान के मध्य अनुबंध 6 महीने पुराना 100 रुपये के स्टाम्प पर लिखवाना होगा
  5. किसानों को राजफ़ेड़ किसान ऑनलाइन पंजीकरण के तारीख जारी होने के बाद जल्द से जल्द अपने आस-पास के किसी भी ई-मित्र कियोस्क के पास जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना चाहिए
  6. जिस किसान के नाम जमीन है उसी किसान को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए जाना होगा।

अगर आपके राजफ़ेड़ ऑनलाइन किसान पंजीकरण से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके आप हमारी टीम को पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को आप अपने मित्रों के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सअप्प पर जरूर शेयर करे।

Share Now

3 thoughts on “Rajfed Online Registration 2023 | राजफ़ेड़ ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे”

Leave a Comment