राशन कार्ड का नंबर कैसे पता करें | Ration Card Number Check Kaise Kare

राशन कार्ड के खो जाने या फट जाने पर वापिस नया राशन कार्ड प्रिन्ट करने के लिए राशन कार्ड नंबर की जरूरत होती है। अगर आपका भी राशन कार्ड कही खो गया है या राशन कार्ड को कही पर रखकर भूल गए है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Ration Card Number Check Kaise Kare करने के बारे मे बताने वाले है। आप किस तरह से घर बैठे ही अपने फोन से राशन कार्ड नंबर मालूम कर सकते है।

Ration Card Number Check Kaise Kare

Ration Card Number Search Kaise Kare

राशन कार्ड से सम्बन्धित सभी जानकारी खाद्य विभाग के द्वारा ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जाती है। बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले की जानकारी मालूम नहीं होने के कारण वे खुद से अपने राशन कार्ड के नंबर नहीं चेक कर पाते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ऑनलाइन घर बैठे ही राशन कार्ड नंबर कैसे पता करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

Ration Card Number Check Online

ऑनलाइन राशन कार्ड संख्या पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे National Food Security Portal (NFSA) की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है। इसके बाद नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करे –

  • आपको NFSA को ऑफिसियल वेबसाईट के ओपन होने के बाद मेनू बार मे Ration Cards के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
Ration Card Number Check
  • इसके बाद आपको Ration Cards On State Portals को सिलेक्ट कर लेना है।
ration card number online kaise dekhe
  • अब आपके सामने Ration Card Details on State-UT Portals आ जाएगा। आपको यहाँ पर सभी State के Name की लिस्ट देखने को मिल जाएगी । आपको अपने राज्य (State) को सिलेक्ट कर लेना है। मैं यहाँ पर आपको Ration Card Number UP चेक करके बता रहा हूँ। अगर उत्तरप्रदेश राज्य के निवासी है तो आप Uttar Pradesh को सिलेक्ट करे। अन्य राज्य के निवासी अपने स्टेट को सिलेक्ट करे।
rajasthan ration card number kaise pata kare
  • अपने राज्य को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने जिला (District) के नाम पर क्लिक करके जिला को सिलेक्ट कर लेना है।
up ration card number check
  • जैसे ही आप अपने जिला को सिलेक्ट करेंगे। आपके सामने नगरीय क्षेत्र, टाउन और ग्रामीण क्षेत्र ब्लॉक की लिस्ट आ जाएगी। आपको यहाँ से अपने ब्लॉक या टाउन को सिलेक्ट कर लेना है।
ration card search up
  • अपने राशन वितरक दुकानदार के नाम के आगे आपको अपने राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार पात्र गृहस्थी और अंत्योदय के नीच राशन कार्ड के ऊपर आपको क्लिक करना होगा।
ration card number phon se kaise dekhe
  • जैसे ही आप दुकानदार के नाम के आगे पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन संख्या के ऊपर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम, पिता/पति का नाम और माता का नाम, कुल यूनिट और राशन कार्ड जारी डिजिटल हस्ताक्षर करने की तिथि आदि की जानकारी आ जाएगी।
up ration card search by aadhar card

इस तरह से आप भी ऑनलाइन NFSA की ऑफिसियल वेबसाईट की मदद से ऊपर बताई प्रोसेस को फॉलो करते हुए अपने राशन कार्ड नंबर पता कर सकेंगे।

Ration Card Number Check Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

राशन कार्ड नंबर यूपी कैसे चेक करे ?

यूपी राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से अपने यूपी राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते है।

राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर कैसे पता करे ?

राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर आप अपने राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिसियल साइट से पता कर सकते है।

राशन कार्ड नंबर चेक करना है राजस्थान ?

राजस्थान राशन कार्ड नंबर आप ऊपर बताई प्रोसेस को फॉलो करते हुए अपने स्टेट राजस्थान को सिलेक्ट करने के बाद सभी स्टेप को फॉलो करते हुए पता कर सकते है।

अगर आपके अभी भी Ration Card Number Check Kaise Kare को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment