Ration Card Online Apply – भारत मे राशन कार्ड को बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। राशन कार्ड राज्य सरकार के द्वारा राज्य के निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को न्यूनतम मूल्य पर खाद्य सामग्री गेहू, चावल, दाल उपलब्ध करवाना है। राशन कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओ मे लाभ प्राप्त करने के साथ ही बहुत सारी जगह पर होने के कारण राशन कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है। राशन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा आवेदन कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Ration Card Online Kaise Banaye की जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले है। ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
New Ration Card Apply Online 2024
एक नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे National Food Security Portal की आधिकारिक साइट www.nfsa.gov.in को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते है। इसके बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है।
स्टेप-1. Sign in / Register के ऑप्शन को सिलेक्ट करे
ऑफिसियल साइट के ओपन होने के बाद आपको Sign in / Register के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Public Log In के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-2. अपनी Login ID Create करे
अब आपको Sign In With Login id के ऑप्शन मे नीचे New User Sign UP here के ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे। आपके सामने Register New User लिखा हुआ आ जाएगा।
लॉगिन आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना First Name, Last Name, Date Of Birth और Gender को भरने के बाद आपको Login id को भरना है और Check User पर क्लिक करना है। अगर यह लॉगिन आईडी उपलब्ध रहेगी तो आपके सामने Green टिक आ जाएगा।
अब आपको Password, Aadhaar Card Number और Mobile Number व Email ID के बाद State, District, Tehsil, Village, Address और Pin Code को भरे और Captcha Code को भरने के बाद Terms को Accept करे और Submit पर क्लिक करे।
आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Submit OTP पर क्लिक करना है।
अब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर सकते है।
स्टेप-3. Login id और Password को भरकर Sign In करे
अब आपको Sign In के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Sign In With Login In के ऑप्शन मे लॉगिन आईडी और पासवर्ड केप्चा कोड को भरने के बाद Sign In के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-4. New Registration के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
साइन इन करने के बाद आपको Common Registration Facility को सिलेक्ट करने के बाद New Registration पर क्लिक करे और Select Your State के ऊपर क्लिक करने के बाद अपने State ( राज्य ) को सिलेक्ट करे और Submit पर क्लिक करे।
स्टेप-5. General Details को भरे
अब सबसे पहले आपको स्टेट के नीचे ही किस स्कीम मे राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है उसे सिलेक्ट करे और Select Beneficiary Type मे Ration को सिलेक्ट करे।
अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करे और आपके आधार कार्ड मे जो आपका नाम है उसे भरे। जेंडर और जन्म दिनाँक को भरने के बाद माता और पिता का नाम हिन्दी और इंग्लिश मे भरे।
Marital Status, Nationality, मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी, General Details और Personal Details, Additional Details को भरे और Save and Continue पर क्लिक करे।
स्टेप-6. अपनी Address Details भरे
आपको अपने एड्रैस डिटेल्स मे Present Address मे State, District, Tehsil, Pin code आदि की जानकारी को भरने के बाद Permanent Address मे मांगी गई जानकारी को भरे और Save and Continue करे।
स्टेप-7. Additional Info को भरे
Other Details मे Caste Category को सिलेक्ट करे और House Type को सिलेक्ट करे। अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो Yes पर टिक करे और बैंक अकाउंट डिटेल्स को भरे। Gas Connection और Electric Connection आपके पास है तो Yes को सिलेक्ट करे और गैस कनेक्शन की डिटेल्स को भरे।
अगर आप मे किसी भी तरह की कोई Disability है तो Physical Details मे भरे और कोई Critical Illness है तो उसकी जानकारी भरे और Save and Continue पर क्लिक कर दे।
स्टेप-8. Ration Card मे Member Add करे
RC Members के ऑप्शन मे आपको राशन कार्ड मे Member Add करना होगा। इसके लिए आपको Add Member के ऊपर क्लिक करना है।
आपको New Member Details मे मेंबर की फोटो और आधार कार्ड नंबर, एड्रैस, बैंक अकाउंट डिटेल्स को भरने के बाद Identity Proof और Address Proof डॉक्युमेंट्स को सिलेक्ट करने के बाद अपलोड करे और Submit करने के बाद Save & Continue पर क्लिक करे।
अब आपका एक Member Add हो जाएगा एक से अधिक फेमिली मेंबर को ऐड करने के लिए आप वापिस Add Member पर क्लिक करने के बाद ऐड कर सकते है।
स्टेप-9. Enclosures Details Attached करे
जो भी राशन कार्ड अप्लाई कर रहा है उसकी Identity Proof और Address Proof के डॉक्युमेंट्स को सिलेक्ट करे और डॉक्युमेंट्स के नंबर और Documents Issue Date को भरने के बाद डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर दे और Save & Continue पर क्लिक कर दे।
स्टेप-10. NFSA Criteria मे डिटेल्स को भरे
राशन कार्ड आवेनदकर्ता के पास अगर मोबाईल फोन और लैपटॉप है तो Remarks के ऑप्शन मे Yes भरे और Save & Continue पर क्लिक करे।
Final Details मे Home Fair Price Shop मे आपको अपने आस-पास की राशन शॉप के नाम को सिलेक्ट करे और Save करे। अब आपकी Application Successfully Submit हो जाएगी और आपको एक Reference Number मिल जाएगा। आप इस रेफरेंस नंबर के द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस भी चेक कर सकते है।
Ration Card Status Online Check Kaise Kare
राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको आपको nfsa.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Common Registration Facility के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Registration Status के ऊपर क्लिक करना है।
जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन स्टेटस के ऊपर क्लिक करेंगे। आपने जितनी भी एप्लीकेशन सबमिट की है आपके सामने आ जाएगी। Pending For Approval और Rejected Applications का स्टेटस आप यहाँ से चेक कर सकते है।
Ration Card Online Kaise Banaye से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
मोबाईल से राशन कार्ड कैसे बनाए ?
मोबाईल से ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है। आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद खुद से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
क्या हम ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ?
जी हाँ हम राशन कार्ड के लिए ऑफिसियल वेबसाईट के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?
राशन कार्ड आप ऑनलाइन डाउनलोड NFSA की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Common Registration Facility के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Get RC Details पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने राशन कार्ड की डिटेल्स आ जाएगी। यहाँ से आप राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी Ration Card Online Kaise Banaye को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। अगर आप हमारी मदद करना चाहते है तो आप हमारी राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए की जानकारी को व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करे।