राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए | राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए आवेदन – पत्र

राशन कार्ड से किसी भी व्यक्ति का नाम हटवाना बिल्कुल आसान काम है। अगर कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे किसी स्थान पर बस जाता है, या लड़की की शादी होने के बाद लड़की का नाम ससुराल के राशन कार्ड मे नाम जुड़वाने के लिए व कोई व्यक्ति अपने नए पते पर एक नया राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो इसके के लिए समर्पण या विलोपन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। आज हम आपको Ration Card Se Name Kaise Htaye इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। बताएंगे आपको आप किस तरह से राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए आवेदन – पत्र किस लिख सकते है। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

Ration Card Se Name Kaise Hataye

क्या है इस लेख मे :-

राशन कार्ड से नाम हटवाने की जरूरत कब पड़ती है ?

Ration Card Se Name Delete कराने की जरूरत बहुत कारणों के कारण से पड़ सकती है। नीचे हम आपको उन सभी कारणों के बारे मे विस्तार से बता रहे है। जिनके कारण आपको राशन कार्ड से नाम डिलीट करवाने की आवश्यकता पड सकती है।

  • व्यक्ति का एक स्थान से किसी दूसरे स्थान पर बस जाना।
  • लड़की की शादी ( विवाह ) हो जाने पर।
  • राशन कार्ड मे जुड़े हुए सदस्य की मृत्यु हो जाना।
  • परिवार के विभाजित हो जाने के कारण।

राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए आवेदन – पत्र कैसे लिखे ?

सेवा मे,

जिला आपूर्ति अधिकारी महोदय,

(अपने शहर व जिला राज्य का नाम लिखे)

विषय – राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए

महाशय,

सविनय निवेदन है की मैं_____ ( अपना नाम, पता लिखे ) का निवासी हूँ। महाशय गत माह मे मेरी पुत्री ( पुत्री का नाम लिखे ) की शादी हो गई है। पुत्री का नाम मेरे राशन कार्ड ही कटवाना चाहता हूँ। ताकि मेरी पुत्री का नाम ससुराल के राशन कार्ड मे जुड़ सके।

अत: श्रीमान से निवेदन है की मेरी पुत्री का नाम मेरे राशन कार्ड से काटने की कृपा करे, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

प्रार्थी का नाम –

पता लिखे –

दिनांक –

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है – Types Of Ration Card

राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन तरह के होते है। जिनके प्रकार हम आपको नीचे बता रहे है।

  1. अंत्योदय राशन कार्ड – इस तरह का राशन कार्ड उन लोगों का बनाया जाता है। जो बहुत ही गरीब होते है।
  2. गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों का – BPL राशन कार्ड बनाया जाता है।
  3. गरीबी रेखा से ऊपर वालों का – APL राशन कार्ड बनता है।

राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए / डिलीट करे ?

Ration Card Name Delete आप किसी भी सदस्य का नाम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा ही हटवा सकते है। बहुत से राज्य ऐसे भी है जिनमे राशन कार्ड मे नाम हटवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। आप ऑनलाइन ही आवेदन करके राशन कार्ड से नाम विलोपन या समर्पण प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। लेकिन बहुत से राज्यों मे अभी भी राशन कार्ड से नाम हटवाने के प्रक्रिया ऑफलाइन ही है।

लेख मे जानकारी Ration Card Se Naam Kaise Htaye
भाषा हिन्दी
लाभार्थी सभी राशन कार्ड धारक
राशन कार्ड से नाम हटवाने का फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे
विभाग का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग
विभाग की ऑफिसियल साइट यहाँ क्लिक करे

राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड मे मुखिया का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड से नाम हटवाने का फॉर्म
  • मुखिया का फोन नंबर आदि।

राशन कार्ड से नाम हटवाने की प्रक्रिया

  • राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए सबसे पहले आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • राशन कार्ड से नाम हटाने के एप्लीकेशन मे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही भरे।
  • फॉर्म मे आपको राशन कार्ड नाम हटाने का सही कारण बताए।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद अपनी ग्राम पंचायत के मुख्य का हस्ताक्षर करवाए।
  • आवेदन फॉर्म के साथ सभी ऊपर बताए गर डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी लगाए।
  • अब इस भरे हुए फॉर्म को आपको अपने नजदीकी खाद्य सुरक्षा के कार्यालय मे जमा करवा देना है। कुछ दिनों के बाद आपके राशन कार्ड से सदस्य का नाम हटा दिया जाएगा।

राशन कार्ड मे सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े

  • राशन कार्ड मे सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए आपको अपने राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको नए सदस्य के नाम जोड़े पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे आप यहाँ पर क्लिक करेंगे आपके सामने राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जोडेने का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जोड़ने के फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी भरे। और सदस्य के सभी मांगे गए डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करे।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका राशन कार्ड सत्यापित होगा। और नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा।

राशन कार्ड मे सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक – दस्तावेज

बच्चे का नाम राशन कार्ड मे जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • बच्चे के माता – पिता की आई डी प्रूफ़
  • बच्चे के माता – पिता का राशन कार्ड
  • जिस बच्चे का नाम राशन कार्ड मे जुड़वा रहे है उसका राशन कार्ड।
विवाहित महिला या नई वधू का नाम राशन कार्ड मे जुड़वाने के लिए दस्तावेज
  • महिला का विवाह प्रमाण – पत्र
  • पति या पति के परिवार का राशन कार्ड
  • वधू का नाम पीहर के राशन कार्ड कटवाने का प्रमाण पत्र आदि।

Ration Card Se Name Kaise Htaye को लेकर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटाने / डिलीट कराने के लिए एप्लीकेशन हमने आपको इस आर्टिकल मे ऊपर लिखकर बताई है। आप इसे पढ़कर आसानी से Ration Card Naam Delete Application लिख सकते है।

उम्मीद करता हूँ आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। हमारी इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर करे। ताकि इस जानकारी का अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिल सके। Ration Card Se Name Kaise Htaye को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है, तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment