RC Book – अगर आपकी भी गाड़ी की ओरिजिनल आरसी बुक कही पर खो गई है। या फिर आपकी RC Book फट गई है और आप अपने वाहन की ऑनलाइन डिजिटल आरसी बुक घर बैठे निकालना या डाउनलोड करना चाहते है। तो आप हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढे, आज हम आपको RC Book Online Download कैसे करे, की जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले है।

बहुत बार Two Wheeler या फिर Four Wheeler वाहन की RC Copy कही पर खो जाती है या कही बार हम कही पर रख कर भूल जाते है। इस कारण हमारे को बहुत प्रेसहनी का सामना करना पड़ता है। आज के इस डिजिटल जमाने मे हम ऑनलाइन अपने वाहन की आरसी बुक डाउनलोड कर सकते है। और ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड करने की सुविधा डिजिलॉकर पर हमारे को मिल जाती है। आगे हम आपको डिजिलॉकर से आरसी बुक डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बताने वाले है।
आर्टिकल | RC Book ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे |
भाषा | हिन्दी ( Hindi ) |
विभाग का नाम | Ministry Of Road Transport And Highway |
RC Book डाउनलोड करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाईट | morth.nic.in |
वाहन की आरसी खो जाने पर क्या करे ?
यदि आपकी भी गाड़ी की आरसी कही पर खो जाती है तो आप अपने पास के संबंधित आरटीओ ऑफिस मे जाकर डुप्लिकेट आरसी के लिए आवेदन करके डुप्लिकेट आरसी प्राप्त कर सकते है। लेकिन RTO ऑफिस के द्वारा Duplicate RC प्राप्त करने मे आपको थोड़ा समय लग सकता है। सरकार के द्वारा ऑनलाइन डुप्लिकेट आरसी प्राप्त करने की सुविधा कर रखी है। आप घर बैठे ही अपनी बाइक या गाड़ी की डुप्लिकेट आरसी डाउनलोड कर सकते है।
RC Book ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?
हम आपको DigiLocker के द्वारा ऑनलाइन Vehicle Registration Certificate Download करने की प्रक्रिया विस्तार से बता रहे है। आप भी अपना वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।
DigiLocker मे Sign In करे
डीजीलॉकर के द्वारा अपनों RC Book ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको DigiLocker मे साइन इन कर लेना है। आप Digilocker पर क्लिक करके सीधे डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते है।
डीजीलॉकर मे साइन इन करने के बाद आपको Central Government के ऑप्शन मे Ministry Of Road Transport And Highway को सिलेक्ट कर लेना है।

Registration Of Vehicle को सिलेक्ट करे
अब आपको Vehicle Tax Receipt, Fitness Certificate और Driving License आदि देखने को मिल जाएंगे। आपको Registration Of Vehicle के ऊपर क्लिक कर देना है। और अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर भरने के बाद Get Document के ऊपर क्लिक कर देना है।

ISSUED DOCUMENTS के ऊपर क्लिक करे
जैसे ही आप Get Document के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको Issued Document के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपके Vehicle RC Book डाउनलोड हो जाएगी।

इस तरह से आप ऑनलाइन डीजीलॉकर से ऑनलाइन अपनी गाड़ी या मोटरसाईकिल का Vehicle Registration Certificate ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
RC Book Online Download से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ )
ऑनलाइन डीजीलॉकर के द्वारा आरसी बुक करने बहुत आसान है। आप Central Government के ऑप्शन पर क्लिक करके Ministry Of Road Transport And Highway को सिलेक्ट करके Vehicle Registration Certificate को सिलेक्ट करके अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर की जानकारी भरकर Duplicate RC डाउनलोड कर सकते है।
व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ( आरसी ) के खो जाने पर आप अपने RTO Office मे जाकर डुप्लिकेट आरसी के लिए आवेदन करके नई आरसी प्राप्त कर सकते है। या आप ऑनलाइन भी डुप्लिकेट आरसी डाउनलोड कर सकते है।
मोटरसाईकिल की आरसी आप किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर करवा रहे है ( यानि आप अपने वाहन को किसी की बेच रहे है ) तो आरसी ट्रांसफर करवाने के लिए आवेदन करने के बाद लगभग 30 दिनों के भीतर मोटरसाईकिल की आरसी आ जाती है।
RC फूल फॉर्म Registration Certificate होता है।
आरसी बूक स्टेटस चेक करने के लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Online Services के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Know Your Vehicle Status पर क्लिक करने के बाद Vehicle Number को टाइप करने के बाद आरसी स्टेटस चेक कर सकते है।
अगर आपको हमारी RC Book ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। आरसी बुक डाउनलोड करने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है, तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है।