RC Status ऑनलाइन चेक कैसे करे | How To Check RC Status Online

RC Status – परिवहन विभाग के द्वारा आरसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। आप भी ऑनलाइन आरसी के द्वारा वाहन की सभी डिटेल्स जैसे वाहन रजिस्ट्रेशन दिनाँक और किस RTO के द्वारा रजिस्टर हुआ है, गाड़ी के मालिक का नाम और इंजन और चैसिस नंबर आदि का ऑनलाइन पता कर सकते है। अगर आपने भी कोई बाइक या कार खरीदी है और आपने इसका रजिस्ट्रेशन आरटीओ मे करवाया है तो आप केवल एप्लीकेशन नंबर के द्वारा ऑनलाइन RC Status Check चेक कर सकते है।

RC Status

कुछ समय पहले हमारे को आरसी स्टेटस चेक करने के लिए हमारे को आरटीओ ऑफिस जाना पड़ता था। लेकिन अब आपको आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने फोन से आरसी स्टेटस चेक कर सकते है। आज के इस लेख मे हमने आपको RC Status Check चेक करने की ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताया है।

RC ( आरसी ) की जरूरत क्यों पड़ती है ?

Registration Certificate को ही RC कहा जाता है। जब भी कोई व्यक्ति नया वाहन खरीदता है तो वाहन/गाड़ी को RC बुक मे गाड़ी के ऑनर के Name से Registered किया जाता है। व्यक्ति का नाम RC मे रजिस्टर्ड होने के बाद वाहन Vehicle उस व्यक्ति के नाम हो जाता है। इस कारण RC को एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स माना जाता है। गाड़ी के खो जाने या कभी एक्सीडेंट के हो जाने पर आरसी की आवश्यकता पड़ती है।

आरसी के न होने पर दुर्घटना होने पर किसी भी तरह का कोई बीमा लाभ प्राप्त नहीं होता है। इसके साथ ही RC के नहीं होने पर आप गाड़ी को बेच भी नहीं सकते है। आप बिना गाड़ी के दस्तावेज के वाहन नहीं चला सकते है। अगर ट्रेफिक पुलिस के द्वारा बिना दस्तावेज के पकडा जाता है तो आपके वाहन या गाड़ी को Seized करने के साथ भारी जुर्माना भी भरना पड सकता है।

RC Status Online Check Kaise Kare – Parivahan RC Status

ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्राउजर ओपन करने के बाद parivahan.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।
  • Informational Services के ऊपर क्लिक करने के बाद Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Parivahan RC Status
  • अगर आपका पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो NEW USER REGISTRATION करने के लिए आपको Create Account के ऊपर क्लिक करना है।
rc status check
  • अब आपको Mobile Number और Email id को भरने के बाद Generate OTP के ऊपर क्लिक करना है।
RC Status Online Check Kaise Kare
  • आपके Mobile Number और Email id पर OTP प्राप्त होगा। आपको दोनों ओटीपी को भरने के बाद Verify के बटन पर क्लिक करे।
BIKE RC Online Kaise Kare
  • आपके सामने मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी आ जाएगा। आपको अपना Name भरने के बाद आपको एक Password बना लेना है इसके बाद Confirm Password भरने के बाद Save पर क्लिक करना है।
mparivahan rc status
  • अब आपकी Citizen User id Successfully Created हो जाएगी। आपके सामने स्क्रीन पर मैसेज शो हो जाएगा।
know your rc status

अब आपको Back To Vehicle Search के बटन पर क्लिक करना है। आपके सामने नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार एक पेज ओपन हो जाएगा। आपको Know Your Vehicle Details पर क्लिक करना है।

rc kaise check kare

अगले पेज पर आने के बाद आपको अपने मोबाईल नंबर को डालने के बाद Next पर क्लिक करना है।

rc online kaise dekhe

इसके बाद आपके सामने मोबाईल नंबर आ जाएगा। आपने जो Password बनाया है उस पासवर्ड को भरने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।

vehicle rc status
  • Enter Vehicle Number मे वाहन नंबर और Captcha Code को भरने के बाद Vahan Search पर क्लिक करना होगा।
vahan rc status
  • अब आपके सामने RC STATUS आ जाएगा। यहाँ पर आप अपने वाहन के नंबर, RTO Name और Owner Name, Registration Date, Fitness Validity Date के साथ ही Insurance आदि की जानकारी आ जाएगी।
Parivahan RC Status Online Kaise Check Kare
  • इस तरह से आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद अपनी गाड़ी की आरसी की डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर सकते है।

mParivahan App से परिवहन RC Book Status कैसे चेक करे ?

गाड़ी की आरसी ऑनलाइन चेक करने के ऐप्प गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है। आ[पको सबसे पहले mParivahan ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है, और अपना Account Create कर लेना है।

अब आपको इस ऐप्प को ओपन करने के बाद RC Dashboard के विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है। नीचे स्क्रीनशॉट मे बताया है।

mParivahan App RC Status

Enter RC To Get Details मे आपको अपने Two Wheeler या Four Wheeler के रजिस्ट्रेशन नंबर यानि गाड़ी नंबर को भरने के बाद Search के बटन और OK पर क्लिक करे।

gadi ki rc download kaise kare

इस तरह से अगर आपने भी बाइक, कार का रजिस्ट्रेशन कराया है तो इसका स्टेटस इस तरह से ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Application Number से गाड़ी RC Status Check कैसे करे ?

जब हम New Vehicle Registration के लिए आवेदन करते है तो हमारे को उस समय एक Receipt मिलता है। इसमे एक Application Number लिखा हुआ होता है। इस एप्लीकेशन नंबर के द्वारा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है।

  • आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट vahan.parivahan.gov.in को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको Know Your Application Status के नीचे Application No. को सिलेक्ट करने के बाद Application Number और Captcha Code को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
How To CheckRC Status By  Application Number
  • आप जैसे ही एप्लीकेशन नंबर भरण के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आरसी Current Statusआ जाएगा।
rc status check by application number

आरसी स्टेटस की और अधिक जानकारी के लिए आप Show Details के बटन पर क्लिक करने के बाद और डिटेल्स से जानकारी चेक कर सकते है।

RC Status Check से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल-जवाब ( FAQ )

गाड़ी के कागज (आरसी) कैसे चेक करे ?

गाड़ी के आरसी आदि कागज आप parivahan.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Know Your Vehicle Details पर क्लिक करने के बाद अपने Vehicle Number को भरने के बाद गाड़ी के कागज चेक कर सकते है।

गाड़ी की आरसी चेक करने की आधिकारिक वेबसाईट कौनसी है ?

ऑनलाइन गाड़ी आरसी ( Vehicle RC ) चेक करने की आधिकारिक वेबसाईट parivahan.gov.in है।

आरसी बुक खो जाने पर RC Book Download कैसे करे ?

आरसी बुक के खो जाने पर आप डिजिलॉकर एप पर आधार कार्ड के द्वारा अकाउंट बनाने के बाद आसानी से ऑनलाइन आरसी बुक को डाउनलोड कर सकते है।

RC Transfer Status कैसे चेक करते है ?

आरसी ट्रांसफर स्टेटस आप ऑनलाइन परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद अपनी आरसी की डिटेल्स को भरने के बाद चेक कर सकते है।

उम्मीद करता हूँ की दोस्तों हमने आपको आरसी स्टेटस चेक करने के जो तरीके आपको बताए है, आपको पसंद आए होंगे। आप इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है। आपके अभी भी RC Status Check को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment