Job Resign Letter Kaise Likhe – अगर आप अभी अपनी नौकरी से इस्तीफा दे रहे है, और आप एक Job Resign Letter लिखना चाहते है तो आइये आज के इस आर्टिकल मे हम आपको How To Write Resignation Letter In Hindi मे कैसे लिखते है की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। जब भी हम किसी वजह से नौकरी छोड़ रहे होते है तो हमारे को एक जहाँ पर नौकरी कर रहे। जैसे कंपनी आदि मे Resignation Letter लिखकर देना होता है। और यह Letter इस तरह से लिखा होना चाहिए जो आपकी कंपनी आदि मे प्रतिष्ठा को बनाए रहे।

क्या है इस लेख मे :-
Job Resignation Letter Kaise Likhe
अगर आप भी एक अच्छा और प्रभावी Job Resignation Latter हिन्दी या इंग्लिश मे लिखना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है। रिझाईन लेटर आप हिन्दी या इंग्लिश किसी भी एक भाषा मे लिखकर कंपनी आदि मे दे सकते है। आगे हम आपको Resignation Latter Format Hindi / English बताने वाले है। जिनको देखकर आप आसानी से खुद से बिना किसी की मदद लिए बगैर रिझाईन लेटर लिख सकते है।
Resignation Ke Liye Application Letter In Hindi
सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर साहब
ABCD प्राइवेट लिमिटेड ( आप यहाँ पर कंपनी का नाम लिखे )
विषय :- नौकरी से इस्तीफा देने के लिए।
महोदयजी,
सविनय निवेदन है की मैं अशोक कुमार ( अपना नाम लिखे ) आपकी कंपनी मे सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ। कुछ दिनों से मरे पिताजी की तबीयत खराब होने के कारण मुझे अपनी नौकरी से इस्तीफा चाहिए। क्योंकि पिताजी की ऐसी स्तिथि मे मेरा उनके साथ होना जरूरी है। मेडिकल जांच के अनुसार डॉक्टर का कहना है की उनकी तबीयत ठीक होने मे करीब 2 साल का समय लग सकता है। इस कारण मे यह इस्तीफा लिख रहा हूँ।
मैंने आपकी कंपनी मे 5 सालों से नौकरी करते हुए बहुत कुछ सीखा है और बहुत से अनुभव प्राप्त किए है। अत; आपसे निवेदन है की कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार कर अग्रेतर कार्यवाही करे। मैं आपको कंपनी की निरंतर अपार सफलता के लिए शुभकामनाए देता हूँ।
आपका विश्वासी
अशोक कुमार
पद – सीनियर इंजीनियर
हस्ताक्षर –
दिनांक –

जॉब छोड़ने के लिए एप्लीकेशन – Resign Application Letter In Hindi
सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर महोदय
श्याम सिक्युरिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड
जयपुर ( राजस्थान )
विषय :- नौकरी से इस्तीफा देने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं राम कुमार आपकी कंपनी मे सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत हूँ। आपकी कंपनी मे जो काम मेरे से करवाया जाता है वो मुझे पसंद है। लेकिन आपके द्वारा जो वेतन मुझे दिया जाता है वो मेरे पद व अनुभव के हिसाब से सही नहीं है। इस वेतन से मुझे अपने परिवार का भरण पोषण करने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेरी पत्नी की तबीयत खराब रहने के कारण मेरा आधा वेतन उसकी दवाइयों मे खर्च हो जाता है।
इस समस्या को देखते हुए मैंने आपकी कंपनी से जॉब छोड़ने का निर्णय लिया है। मैंने आपकी कंपनी मे 3 साल तक कार्य किया है। मुझे यहाँ पर काम करते हुए काफी कुछ सीखने के साथ ही बहुत सारी चीजों का अनुभव भी प्राप्त हुआ है।
अत; आपसे निवेदन है की आप मेरा इस्तीफा को स्वीकार करे। मैं आपकी कंपनी की लगातार उन्नति की शुभकामनाए देता हूँ।
सधन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम – सुरजकरण
पद – सुपरवाईजर
हस्ताक्षर –
दिनांक – 01/01/2023

Job Resign Application Letter In English
हम आपको आगे Resignation Letter In English मे लिखकर बता रहे है। अगर आप रिझाईन लेटर को हिन्दी मे नहीं लिखना चाहते है तो आप आसानी से यहाँ से देखकर रिझाईन लेटर इंग्लिश मे लिख सकते है।

Resignation Letter लिखते समय ध्यान देने योग्य मुख्य बाते ?
Resignation की सभी की अपनी अलग-अलग वजह हो सकती है। आप Resign Application Letter उस अनुसार लिख सकते है। जैसे बहुत सारे लोगों का कारण वेतन (Sellary) का कम मिलना या माता – पिता की तबीयत खराब होना भी हो सकता है।
- कभी भी आप जल्दबाजी मे Resignation Letter न दे।
- आपको कभी भी Job Resign किसी के बहकावे मे न आकर नहीं देना चाहिए।
- जब तक आपको एक अच्छी नौकरी नहीं मिल जाती है। आपको तब तक Resignation नहीं देना चाहिए।
- जब भी आप Resignation Letter लिख रहे है। उसमे आपको अपनी जॉब रिझाईन का कारण स्पष्ट जरूर लिखे। ताकि इस पर विचार किया जा सके।
How To Write Resignation Letter In Hindi से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)
जॉब रिजाइन एप्लीकेशन लिखने का सबसे आसान तरीका हमने आपको ऊपर बताया है। आप हिन्दी या इंग्लिश दोनों फॉर्मैट मे से आसानी रिजाइन एप्लीकेशन लिख सकते है।
कंपनी या ऑफिस से नौकरी छोड़ने पर हमारे को एक नौकरी से त्याग पत्र यानि Job Resign Letter लिखकर देना होता है। हमने आपको इस लेख मे बता दिया है। आप इस लेख को पढ़कर आसानी से नौकरी से त्यागपत्र लिख सकते है।
सिक्योरिटी गार्ड से रिजाइन लेने के लिए आप ऊपर बताए Job Resign Format को देखकर Security Guard Job Resign Letter लिख सकते है।
दोस्तों आपको अगर हमारी How To Write Resignation Letter In Hindi की जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो आप इस जानकारी को सोशल मीडिया के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने मे हमारी मदद जरूर करे। नौकरी से त्यागपत्र के एप्लीकेशन लिखने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।
Letter me puri salary dene wala option btaiye