एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे | SBI ATM Card Block & Unblock Kaise Kare

SBI ATM Card Block & Unblock Kaise Kare आज के समय मे लगभग सभी के पास अपना बैंक अकाउंट मिल जाता है। जब भी हम किसी भी बैंक मे अपना सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट ओपन करवाते है। उस समय हमारे को बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड और चेक बुक आदि की सुविधा प्रदान की जाती है। ताकि आप पैसों की आवश्यकता पड़ने पर बैंक मे न जाकर सीधे ही एटीएम मशीन के द्वारा अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सके। इसके साथ ही आप एटीएम कार्ड के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। और आवश्यकता पड़ने पर एटीएम से अपना मोबाईल रिचार्ज भी कर सकते है।

SBI ATM Card Block & Unblock Kaise Kare

मोबाईल से एटीएम कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे ?

एटीएम कार्ड के द्वारा हमारे को काफी सुविधाए मिलती है। लेकिन आपको एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी रखनी चाहिए। अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी व्यक्ति को अपने एटीएम कार्ड CVV नंबर और एटीएम कार्ड के पासवर्ड की जानकारी शेयर करते है तो आपके बैंक अकाउंट से उस व्यक्ति के द्वारा पैसा निकाला जा सकता है। इसलिए आपको अपने बैंक अकाउंट और एटीएम की गुप्त जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए।

कही बार हमारा एटीएम कार्ड कही पर खो जाता है या चोरी हो जाता है। तो हमरे को अपने एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए। अगर आप भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको ATM Card Block & Unblock Kaise Kare की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

SBI ATM Card Block कराने के 3 आसान तरीके ?

अगर आपका भी एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का है। और आप भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहते है। नीचे हम आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के 3 आसान तरीके बताने जा रहे है।

  1. SMS के द्वारा ATM Card Block करना
  2. YONO SBI App के द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक करना
  3. Online SBI की आधिकारिक वेबसाईट से ATM Card Block करना।

चलिए तो अब हम भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के तीनों तरीकों को विस्तार से जन लेते है।

How To Block SBI ATM Card By SMS

सभी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने पर एसएमएस के द्वारा ब्लॉक कराने की सुविधा प्रदान करते है। एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से एक SMS सेंड करना होगा। आपको एसएमएस नीचे बताए अनुसार टाइप करना होगा।

BLOCK <space> एटीएम कार्ड के लास्ट के 4 अंक लिखे। और इस SMS को 567676 नंबर पर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से सेंड कर दे। नीचे आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है।

ATM Card Block & Unblock Kaise Kare

एसबीआई एटीएम कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो आपको फौरन ही एसएमएस या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ब्लॉक कराना चाहिए।

Yono SBI App से SBI Atm Card Block करना

योनो एसबीआई एप्प से एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की प्रोसेस हम आपको नीचे स्टेप by स्टेप बता रहे है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे गूगल प्ले स्टोर से yono sbi एप्प को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद आपको User id या अपने MPIN डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको Service Request पर क्लिक करे।
  • अब आपको ATM/Debit Card के ऊपर आपको क्लिक करना है।
Yono SBI App SBI Atm Card Block
  • अपने Internet Banking Profile Password को भरे।
  • और Block Card को सिलेक्ट करे।
atm card ko block kaise karte hai
  • अब Select Account पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करे।
  • अपने एटीएम कार्ड को Select Card To Block पर क्लिक करके सिलेक्ट करे। जिसे आप ब्लॉक कराना चाहते है।
  • और Temporary या Permanent मे से कोई एक को सिलेक्ट करे। और Next के बटन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको OTP को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद बैंक के द्वारा आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Net Banking से SBI ATM Card Block कैसे करते है ?

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे onlinesbi.com आधिकारिक वेबसाईट कॉ ओपन कर लेना है।

  • आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको अपना Username और Password डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए e-services के ऊपर क्लिक करना है।
  • आपको e-services के ऊपर क्लिक करने के बाद आप ATM Card Services के ऊपर क्लिक करे।
  • और अब आपको 1 नंबर पर दिख रहा Block ATM Card के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Net Banking SBI ATM Card Block
  • आपको अब अपने Account Number को Select करने के बाद। Continue के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने एटीएम कार्ड नंबर देखने को मिल जाएंगे। आपको Reason मे अगर आपका एटीएम कार्ड कही पर खो गया है तो Lost को सिलेक्ट कर लेना है। Remark को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
  • अब आपको Using One Time Password या Using Profile Password मे से कोई एक को सिलेक्ट कर लेना है।
  • आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक One Time Password सेंड किया जाएगा। आपको पासवर्ड को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

SBI ATM Card को Unblock कैसे करते है ?

  1. कही बार हमारे द्वारा एटीएम मशीन से लेनदेन करते समय गलत एटीएम पिन लग जाते है। जिस कारण हमारा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है। अगर आपका भी एटीएम कार्ड गलत पिन लगने के कारण ब्लॉक हुआ है तो 24 घंटे के बाद आपका एटीएम कार्ड ऑटोमेटिक Unblock हो जाएगा।
  2. अगर हमारा एटीएम कार्ड चोरी होने या खो जाने के कारण हमने खुद अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया है। तो एटीएम कार्ड वापिस Unblock नहीं होगा।। आपको एक नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।
  3. अगर आपने एटीएम कार्ड के पिन गलत नहीं लगाए है। और ण ही आपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया है। फिर भी आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक बता रहा है। तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे संपर्क करके एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवा सकते है।

SBI ATM Card Block & Unblock Kaise Kare से संबंधित सवाल (FAQ)

SBI ATM Card Block Number क्या है ?

एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर 1800 425 3800 है। इस नंबर पर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से कॉल करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है।

एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करे ?

अगर दोस्तों आपने खुद एटीएम कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने के कारण ब्लॉक करवाया है तो एटीएम कार्ड वापिस अनब्लॉक नहीं होगा। लेकिन बिना किसी वजह के आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे संपर्क करके एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवा सकते है।

एटीएम कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक कैसे करे ?

एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड को ऑनलाइन ब्लॉक कराने के 3 तरीके हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा अपने एटीएम कार्ड को आसानी से ब्लॉक करवा सकते है।

अगर आपको हमारी SBI ATM Card Block & Unblock Kaise Kare की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि इस जानकारी का सभी को फायदा मिल सके। एटीएम कार्ड ब्लॉक & अनब्लॉक को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment