एटीएम कार्ड कैसे बनाए | SBI ATM Card Online Apply कैसे करे ?

SBI ATM Card – अगर आपका भी बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है, और आपके पास अभी तक एटीएम कार्ड नहीं है तो आज के इस लेख मे हम आपको एसबीआई एटीएम कार्ड कैसे बनाए के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। एटीएम कार्ड के होने से आप बिना बैंक ब्रांच मे गए बगैर ही एटीएम मशीन के द्वारा पैसा निकालने के साथ ही अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। आज के इस डिजिटल जमाने मे एटीएम कार्ड के बहुत सारे फायदे है एटीएम या डेबिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग और पैसों का ट्रांजेक्शन आसानी से किया जा सकता है। चलिए अब हम देख लेते है SBI ATM Card Online Apply कैसे करते है।

sbi atm card kaise banaye

एसबीआई एटीएम कार्ड कैसे बनाए ?

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम/डेबिट कार्ड आप दो तरीकों के द्वारा अप्लाई कर सकते है। पहला तरीका का ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना और दूसरा तरीका है बैंक ब्रांच मे जाकर एटीएम कार्ड फॉर्म भरकर एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना है। आगे हम आपको दोनों तरीकों के द्वारा एटीएम कार्ड अप्लाई करना बताने जा रहे रहे है।

  • ऑनलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे ?
  • ऑफलाइन एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म भरकर एटीएम कार्ड कैसे बनाए ?

YONO SBI App से SBI ATM Card Apply कैसे करते है ?

योनो एसबीआई ऐप के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल प्ले-स्टोर से YONO SBI ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।

  • अब आपको अपने MPIN या User id को डालने के बाद Login कर लेना है। लॉगिन करने के बाद Quick Links के सेक्शन मे Service Request के ऊपर क्लिक करना है।
How To Apply New ATM Debit Card Through Yono SBI App
  • इसके बाद ATM/Debit Card के ऊपर क्लिक करने के बाद Internet Banking Profile Password को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
yono sbi se atm card kaise apply kare
  • इंटरनेट प्रोफाइल पासवर्ड को भरने के बाद Request New / Replacement को सिलेक्ट करने के बाद।
  • Select Account मे आप जिस बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है उस Bank Account को सिलेक्ट करे। इसके बाद आप Name Of Card मे अपने एटीएम कार्ड पर जो Name लिखवाना चाहते है उसे Type करे।
  • Select The Type Of Card मे आप जिस टाइप के एटीएम कार्ड को लेना चाहते है उसे Select करने के बाद Select Address For Dispatch मे Permanent Address या फिर जिस एड्रैस पर एटीएम कार्ड को लेना चाहते है Correspondance को सिलेक्ट करने के बाद एड्रैस को भरे और Terms And Conditions पर टिक करने के बाद Next पर क्लिक करे।
sbi atm card online kaise banaye
  • अब आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे। अब आपकी मोबाईल स्क्रीन पर Congratulations का मैसेज शो हो जाएगा और एक Reference Number मिल जाएगा।
state bank of india atm debit card apply

इस तरह से आप ऑनलाइन घर बैठे ही योनो एसबीआई एप के द्वारा नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और एक नया एटीएम / डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।

SBI Net Banking से SBI ATM Debit Card Apply कैसे करे ?

अपने फोन लैपटॉप / कंप्युटर मे गूगल ब्राउजर ओपन करने के बाद www.retail.onlinesbi.com ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर ले। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट साइट को ओपन कर सकते है।

  • आपको साइट के ओपन हो जाने के बाद CONTINUE TO LOGIN के बटन पर क्लिक करने के बाद अपना Username और Password व Image Captcha कोड को भरने के बाद Login पर क्लिक करना है।
SBI Net Banking To SBI ATM Debit Card Apply
  • अगला पेज ओपन होने के बाद आपको e-Services के ऊपर क्लिक करने के बाद ATM Card Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
online sbi atm card kaise banaye
  • इसके बाद आपको Request ATM/Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
sbi net banking se atm card kaise apply kare
  • अब आपको Apply के सेक्शन मे Request ATM Card मे Select Primary Account मे जिस अकाउंट का एटीएम कार्ड लेना चाहते है उस अकाउंट को सिलेक्ट करे।
  • Name On The Card के ऑप्शन मे आप एटीएम कार्ड मे जो नाम लिखवाना चाहते है वो Name Type करे।
  • Select Type Of The Card मे आप एटीएम कार्ड के टाइप को सिलेक्ट करे और Terms & Conditions को Accept करने के बाद Registered Address, Permanent Address व New Address मे से किसी एक को सिलेक्ट करे व Submit पर क्लिक करे।
sbi atm card
  • अब Please Choose Your Option To Validate मे Select The Mode मे आपको Using Secure OTP या Use Profile Password मे से किसी एक को सिलेक्ट करना है।
internet banking ke dvara atm card apply kaise karte hai
  • अगर आप Use Profile Password के ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आपको पाने प्रोफाइल पासवर्ड को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अपने प्रोफाइल पासवर्ड को भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
sbi debit kaise apply karte hai
  • जैसे ही आप अपने प्रोफाइल पासवर्ड को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Congratulations का मैसेज शो हो जाएगा।
How To Apply Sbi Atm Card

इस मैसेज के अनुसार 7-8 Working Days मे आपके एड्रैस पर भेज दिया जाएगा। इस तरह से आप Internet Banking की मदद से एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है।

Offline SBI ATM Card के लिए आवेदन कैसे करे ?

ऑफलाइन माध्यम यानि अपनी एसबीआई बैंक ब्रांच मे जाकर एटीएम कार्ड फॉर्म को भरकर नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होता है।

  • बैंक ब्रांच के द्वारा SBI ATM Card Apply करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच मे जाना है। जिस बैंक ब्रांच मे आपका बैंक अकाउंट है।
  • बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी से SBI ATM Card Apply Form को प्राप्त कर लेना है।
sbi atm card form
  • एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच का नाम, अकाउंट नंबर और दिनाँक को भरने के बाद नया एटीएम / डेबिट कार्ड आवेदन के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर, मोबाईल नंबर और अपना Full Name को भरने के बाद इस आवेदन फॉर्म के साथ पैन कार्ड को फोटो कॉपी लगाने के बाद अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा देना है।
  • स्टेट बैंक एटीएम कार्ड फॉर्म को जमा करवाने के बाद आपके बैंक अकाउंट मे दर्ज एड्रैस पर 7 से 10 दिन मे एटीएम कार्ड कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

आप इस तरह से आसानी से घर बैठे ही मोबाईल से एसबीआई एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

SBI ATM Card Online Apply से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )

नया एटीएम कार्ड कैसे बनाते है ?

अपने बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों मे से किसी एक तरीके के द्वारा आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल मे हम आपको एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के दोनों तरीके के द्वारा डिटेल्स से बताया है।

नया एटीएम कार्ड कितने दिन मे बन जाता है ?

नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के 7-10 Working Days के बाद आपके एड्रैस पर सेंड कर दिया जाता है।

ऑनलाइन मोबाईल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

मोबाईल से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको अपने फोन मे YONO SBI एप डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद Service Request पर क्लिक करने के बाद ATM/Debit Card को सिलेक्ट करे और अपने इंटरनेट प्रोफाइल पासवर्ड को भरने के बाद Request New / Replacement को सिलेक्ट करे और एक नया एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दे।

SBI ATM Card Application Form Online Download कैसे करे ?

एसबीआई एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है या फिर आप अपनी बैंक ब्रांच से भी एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों आपके अभी भी SBI ATM Card Online Apply को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। एटीएम कार्ड कैसे बनाए की इस जानकारी को आप सोशल-मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को शेयर करके इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने मे आप हमारी मदद कर सकते है।

Share Now

Leave a Comment