SBI एटीएम कार्ड PIN कैसे बनाये | SBI ATM Card Pin Generation

SBI Debit Card – आज के समय मे बैंक अकाउंट के साथ ही सभी के पास एटीएम कार्ड का होना आम बात है। क्योंकि सभी बैंक अपने ग्राहकों को बैंक खाता के साथ एटीएम कार्ड की सुविधा भी प्रदान करते है। अगर आपने भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से नया बैंक अकाउंट ओपन करवाया है। और आपके घर पर नया एटीएम कार्ड पहुँच चुका है और आप अपने नए Sbi Atm Card Pin Generation करना चाहते है तो इस लेख को आप शुरू से अंत तक जरूर पढे इस लेख मे हम आपको SBI ATM CARD का PIN कैसे बनाये की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है।

SBI ATM CARD KE PIN KAISE BNAYE

How To Generate Sbi Atm Card Pin

नये एटीएम कार्ड के पिन कैसे बनाए जानने से पहले हम बात कर लेते है आखिर हमारे को एटीएम कार्ड के पिन बनाने की जरूरत क्यों पड़ती है।

  • अगर आपने किसी भी बैंक मे अपना नया बैंक अकाउंट खुलवाया है। और आपके घर पर एटीएम कार्ड बनकर आ जाता है। तब हमारे को एटीएम कार्ड की सुविधा लेने के लिए सबसे पहले एटीएम के पिन बनाना होता है।
  • अगर आपके पास पहले से एटीएम कार्ड है और उसकी वैलिडीटी समाप्त हो गई है। और आपका एक नया एटीएम कार्ड बनकर आ गया है। उस समय आपको नये एटीएम कार्ड को उपयोग मे लेने के लिए वापिस एटीएम के पिन बनाना होगा।
  • किसी कारण से आपका एटीएम कार्ड खो जाता है। और आप नये एटीएम के लिए अप्लाई करते है। उस केश मे नये एटीएम कार्ड के आने पर आपको एटीएम कार्ड के पिन बनाने की जरूरत पड़ती है।

नया SBI ATM CARD का PIN कैसे बनाये [4 आसान तरीकों से]

एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड के पिन बनाने के आसान तरीके हम आपको बता रहे है। जिनमे से आप किसी भी एक तरीके के द्वारा Sbi Atm Card Pin Generate कर सकते है। अगर आप बिना एटीएम मशीन के एटीएम के पिन बनाना चाहते है तो अभी आप नीचे बताए तरीकों से पिन बना सकते है।

  1. SMS के द्वारा ATM PIN बनाना
  2. SBI ATM मशीन के द्वारा ATM PIN जनरेट करना
  3. Internet Banking के द्वारा SBI ATM CARD के पिन जनरेट करना
  4. IVRS के द्वारा ATM PIN जनरेट करना।

एसबीआई नया एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए मोबाईल से | SBI ATM Pin Generation By SMS

एसमएस के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसमएस करना होगा। ध्यान रहे अगर आप SMS के द्वारा ATM PIN बना रहे है तो आपको एटीएम मशीन पर जाना होगा।

स्टेप – 1 आपको अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से एक मैसेज 567676 नंबर पर सेंड करना होगा।

Atm Card Pin Generate

स्टेप – 2 आपको सबसे पहले केपिटल मे PIN लिखना है उसके बाद स्पेस देना है और अपने ATM CARD के लास्ट के 4 अंक लिखना है फिर स्पेस देना है और अपने BANK ACCOUNT के लास्ट के 4 अंक लिखना है। इसके बाद आपको 567676 नंबर पर मैसेज को भेज देना है।

Example – PIN 4567 8910

स्टेप – 3 जैसे ही आप इस नंबर पर मैसेज भेज देंगे। उसके बाद आपके उसी नंबर पर एक मैसेज आएगा। इस मैसेज मे एक 4 अंक का पिन आएगा। जो 24 घंटे तक मान्य रहेगा।

स्टेप – 4 अब आपको अपने पास के किसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाना होगा।

Atm Card Pin Generate 2021

स्टेप – 5 एटीएम मशीन पर जाने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन मे लगा देना है।

स्टेप – 6 एटीएम कार्ड को मशीन मे लगाने के बाद आपको BANKING के आगे वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

ATM PIN

स्टेप – 7 अब आपको 10 से 99 तक का कोई 2 अंक टाइप करने के बाद YES के आगे वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप – 8 अब आपके मोबाईल फोन पर मैसेज के द्वारा भेजे गए 4 अंक के पिन को आपको डाल देना है।

SBI ATM CARD का PIN कैसे बनाये

स्टेप – 9 आपके सामने एटीएम मशीन मे PIN CHANGE देखने को मिल जाएगा। आपको पिन चेंज के सामने वाले बटन को दबा देना है।

स्टेप – 10 अब आपको अपनी इच्छा से कोई भी 4 अंकों का पिन बना लेना है।

ATM KE PIN KAISE BNATE HAI

स्टेप – 11 अब आपको एक जो पिन एटीएम के रख रहे है। एक बार फिर टाइप करना है।

state BANK OF INDIA ATM PIN GENERATE

स्टेप – 12 इसके बाद आपके एटीएम कार्ड के पिन Successfully बन जायेगे। अब आप इस एटीएम के द्वारा आसानी से किसी भी एटीएम के द्वारा आसानी से लेनदेन कर सकते है।

यह भी जरूर पढे :-

Internet Banking के द्वारा SBI ATM Card Activate करना सीखे ?

  • इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बिना एटीएम मशीन पर गए बिना ही नये एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे onlinesbi.com ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • अब आपको user id और password डालकर लॉग इन कर लेना है।
sbi internet banking atm pin generate online

लॉग इन करने के बाद आपको e-Services पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप e-Services पर क्लिक करेंगे आपको ATM Card Services देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।

  • आगे आपको ATM Pin Generation क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Using One Time Password ( OTP ) या फिर Using Profile Password पर क्लिक कर देना।
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको OTP को डाल देना है और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने आपके Account Number आ जाएगा आपको अकाउंट को सिलेक्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
  • आगे अब आपको अपने एटीएम कार्ड के नंबर देखने को मिल जाएंगे। आपको एटीएम को सिलेक्ट करने के बाद Submit कर देना है।
  • अब आप अपने एटीएम को जो पिन रखना चाहते है। पहले के 2 अंक डाल देना है। Submit करना है।
  • एटीएम कार्ड के 2 अंक आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर भेज दिया जाएगा। अब आपने जो पहले एटीएम पिन के 2 अंक भर वो और 2 अंक आपके मोबाईल नंबर पर आए है। सभी 4 अंक को भरने के बाद आपको Submit कर देना है।
  • अब आपके एटीएम कार्ड के पिन बन जाएंगे। इस तरह से आप घर बैठे ही बिना एटीएम मशीन पर गए बिना ही Online ATM Pin Generate कर सकते है।

Sbi Atm Card Pin Generation से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )

SBI एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए कौनसे नंबर पर मैसेज भेजे ?

एसमएस के द्वारा SBI ATM Card के पिन बनाने के लिए आपको 567676 पर PIN XXXX YYYY लिखकर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से मैसेज भेजना होता है।
नोट – XXXX का मतलब के एटीएम कार्ड के Last के 4 अंक से है।
YYYY का मतलब बैंक अकाउंट के Last के 4 अंक से है।

एटीएम कार्ड के पिन कितने नंबर के होते है ?

किसी भी बैंक के ATM Card के PIN हमेशा 4 अंक के होते है।

ATM Card के PIN Online कैसे बनाते है ?

एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड के पिन ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रक्रिया आपको विस्तार से पोस्ट मे बता दी गई है। आप पढ़ सकते है। SBI ATM Pin Online Internet Banking के द्वारा घर बैठे ही बिना एटीएम मशीन के द्वारा ही बनाया जा सकता है।

एटीएम कार्ड कितने दिन मे बनकर आ जाता है ?

अगर हम भारतीय स्टेट बैंक की बात करे तो SBI ATM Card लगभग 7 से 10 दिन के अंदर बनकर डाक के द्वारा घर तक भेज दिया जाता है।

मोबाईल से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये ?

मोबाईल फोन से एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको onlinesbi.com की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर। e-Services पर क्लिक करने के बाद ATM Pin Generation पर क्लिक करके आसानी से ऑनलाइन मोबाईल फोन के द्वारा एटीएम पिन बनाया जा सकता है।

अगर आपको Sbi Atm Card Pin Generation की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। एटीएम पिन कार्ड कैसे बनाए से लेकर आपको किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे,

Share Now

2 thoughts on “SBI एटीएम कार्ड PIN कैसे बनाये | SBI ATM Card Pin Generation”

Leave a Comment