SBI Debit Card Tracking – आपने भी ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके के द्वारा नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपका एटीएम कार्ड 1 महीने से अधिक का समय हो जाने के बाद भी आपके एड्रैस पर नहीं आया है। आपके दिमाग मे तरह-तरह के सवाल चल रहे है हमारा एटीएम कार्ड कहाँ तक पहुँचा है, एटीएम कार्ड कितने दिन मे घर पर आ जाएगा। इन सभी सवालों का जवाब आज के इस आर्टिकल मे आपको मिलने वाला है। SBI ATM Card Tracking कैसे करे के बारे मे आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

How To Track ATM Card Online – एटीएम कार्ड ट्रैक कैसे करते है
ऑनलाइन या बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद बैंक के द्वारा कुछ ही दिनों मे एटीएम कार्ड आपके एड्रैस पर सेंड कर दिया जाता है। अगर आप अभी मोबाईल फोन से ऑनलाइन ATM Card Status चेक करना चाहते है तो आगे हम आपको एटीएम कार्ड ट्रैक करने के तीन आसान से तरीके बताने जा रहे है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा अपने एटीएम / डेबिट कार्ड को ट्रैक कर सकते है।
Track SBI Debit Card Dispatch Details – स्पीड पोस्ट नंबर से एटीएम कार्ड ट्रैक कैसे करे ?
स्पीड पोस्ट नंबर के द्वारा एटीएम कार्ड ट्रैक / स्टेट्स चेक करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा। ताकि आप भी आसानी से अपने एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सके।
- जैसे ही आपका एटीएम कार्ड Dispatched हो जाएगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर इंडिया पोस्ट के द्वारा एक मैसेज सेंड कर दिया जाएगा। जिसमे आपको आपके एटीएम कार्ड के लास्ट के 4 अंक और Speed Post Number देखने को मिल जाएगा। आप इस स्पीड पोस्ट नंबर के द्वारा अपने ATM Card को Track कर सकते है।

- अब आपको अपने मोबाईल फोन मे www.indiapost.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Track N Trace के नीचे Consignment के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अपने Speed Post Number को भरे और नीचे दिख रहे Security Captcha Number को भरने के Track Now के बटन पर क्लिक करे।

- स्पीड पोस्ट नंबर को भरने के बाद आप Track Now के बटन पर जैसे ही क्लाइक करेंगे। आपके सामने एटीएम कार्ड स्टेटस डिटेल्स आ जाएगी नीचे स्क्रीनशॉट मे देखे।

इसमे आपको Booked At, Booked On, Destination Code और Article Type के साथ ही Delivery Location व Item Delivery Confirmed की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।
YONO Lite SBI App से SBI ATM Tracking कैसे करते है ?
योनो एसबीआई ऐप्प के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड ट्रैकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे YONO Lite SBI एप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल करने के बाद ओपन कर लेना है।
अब आपको अपना Username और Password को डालने के बाद Login कर लेना है। इसके बाद आपको Manage Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको Debit Card Issuance Tracking के ऊपर क्लिक करना होगा।

अपने Account Name और Account Number के बाद Year और Month को सिलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक करे।

आपके सामने अब Debit Card Issuance Tracking Details जैसे Card Request Date, Card Products, Card Request Status और Reference Number व Last 4 Digit Of Card Number के नीचे Dispatch Details देखने को मिलेगी।

इस तरह से आप योनो लाइट एसबीआई ऐप्प के द्वारा अपने एटीएम / डेबिट कार्ड को आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है।
Internet Banking के द्वारा ATM Card Tracking कैसे करे
इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड ट्रैकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे www.onlinesbi.com साइट को ओपन करने के बाद Personal Banking के नीचे Login के बटन पर क्लिक करने के बाद अपना Username व Password और केप्चा कोड को भरने के बाद लॉगिन कर लेना है।
इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद e-Services पर क्लिक करने के बाद ATM Card Services को सिलेक्ट करने के बाद Request/Track Debit Card को सिलेक्ट करे।

आपके सामने अब 2 ऑप्शन आएंगे। पहला Apply और दूसरा Track Debit Card मे से आपको एटीएम कार्ड ट्रैक करने के लिए Track Debit Card को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद अपने Bank Account को सिलेक्ट करने के बाद आपने जिस Month और Year को सिलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके सामने एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस आ जाएगा। इस तरह से आप आसानी से किसी भी एक तरीके के द्वारा एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस को चेक कर सकते है।
SBI ATM Card Tracking से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )
जी आप एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के बाद इंडिया पोस्ट की साइट पर जाने के बाद स्पीड पोस्ट नंबर के द्वारा व योनो लाइट एसबीआई ऐप्प के द्वारा अपने एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सकते है।
एसबीआई एटीएम कार्ड स्टेटस ट्रैकिंग करने का हेल्पलाइन नंबर 1800 425 3800 है। इस हेल्प लाइन नंबर पर आप कॉल करके अपने बैंक अकाउंट की जानकारी प्रदन करने के बाद एटीएम कार्ड स्टेटस पता कर सकते है।
अकाउंट नंबर के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन कर लेना है। इसके बाद e-Services को सिलेक्ट करने के बाद एटीएम कार्ड सर्विसेज़ को सिलेक्ट करने के बाद Request/Track Debit Card को सिलेक्ट करे और अपने अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे और एटीएम कार्ड अप्लाई करने का महिना और वर्ष को सिलेक्ट करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस पता कर सकते है।
अगर दोस्तों आपके SBI ATM Card Tracking को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को सोशल-मीडिया के द्वारा अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके।
Binod Kumar Ram banapura sadiha
SBI ATM card
Mera card