How To Change ATM Pin – एक बार नए एटीएम कार्ड के पिन जनरेट या एटीएम कार्ड को एक्टीवेट करने के बाद एटीएम कार्ड के पिन चेंज करना बहुत आसान काम है। अगर आप भी किसी कारणवश अपने एटीएम कार्ड के पिन को चेंज करना चाहते तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको एसबीआई एटीएम कार्ड के पिन चेंज करने के 3 आसान से तरीके बताने वाले है। आप भी SBI ATM Pin Change करने की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
SBI ATM Pin Change Online Kare
आप अपने एटीएम कार्ड के पिन को बदलना चाहते है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप खुद से एटीएम मशीन की मदद से या ऑनलाइन मात्र कुछ ही मिनटों मे अपने एटीएम कार्ड के पिन चेंज कर सकते है। आगे हम आपको एटीएम पिन चेंज करने के तरीके बताने जा रहे है –
- ATM मशीन से ATM PIN Change करना
- Netbanking के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन चेंज करना
- SMS सेंड करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पिन बदलना।
अब आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करते हुए की एटीएम मशीन की मदद से एक नया पिन बना सकते है।
Step-1. अपने नजदीकी एटीएम पर जाए
सबसे पहले आपको अपने नजदीक के एसबीआई एटीएम मशीन पर जाना है। इसके बाद अपने जिस एटीएम कार्ड के पिन चेंज करना है। उस एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन मे लगाए (ATM Card Insert) करे।
Step-2. BANKING का चयन करे
आपके सामने एटीएम की स्क्रीन पर अब बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे। आपको यहाँ पर BANKING के सामने के बटन पर क्लिक करके बैंकिंग को सिलेक्ट कर लेना है।
Step-3. अपनी Language को Select करे
अब एटीएम स्क्रीन पर भाषा (Language) मे English और Hindi देखने को मिल जाएगी। आपको अपनी पसंद की किसी एक भाषा को सिलेक्ट करना है।
Step-4. Enter Any Number 10 And 99
एटीएम मशीन मे आपको 10 से 99 के अंकों मे कोई भी नंबर को टाइप करने के बाद आगे बढ़ जाना है।
Step-5. PIN को Type करे
यहाँ पर आपको Please enter your PIN मे अपने एटीएम कार्ड के अभी जो पिन है उनको टाइप करना है।
Step-6. PIN CHANGE को ऑप्शन को सिलेक्ट करे
Select Your Transaction मे आपको PIN CHANGE के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
Step-7. New PIN को टाइप करे
आप अपने एटीएम कार्ड के जो नए पिन बनाना चाहते है वो 4 अंकों के एटीएम पिन को आपको टाइप करना है।
Step-8. re-enter Your New PIN
आपके सामने अब Please re-enter your new PIN आएग। आपको एक बार फिर से उसी एटीएम पिन को टाइप करना होगा।
Step-9. PIN Change Successfully हो जाएगा।
जैसे ही आपके एटीएम कार्ड का पिन चेंज हो जाएगा। आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर Your PIN has been Changed Successfully का मैसेज Show हो जाएगा।
इस तरह से आप एटीएम मशीन की मदद से अपने एटीएम कार्ड के पिन आसानी से चेंज करके अपने एटीएम कार्ड के नए पिन बना सकते है।
How To Change SBI ATM PIN Through Netbanking
बिना एटीएम मशीन पर गए बगैर ही आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने एटीएम कार्ड के पिन बदलना चाहते है तो इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम के पिन चेंज आप इस तरह से कर सकते है –
- सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल साइट www.onlinesbi.sbi को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद PERSONAL BANKING के नीचे ही LOGIN के बटन पर क्लिक करके CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक करे और अपना Username और Password व Image Captcha को डालने के बाद Login कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको e-Services पर क्लिक करने के बाद ATM Card Services को सिलेक्ट करना है।
- अब आपको ATM Pin Generation के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- आपके सामने Please Choose Your Option to validate मे दो ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। Using One Time Password (OTP) और Using Profile Password दोनों मे से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
- आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक One Time Password आयेगा। आपको OTP को भरने के बाद Submit करे।
- आपके एसबीआई बैंक मे जीतने भी बैंक अकाउंट है। आपके सामने आ जाएंगे आप जिस एटीएम कार्ड का पिन चेंज करना चाहते है। उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करने के बाद Continue करे।
- ATM Card Number को सिलेक्ट करने के बाद के बाद Submit पर क्लिक करना है।
- आपके सामने Enter First Two Digits Of Your Desired Pin मे अपने एटीएम कार्ड के 4 अंकों के पिन मे से अपनी मर्जी से 2 अंकों के पिन को टाइप करने के बाद Submit करना है।
- इसके बाद आपको अब आपने 2 अंकों अपनी मर्जी से भरे है वो टाइप करे और 2 अंकों को आपने फोन नंबर पर एसएमएस के द्वारा सेंड किया जाएगा। एसएमएस मे देखकर आपको 2 अंकों के पिन और टाइप कर देना है और Submit करना है।
- अब आपके सामने New ATM Pin Number has been updated successfully का मैसेज आ जाएगा और आपके एटीएम कार्ड के पिन चेंज हो जाएगा।
अगला और आखिरी एटीएम पिन चेंज करने का एसएमएस के द्वारा एटीएम पिन चेंज कैसे करे का तरीका देख लेते है।
How To Change SBI ATM PIN Through SMS
पहला और सबसे आसान तरीका एटीएम मशीन की मदद से एसबीआई एटीएम कार्ड के पिन चेंज करना है। ATM Machine के द्वारा एटीएम के पिन बदलने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप को फॉलो करना है –
Step-1. अपने रजिस्टर्ड नंबर से 567676 नंबर पर SMS सेंड करे
एटीएम कार्ड के पिन चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसएमएस सेंड करना होगा। एसएमएस आपको नीचे बताए अनुसार Type करके Send करना है।
PIN<Last 4 digits of ATM Cards><Last 4 digits of Account Number
इस टाइप एसएमएस को आपको अपने Bank Account मे Registered Mobile Number से 567676 नंबर पर Send कर दे।
एसएमएस को सेंड करने के कुछ सेकंड के बाद आपको उसी फोन नंबर पर वापिस एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमे आपको एक 4 अंकों का ONE TIME PIN मिलेगा। जिसकी मदद से आप 24 घंटे मे नया एटीएम पिन बना सकते है। मैसेज आपको नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार प्राप्त होगा।
आप प्राप्त इस ONE TIME PIN की मदद से अपने नजदीकी क्षेत्र के एटीएम मशीन पर जाने के बाद नया एटीएम कार्ड के पिन बना सकते है।
SBI ATM Pin Change से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे बदलते है ?
एटीएम कार्ड का पिन चेंज कैसे करे के 3 आसान से तरीके हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा अपने एसबीआई एटीएम कार्ड के पिन चेंज कर सकते है।
बिना एटीएम मे जाए एटीएम कार्ड के पिन कैसे बदले ?
बिना एटीएम पर जाए बगैर ही आप Netbanking के द्वारा अपने एटीएम कार्ड के पिन फोन से घर बैठे ही बदल सकते है।
ऑनलाइन एटीएम के पिन कैसे बदले ?
एटीएम के पिन नेटबैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन मोबाईल फोन के द्वारा चेंज किया जा सकता है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी How To Change ATM Pin को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम एटीएम कार्ड पिन चेंज करने को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आप हमारी इस जानकारी को अपने सोशल-मीडिया ग्रुप मे शेयर करके जानकारी को और अधिक लोगों तक शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है।